{"_id":"64e6f4126f907714ac03d3b9","slug":"whatsapp-users-will-soon-be-able-to-create-groups-without-names-2023-08-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Update: अब इस मैसेजिंग एप में आया शानदार फीचर, बिना नाम के ही बना सकेंगे ग्रुप","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Update: अब इस मैसेजिंग एप में आया शानदार फीचर, बिना नाम के ही बना सकेंगे ग्रुप
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 24 Aug 2023 11:39 AM IST
विज्ञापन
सार
WhatsApp के यूजर्स अब बिना नाम के ही WhatsApp ग्रुप बना सकेंगे। मार्क जकरबर्ग ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में कहा है कि WhatsApp के यूजर्स बिना नाम तय किए ही कोई भी ग्रुप बना सकेंगे।

WhatsApp
- फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने WhatsApp को लेकर एक नए फीचर का एलान किया है। WhatsApp के यूजर्स अब बिना नाम के ही WhatsApp ग्रुप बना सकेंगे। मार्क जकरबर्ग ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में कहा है कि WhatsApp के यूजर्स बिना नाम तय किए ही कोई भी ग्रुप बना सकेंगे।
विज्ञापन
Trending Videos
नए अपडेट के बाद WhatsApp ग्रुप के नाम अपने आप तय होंगे यानी किसी ग्रुप का नाम उसके मेंबर के आधार पर व्हाट्सएप खुद ही तय कर लेगा। उदाहरण के तौर पर यदि किसी ग्रुप में ‘Matt’ और ‘Lupin’ नाम के दो मेंबर हैं और ग्रुप का नाम एडमिन ने तय नहीं किया है तो WhatsApp इस ग्रुप का नाम ऑटोमेटिक ‘Matt and Lupin’ रख देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
WhatsApp ने कहा है कि नया फीचर यूजर्स की प्राइवेसी के लिए है। नए अपडेट के बाद अलग-अलग मेंबर्स को ग्रुप का नाम अलग-अलग दिखेगा। इसके अलावा यदि आपको किसी ऐसे ग्रुप में एड किया जाता है जिसके सभी मेंबर के पास आपका नंबर सेव नहीं है तो सभी मेंबर को आपके फोन नंबर नहीं दिखेगा यानी ग्रुप मेंबर होने के बाद भी ग्रुप के सभी मेंबर आपका नंबर नहीं देख सकेंगे।
बता दें कि WhatsApp ने हाल ही में एचडी फोटो का फीचर जारी किया है जिसके बाद आप व्हाट्सएप पर एचडी फोटो भेज सकेंगे। इसके अलावा सेंट मीडिया कैप्शन को भी एडिट कर सकते हैं।