{"_id":"6811ad2aac47f2a5f40c696c","slug":"meta-ai-what-is-new-in-this-app-why-is-it-different-from-others-know-the-six-top-features-2025-04-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meta AI: क्या है इस एप में नया, क्यों है यह अन्य से अलग, जानें मेटा के नए एप के छह टॉप फीचर","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Meta AI: क्या है इस एप में नया, क्यों है यह अन्य से अलग, जानें मेटा के नए एप के छह टॉप फीचर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 30 Apr 2025 10:32 AM IST
विज्ञापन
सार
Meta AI App: इस एप में एक "डिस्कवरी" फीड शामिल है, जहां उपयोगकर्ता देख सकते हैं कि अन्य लोग AI का किस प्रकार इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें एक वॉइस मोड भी है, जिससे उपयोगकर्ता AI के साथ बातचीत करने के लिए बोल सकते हैं। आइए जानते हैं कि मेटा के इस नए एप में क्या खास है?

Meta AI What is new in this app
- फोटो : meta

Trending Videos
विस्तार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तेजी से विकसित होते क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए Meta ने Meta AI नामक एक विशेष एप्लिकेशन लॉन्च किया है। यह एप्लिकेशन OpenAI के ChatGPT के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा करता है। नया Meta AI एप्लिकेशन कंपनी के Llama 4 AI सिस्टम पर आधारित है। इस एप में एक "डिस्कवरी" फीड शामिल है, जहां उपयोगकर्ता देख सकते हैं कि अन्य लोग AI का किस प्रकार इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें एक वॉइस मोड भी है, जिससे उपयोगकर्ता AI के साथ बातचीत करने के लिए बोल सकते हैं। आइए जानते हैं कि मेटा के इस नए एप में क्या खास है?
विज्ञापन
Trending Videos
1. Llama 4 पर आधारित एडवांस AI
Meta AI एप, Meta के खुद के विकसित किए गए Llama 4 मॉडल पर आधारित है। यह एक शक्तिशाली जनरेटिव AI मॉडल है, जो टेक्स्ट जनरेशन, सवाल-जवाब, क्रिएटिव राइटिंग और कोडिंग जैसी क्षमताओं से लैस है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2. Discover फीड
यह एप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से अलग एक "Discover" फीड उपलब्ध कराता है। इसमें यूजर देख सकते हैं कि अन्य लोग AI का कैसे उपयोग कर रहे हैं। यह फीचर Facebook की पुरानी न्यूज फीड जैसा अनुभव देता है, लेकिन केवल AI से संबंधित सामग्री के लिए। इससे यूजर्स को नई आइडियाज और प्रयोगों की प्रेरणा मिलती है।
3. वॉयस मोड
इस फीचर के जरिए यूजर AI से बोलकर बातचीत कर सकते हैं। इससे चैट इंटरफेस और ज्यादा नेचुरल और यूजर-फ्रेंडली बन जाता है। खासतौर पर मोबाइल यूजर्स के लिए यह फीचर बेहद उपयोगी साबित होगा।
4. Facebook और Instagram लिंकिंग
यूजर अपने Facebook और Instagram अकाउंट को इस AI एप से लिंक कर सकते हैं। इससे एप यूजर की सोशल मीडिया एक्टिविटी को समझकर ज्यादा पर्सनलाइज और कस्टमाइज सुझाव दे सकता है। जैसे आपकी रुचियों, पसंदीदा विषयों या पोस्ट के आधार पर जवाब तैयार कर सकता है।
5. फ्री और ओपन-सोर्स
Meta का AI मॉडल, OpenAI की तरह बंद नहीं बल्कि ओपन-सोर्स है। इसका मतलब है कि डेवलपर्स, स्टार्टअप्स और रिसर्चर्स इसे फ्री में एक्सेस करके अपने उपयोग में ला सकते हैं। इससे इनोवेशन और AI के विकास में तेजी आएगी।
6. यूजर इंटरफेस और सोशल अनुभव
यह एप सोशल मीडिया के कंटेंट से प्रभावित है, जिससे इसका उपयोग करना यूजर्स को आसान और आकर्षक लगता है। यूजर अपने अनुभव दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं, जिससे एक कम्युनिटी-ड्रिवन प्लेटफॉर्म बनता है।