सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   WhatsApp Considers Showing Ads Alongside List of Conversations in Chat Screen

झटका: WhatsApp चैट में विज्ञापन दिखेंगे या नहीं, कंपनी ने दिया यह जवाब

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Fri, 15 Sep 2023 11:55 AM IST
विज्ञापन
सार

अपडेट व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने इस मीडिया रिपोर्ट को खारीज कर दिया है। विल कैथकार्ट ने कहा कि यह रिपोर्ट झूठी है और हम ऐसा नहीं कर रहे हैं। विल ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है।

WhatsApp Considers Showing Ads Alongside List of Conversations in Chat Screen
WhatsApp - फोटो : सोशल मीडिया
loader

विस्तार
Follow Us

WhatsApp आज दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टैंट मैसेजिंग एप है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इसे करोड़ों रुपये में खरीदा था और यह अभी तक फ्री प्लेटफॉर्म है लेकिन अब जकरबर्ग इसे शुल्क आधारित एप बनाने की तैयारी कर रहे हैं। खबर है कि WhatsApp को अब पेड किया जा रहा है। जल्द ही WhatsApp चैट के बीच में आपको विज्ञापन देखने को मिल सकते हैं।

Trending Videos


अपडेट व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने इस मीडिया रिपोर्ट को खारीज कर दिया है। विल कैथकार्ट ने कहा कि यह रिपोर्ट झूठी है और हम ऐसा नहीं कर रहे हैं। विल ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

मामले से परिचित तीन लोगों का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटा की टीमें इस बात पर चर्चा कर रही हैं कि व्हाट्सएप चैट स्क्रीन पर कॉन्टेक्ट के साथ बातचीत की सूची में विज्ञापन दिखाए जाएं या नहीं, लेकिन अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

Meta की टीम इस बात को लेकर भी विचार कर रही है कि एड फ्री वर्जन के लिए सब्सक्रिप्शन शुल्क लगाया जाए या नहीं। यदि ऐसा होता है कि विज्ञापन फ्री व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे। रॉयटर्स की इस रिपोर्ट पर मेटा ने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है। इससे पहले जून में मेटा ने कहा था कि वह व्हाट्सएप और मैसेंजर एप में चैटजीपीटी-जैसे चैटबॉट को शामिल करने जा रहा है।

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही बिजनेस एप को लेकर खबर आई थी कि मेटा WhatsApp को मुनाफा वाला प्रोडक्ट बनाने की तैयारी में है। रिपोर्ट में कहा गया था कि WhatsApp भारत और ब्राजील में अपनी सर्विस को शुल्क आधारित करने की प्लानिंग कर रही है। शुल्क आधारित चैटिंग सर्विस केवल WhatsApp बिजनेस अकाउंट के लिए होगी यानी WhatsApp बिजनेस एप से चैटिंग करने पर ही पैसे देने होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed