Grok Chatbot: अब Telegram पर एलन मस्क का ग्रोक एआई, 300 मिलियन डॉलर में हुआ करार
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 29 May 2025 03:47 PM IST
विज्ञापन
सार
पावेल ड्यूरोव ने यह भी कहा कि xAI केवल वही डेटा एक्सेस करेगा जो यूजर खुद Grok के साथ इंटरैक्शन के दौरान शेयर करते हैं। इसका मतलब यह है कि टेलीग्राम के सामान्य मैसेज या डेटा तक Grok की पहुंच नहीं होगी। हालांकि मस्क ने ड्यूरोव की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी कोई आधिकारिक डील साइन नहीं हुई है। इसके जवाब में ड्यूरोव ने स्पष्ट किया कि "दोनों पक्षों में सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है, लेकिन औपचारिक प्रक्रियाएं बाकी हैं।"

xAI Grok AI
- फोटो : अमर उजाला