{"_id":"650ac1fa4f3a228af80e6a15","slug":"whatsapp-to-offer-card-payments-services-to-compete-with-phonepe-paytm-and-google-pay-2023-09-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"WhatsApp Pay: व्हाट्सएप में आया क्रेडिट कार्ड पेमेंट का भी सपोर्ट, गूगलपे, पेटीएम और फोनपे से होगा मुकाबला","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
WhatsApp Pay: व्हाट्सएप में आया क्रेडिट कार्ड पेमेंट का भी सपोर्ट, गूगलपे, पेटीएम और फोनपे से होगा मुकाबला
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 20 Sep 2023 03:28 PM IST
विज्ञापन
सार
व्हाट्सएप पेमेंट में यूपीआई का सपोर्ट पहले से ही है और नया अपडेट भी यूपीआई के साथ ही मिलेगा। नए अपडेट के बाद आप व्हाट्सएप यूपीआई पेमेंट के लिए सीधे क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे।

WhatsApp Pay
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने अपनी पेमेंट सर्विस को लेकर भारत में बड़ा एलान किया है। WhatsApp पे में अब क्रेडिट कार्ड पेमेंट का भी सपोर्ट मिलेगा। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप पे का मुकाबला फोनपे, गूगल पे और पेटीएम के साथ होगा। व्हाट्सएप के इस नए फीचर का फायदा भारत में करीब WhatsApp के 50 करोड़ यूजर्स को मिलेगा।
विज्ञापन
Trending Videos
व्हाट्सएप पेमेंट में यूपीआई का सपोर्ट पहले से ही है और नया अपडेट भी यूपीआई के साथ ही मिलेगा। नए अपडेट के बाद आप व्हाट्सएप यूपीआई पेमेंट के लिए सीधे क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। गूगलपे, फोनपे और पेटीएम में पहले से ही क्रेडिट और डेबिट कार्ड पेमेंट का सपोर्ट है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में करीब 30 करोड़ लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं और हर महीने करीब 180 बिलियन डॉलर का पेमेंट कर रहे हैं। व्हाट्सएप ने भारत में जियोमार्ट के साथ शॉपिंग की भी शुरुआत की है, हालांकि यह अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है। जियोमार्ट की सर्विसेज फिलहाल दिल्ली, चेन्नई जैसे मेट्रो शहरों तक ही सीमित है।
बता दें कि व्हाट्सएप ने हाल ही में चैनल फीचर लॉन्च किया है। इसमें डायरेक्टरी सर्च (Directory Search) भी है जिसमें चैनल को सर्च किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी व्हाट्सएप चैनल लॉन्च हो चुका है। चैनल के जरिए यूजर्स को अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर्स, बिजनेस या सेलिब्रिटी से सीधे जुड़ने का मौका मिलेगा।