सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   YouTube Shorts These five amazing features have come recently for creators

YouTube Shorts: हाल ही में आए हैं ये पांच कमाल के फीचर्स, क्रिएटर्स के लिए हैं वरदान

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Wed, 30 Apr 2025 05:40 PM IST
विज्ञापन
सार

पहले YouTube ने Veo लॉन्च किया था, जो यूजर्स को सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर ग्रीन-स्क्रीन बैकग्राउंड जोड़ने की सुविधा देता था। अब इसका नया वर्जन Veo 2 पेश किया गया है, जिससे यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट लिखकर छह सेकंड के स्टैंडअलोन वीडियो क्लिप जनरेट कर सकते हैं। इन वीडियो पर SynthID वॉटरमार्क रहेगा और साफ तौर पर बताया जाएगा कि ये AI से बनाए गए हैं। अगर आप YouTube पर क्रिएटर हैं या अभी शुरुआत कर रहे हैं, तो जानिए Shorts में आने वाले ये 5 बड़े फीचर्स..

YouTube Shorts These five amazing features have come recently for creators
YouTube Shorts - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

YouTube लगातार अपने Shorts प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है ताकि क्रिएटर्स और भी ज्यादा आकर्षक और इंटरैक्टिव शॉर्ट-फॉर्म वीडियो बना सकें। सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान सीमित होता जा रहा है, इसलिए YouTube अब नए-नए AI आधारित टूल्स पेश कर रहा है, जो Google की DeepMind टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं। ये टूल्स क्रिएटर्स को अपनी क्रिएटिविटी और बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने का अवसर देंगे।

Trending Videos

पहले YouTube ने Veo लॉन्च किया था, जो यूजर्स को सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर ग्रीन-स्क्रीन बैकग्राउंड जोड़ने की सुविधा देता था। अब इसका नया वर्जन Veo 2 पेश किया गया है, जिससे यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट लिखकर छह सेकंड के स्टैंडअलोन वीडियो क्लिप जनरेट कर सकते हैं। इन वीडियो पर SynthID वॉटरमार्क रहेगा और साफ तौर पर बताया जाएगा कि ये AI से बनाए गए हैं। अगर आप YouTube पर क्रिएटर हैं या अभी शुरुआत कर रहे हैं, तो जानिए Shorts में आने वाले ये 5 बड़े फीचर्स..
विज्ञापन
विज्ञापन

इम्प्रूव्ड वीडियो एडिटर
  • अब Shorts के इन-एप एडिटर को और भी बेहतर बनाया गया है। आप वीडियो क्लिप्स के टाइम एडिट कर सकते हैं, म्यूजिक या टाइम-टेक्स्ट जोड़ सकते हैं, क्लिप्स को री-अरेंज या डिलीट कर सकते हैं वो भी एप के अंदर ही।

म्यूजिक के साथ ऑटोमैटिक क्लिप अलाइनमेंट
  • अब वीडियो क्लिप्स को म्यूजिक के बीट्स के साथ अपने-आप सिंक किया जा सकता है, बिना मैन्युअल एडिटिंग के। इससे कंटेंट ज्यादा प्रोफेशनल और एंगेजिंग लगेगा।

टेम्प्लेट्स में फोटो का इस्तेमाल
  • अब आप अपनी गैलरी से फोटो चुनकर उन्हें Shorts टेम्प्लेट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही नए इफेक्ट्स भी जोड़े गए हैं और जब आप किसी Shorts टेम्प्लेट का इस्तेमाल करते हैं, तो ओरिजिनल क्रिएटर को ऑटोमैटिक क्रेडिट दिया जाएगा।

इमेज स्टिकर्स
  • अब आप Shorts में अपनी पर्सनैलिटी दिखाने के लिए नई इमेज स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये वीडियो को और भी ज्यादा इंटरैक्टिव और एंटरटेनिंग बनाएंगे।

AI स्टिकर्स
  • सिर्फ एक सिंपल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट टाइप करें और YouTube आपको AI जनरेटेड यूनिक स्टिकर्स देगा, जिन्हें आप अपने Shorts में शामिल कर सकते हैं। ये वीडियो को यूनिक और ट्रेंडी बनाने में मदद करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed