झटका: WhatsApp चैट में विज्ञापन दिखेंगे या नहीं, कंपनी ने दिया यह जवाब
अपडेट व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने इस मीडिया रिपोर्ट को खारीज कर दिया है। विल कैथकार्ट ने कहा कि यह रिपोर्ट झूठी है और हम ऐसा नहीं कर रहे हैं। विल ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है।


विस्तार
WhatsApp आज दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टैंट मैसेजिंग एप है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इसे करोड़ों रुपये में खरीदा था और यह अभी तक फ्री प्लेटफॉर्म है लेकिन अब जकरबर्ग इसे शुल्क आधारित एप बनाने की तैयारी कर रहे हैं। खबर है कि WhatsApp को अब पेड किया जा रहा है। जल्द ही WhatsApp चैट के बीच में आपको विज्ञापन देखने को मिल सकते हैं।
अपडेट व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने इस मीडिया रिपोर्ट को खारीज कर दिया है। विल कैथकार्ट ने कहा कि यह रिपोर्ट झूठी है और हम ऐसा नहीं कर रहे हैं। विल ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है।
This @FT story is false. We aren't doing this.
— Will Cathcart (@wcathcart) September 15, 2023
Also it looks like you misspelled Brian's name... https://t.co/Z47z9FC5yu