सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   Pakistani hackers group using these three apps to target Android users in India

अलर्ट: भारतीय यूजर्स को टारगेट कर रहे पाकिस्तानी हैकर्स, इन एप्स की आड़ में हो रही घुसपैठ की कोशिश

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Wed, 20 Sep 2023 09:41 AM IST
विज्ञापन
सार

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पाकिस्तानी हैकर ग्रुप 'Transparent Tribe' आजकल काफी एक्टिव है और भारतीय यूजर्स को निशाना बनाने के फिराक में है। यह ग्रुप यूट्यूब जैसे एप्स की कॉपी एप के जरिए यूजर्स के फोन में घुसने की कोशिश कर रहा है। 

Pakistani hackers group using these three apps to target Android users in India
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay
loader

विस्तार
Follow Us

यदि आप भी एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पाकिस्तानी हैकर ग्रुप 'Transparent Tribe' आजकल काफी एक्टिव है और भारतीय यूजर्स को निशाना बनाने के फिराक में है। यह ग्रुप यूट्यूब जैसे एप्स की कॉपी एप के जरिए यूजर्स के फोन में घुसने की कोशिश कर रहा है। 

Trending Videos

रिपोर्ट के मुताबिक यह ग्रुप YouTube की आड़ में CapraRAT मोबाइल रिमोट एक्सेस ट्रोजन (RAT) फैला रहा है। साइबर सिक्योरिटी कंपनी SentinelOne के मुताबिक CapraRAT का इस्तेमाल फोन के सर्विलांस के लिए होता है। अभी तक इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल कश्मीर से जुड़े मामलों की जानकारी रखने वाले और पाकिस्तान से संबंधित मामलों पर काम करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के खिलाफ निगरानी के लिए किया गया है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

ट्रेंड माइक्रो के मुताबिक CapraRAT, AndroRAT के सोर्स कोड पर आधारित है। यह हैकर ग्रुप मिलिट्री और भारत और पाकिस्तान दोनों में सैन्य और राजनयिक कर्मियों को टारगेट करने के लिए जाना जाता है। CapraRAT एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से किसी भी एंड्रॉयड फोन का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में लिया जा सकता है। CapraRAT एक एंड्रॉयड फ्रेमवर्क है जो कि RAT फीचर को छिपा देता है। इसका मतलब यह है कि इस ट्रोजन के साथ कोई एप आपके फोन में है तो आपको पता ही नहीं चलेगा।
 

हैकर्स ट्रोजन एप को यूट्यूब और अन्य वेबसाइट के जरिए फेक एप के लोगों के फोन में इंस्टॉल करवा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रोजन वाले YouTube एप का असली नाम Piya Sharma.he है। मतलब डिस्प्ले नेम कुछ और है और असली नाम कुछ और है।
 

इन एप्स में है यह ट्रोजन

  • com.Base.media.service
  • com.moves.media.tubes
  • com.videos.watchs.share

क्या-क्या कर सकता है यह ट्रोजन

  • माइक्रोफोन, फ्रंट और रियर कैमरा का एक्सेस
  • SMS और मल्टीमीडिया मैसेज कंटेंट, कॉल लॉग
  • SMS भेजना और मैसेज ब्लॉक करना
  • फोन कॉल करना
  • स्क्रीन कैप्चर करना
  • GPS और Network को ओवरराइट करना
  • फोन सिस्टम के फाइल को मोडिफाई करना
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed