{"_id":"64eec1b3984be8b91803e817","slug":"whatsapp-is-working-on-hiding-your-ip-address-in-calls-2023-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Online Privacy: अब कॉलिंग के दौरान आपके फोन का आईपी रहेगा सीक्रेट, हैकर्स नहीं कर सकेंगे ट्रैक","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Online Privacy: अब कॉलिंग के दौरान आपके फोन का आईपी रहेगा सीक्रेट, हैकर्स नहीं कर सकेंगे ट्रैक
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 30 Aug 2023 09:42 AM IST
विज्ञापन
सार
व्हाट्सएप में कॉलिंग के दौरान यूजर्स के आईपी एड्रेस की ट्रैकिंग नहीं होगी। व्हाट्सएप के फीचर के ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि नए फीचर की फिलहाल टेस्टिंग हो रही है।

WhatsApp web
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
ऑनलाइन प्राइवेसी आज के युग में एक बड़ी टेंशन है। सुपरफास्ट इंटरनेट की इस दुनिया में किसी की भी प्राइवेसी बची नहीं है। इस रोकने के लिए तमाम सोशल मीडिया और टेक कंपनियां अपने स्तर पर प्रयास कर रही हैं। अब व्हाट्सएप ने एक नए फीचर पर काम करना शुरू किया है जो कि प्राइवेसी फीचर है।
विज्ञापन
Trending Videos
व्हाट्सएप में कॉलिंग के दौरान यूजर्स के आईपी एड्रेस की ट्रैकिंग नहीं होगी। व्हाट्सएप के फीचर के ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि नए फीचर की फिलहाल टेस्टिंग हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नए फीचर को एंड्रॉयड के v2.23.18.15 वर्जन पर देखा जा सकता है। नए अपडेट के बाद यूजर्स वॉयस और वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने आईपी एड्रेस को छुपा सकेंगे। इसके लिए एक सेटिंग टॉगल भी मिलेगा।
आईपी एड्रेस को छिपाने के लिए व्हाट्सएप की सेटिंग में Settings > Privacy > Calls on WhatsApp में जाकर सेटिंग करनी होगी। इस नए फीचर से यूजर्स की प्राइवेसी पहले के मुकाबले बेहतर होगी। यह नया फीचर प्राइवेसी के लिए तो अच्छा है लेकिन कॉल की क्वालिटी जरूर खराब होगी।
आमतौर पर किसी भी फोन या वेब ब्राउजर का आईपी एड्रेस सार्वजनिक होता है। आप खुद गूगल से अपने आईपी एड्रेस को देख सकते हैं। नए अपडेट के बाद आपका आईपी एड्रेस सार्वजनिक नहीं होगा।