{"_id":"684c7d657d5e028259030896","slug":"trai-dnd-app-spam-calls-solution-2025-06-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Spam Calls: अब नहीं आएंगी स्पैम कॉल्स! TRAI का DND एप देगा मोबाइल यूजर्स को राहत","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Spam Calls: अब नहीं आएंगी स्पैम कॉल्स! TRAI का DND एप देगा मोबाइल यूजर्स को राहत
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sat, 14 Jun 2025 07:05 AM IST
विज्ञापन
सार
TRAI DND App: स्पैम कॉल्स और प्रमोशनल मैसेज से परेशान यूजर्स के लिए TRAI ने DND एप लॉन्च किया है। यह एप यूजर्स को टेलीमार्केटिंग से निजात दिलाने और संचार पर नियंत्रण देने का बेहतरीन तरीका साबित हो सकता है।
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने मोबाइल यूजर्स को अनचाही कॉल्स और मैसेज से राहत देने के लिए DND एप लॉन्च किया है। यह एप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में उपलब्ध है और यूजर की गोपनीयता को प्राथमिकता देता है।
ये हैं DND एप के खास फीचर्स
1. स्पैम कॉल्स और मैसेज की तुरंत रिपोर्टिंग
यदि कोई अवांछित कॉल या मैसेज आता है, तो एप में “Report Spam” विकल्प से तुरंत शिकायत की जा सकती है।
2. मनचाही कैटेगरी की कॉल्स की अनुमति
यूजर्स केवल उन्हीं प्रमोशनल कॉल्स की अनुमति दे सकते हैं जो उन्हें स्वीकार्य हों, जैसे बैंकिंग, हेल्थ या एजुकेशन।
यह भी पढ़ें: 2027 में पहली बार पूरी तरह डिजिटल होगी जनगणना, मोबाइल एप से जुटाए जाएंगे आंकड़े
3. पूरी तरह से DND रजिस्ट्रेशन
यूजर चाहें तो सभी तरह की टेलीमार्केटिंग से पूरी तरह दूरी बना सकते हैं।
4. शिकायत की स्थिति पर नजर
"Complaint Status" सेक्शन के जरिए यूजर्स अपनी शिकायत की प्रगति देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: डाउन हो जाए चैटजीपीटी तो इन AI प्लेटफॉर्म का लें सकते हैं सहारा, नहीं रुकेगा कोई भी काम
कैसे करें एप का इस्तेमाल?
सबसे पहले Google Play Store या App Store से “TRAI DND” सर्च कर एप डाउनलोड करें। एप ओपन करने पर OTP वेरिफिकेशन के जरिए नंबर रजिस्टर करें। इसके बाद यूजर अपनी कॉल प्रेफरेंस सेट कर सकते हैं। किसी स्पैम कॉल पर फौरन “Report Spam” बटन से शिकायत दर्ज की जा सकती है।
TRAI DND एप में कोई विज्ञापन नहीं होता और यह पूरी तरह सुरक्षित है। यह टेलीकॉम कंपनियों से सीधे जुड़ा होता है, जिससे शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई संभव होती है।

Trending Videos
ये हैं DND एप के खास फीचर्स
1. स्पैम कॉल्स और मैसेज की तुरंत रिपोर्टिंग
यदि कोई अवांछित कॉल या मैसेज आता है, तो एप में “Report Spam” विकल्प से तुरंत शिकायत की जा सकती है।
2. मनचाही कैटेगरी की कॉल्स की अनुमति
यूजर्स केवल उन्हीं प्रमोशनल कॉल्स की अनुमति दे सकते हैं जो उन्हें स्वीकार्य हों, जैसे बैंकिंग, हेल्थ या एजुकेशन।
यह भी पढ़ें: 2027 में पहली बार पूरी तरह डिजिटल होगी जनगणना, मोबाइल एप से जुटाए जाएंगे आंकड़े
विज्ञापन
विज्ञापन
3. पूरी तरह से DND रजिस्ट्रेशन
यूजर चाहें तो सभी तरह की टेलीमार्केटिंग से पूरी तरह दूरी बना सकते हैं।
4. शिकायत की स्थिति पर नजर
"Complaint Status" सेक्शन के जरिए यूजर्स अपनी शिकायत की प्रगति देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: डाउन हो जाए चैटजीपीटी तो इन AI प्लेटफॉर्म का लें सकते हैं सहारा, नहीं रुकेगा कोई भी काम
कैसे करें एप का इस्तेमाल?
सबसे पहले Google Play Store या App Store से “TRAI DND” सर्च कर एप डाउनलोड करें। एप ओपन करने पर OTP वेरिफिकेशन के जरिए नंबर रजिस्टर करें। इसके बाद यूजर अपनी कॉल प्रेफरेंस सेट कर सकते हैं। किसी स्पैम कॉल पर फौरन “Report Spam” बटन से शिकायत दर्ज की जा सकती है।
TRAI DND एप में कोई विज्ञापन नहीं होता और यह पूरी तरह सुरक्षित है। यह टेलीकॉम कंपनियों से सीधे जुड़ा होता है, जिससे शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई संभव होती है।