YouTube Shorts: हाल ही में आए हैं ये पांच कमाल के फीचर्स, क्रिएटर्स के लिए हैं वरदान
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 30 Apr 2025 05:40 PM IST
विज्ञापन
सार
पहले YouTube ने Veo लॉन्च किया था, जो यूजर्स को सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर ग्रीन-स्क्रीन बैकग्राउंड जोड़ने की सुविधा देता था। अब इसका नया वर्जन Veo 2 पेश किया गया है, जिससे यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट लिखकर छह सेकंड के स्टैंडअलोन वीडियो क्लिप जनरेट कर सकते हैं। इन वीडियो पर SynthID वॉटरमार्क रहेगा और साफ तौर पर बताया जाएगा कि ये AI से बनाए गए हैं। अगर आप YouTube पर क्रिएटर हैं या अभी शुरुआत कर रहे हैं, तो जानिए Shorts में आने वाले ये 5 बड़े फीचर्स..

YouTube Shorts
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos