{"_id":"6814431dc31ba0e82f07a7b1","slug":"microsoft-skype-to-shutdown-farewell-on-may-5-know-why-is-it-shutting-down-2025-05-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Skype Shutdown: बंद हो रहा है माइक्रोसॉफ्ट का स्काइप, इस दिन से नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Skype Shutdown: बंद हो रहा है माइक्रोसॉफ्ट का स्काइप, इस दिन से नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 02 May 2025 10:06 AM IST
विज्ञापन
सार
भले ही Skype एक सीधी-सादी और लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग सेवा रही हो, लेकिन अब माइक्रोसॉफ्ट Teams पर फोकस कर रहा है। यह स्पष्ट है कि Teams को ही Skype का उत्तराधिकारी बनाया जा रहा है। तो कहा जा सकता है “Microsoft Teams अब नया Skype है।”

Skype shutdown
- फोटो : microsoft

Trending Videos
विस्तार
अपने दौर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए मशहूर Skype अब बंद होने जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ महीने पहले ही एलान कर दिया था कि वह अपनी लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग सेवा Skype को बंद करने जा रहा है। अब जब मई का महीना आ चुका है, तो यह Skype को अलविदा कहने का समय है। 2003 में लॉन्च किया गया Skype कभी वीडियो कॉलिंग की दुनिया का बेताज बादशाह था, लेकिन समय के साथ वह प्रतिस्पर्धा में पिछड़ता चला गया। माइक्रोसॉफ्ट अब अपने फोकस को Microsoft Teams पर केंद्रित कर रहा है और Skype को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला ले चुका है। आइए पांच प्वाइंट्स में Skype के बंद होने की पूरी कहानी जानते हैं...
विज्ञापन
Trending Videos
1. Microsoft क्यों बंद कर रहा है Skype? Teams है इसकी वजह
माइक्रोसॉफ्ट Skype को मई 2025 में बंद कर रहा है ताकि वह अपनी सभी कम्युनिकेशन सेवाओं को Microsoft Teams पर केंद्रित कर सके। कंपनी ने कहा है कि वह अपनी मुफ्त उपभोक्ता संचार सेवाओं को एकीकृत करना चाहती है ताकि यूजर्स की बदलती जरूरतों के अनुसार बेहतर सेवा दी जा सके। Teams को अब एक आधुनिक कम्युनिकेशन और कोलेबरेशन प्लेटफॉर्म के रूप में पेश किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2. Skype यूज़र्स को Teams पर शिफ्ट किया जाएगा
Skype 5 मई 2025 तक काम करता रहेगा ताकि यूजर्स को Teams पर शिफ्ट होने का समय मिल सके। माइक्रोसॉफ्ट ने इस संक्रमण को आसान बनाने के लिए मदद और संसाधन देने का वादा किया है। यह एक सुचारु माइग्रेशन प्रक्रिया होगी, जिसमें यूजर अपनी पुरानी जानकारी Teams में देख सकेंगे।
3. Skype के पेड यूजर्स का क्या होगा?
माइक्रोसॉफ्ट ने Skype के नए पेड सब्सक्रिप्शन को बंद कर दिया है, हालांकि मौजूदा पेड यूजर्स अपनी सेवाएं तब तक इस्तेमाल कर सकेंगे जब तक उनका अगला रिन्युअल साइकिल पूरा नहीं हो जाता। यूजर्स की बची हुई Skype Credit भी Teams या वेब पोर्टल के माध्यम से उपयोग की जा सकेगी, लेकिन बाद में पूरी तरह से सेवा समाप्त हो जाएगी।
4. Teams पर माइग्रेट कैसे करें?
Skype से Microsoft Teams में जाना काफी आसान होगा। यूज़र अपने Skype लॉगिन से Teams में लॉग इन कर सकेंगे। उनके सारे कॉन्टैक्ट्स, मैसेज और बातचीत Teams पर ऑटोमैटिकली ट्रांसफर हो जाएगी। Teams में Skype जैसे सभी फीचर हैं, साथ ही इसमें कैलेंडर इंटीग्रेशन और समुदाय आधारित टूल्स जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी।
5. अब Teams ही नया Skype है
भले ही Skype एक सीधी-सादी और लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग सेवा रही हो, लेकिन अब माइक्रोसॉफ्ट Teams पर फोकस कर रहा है। यह स्पष्ट है कि Teams को ही Skype का उत्तराधिकारी बनाया जा रहा है। तो कहा जा सकता है “Microsoft Teams अब नया Skype है।”