सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   Instagram tries using AI to determine if teens are pretending to be adults

Instagram: इंस्टाग्राम को अब वेबकूफ नहीं बना सकेंगे किशोर, AI से पकड़ी जाएगी चोरी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 21 Apr 2025 05:23 PM IST
विज्ञापन
सार

Meta का कहना है कि वह पहले से ही एआई तकनीक का उपयोग करके यूजर्स की उम्र का अंदाजा लगाता रहा है, लेकिन अब फोटो और वीडियो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम ने "प्रोएक्टिव" यानी सक्रिय रूप से ऐसे अकाउंट्स को तलाशना शुरू कर दिया है जो झूठी जन्मतिथि देकर अपने असली उम्र को छुपाते हैं।

Instagram tries using AI to determine if teens are pretending to be adults
Instagram TEEN - फोटो : META
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

किशोर अब इंस्टाग्राम को वेबकूफ नहीं बना सकेंगे। इंस्टाग्राम अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से यह पहचानने की कोशिश कर रहा है कि क्या कोई बच्चा अपनी असली उम्र छुपाकर एप पर बड़ा बनने की कोशिश कर रहा है। इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी Meta ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

Trending Videos


Meta का कहना है कि वह पहले से ही एआई तकनीक का उपयोग करके यूजर्स की उम्र का अंदाजा लगाता रहा है, लेकिन अब फोटो और वीडियो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम ने "प्रोएक्टिव" यानी सक्रिय रूप से ऐसे अकाउंट्स को तलाशना शुरू कर दिया है जो झूठी जन्मतिथि देकर अपने असली उम्र को छुपाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

अगर पकड़ में आया झूठ, तो अकाउंट बनेगा टीन अकाउंट

अगर एआई यह तय करता है कि कोई यूजर अपनी असली उम्र छुपा रहा है और वह वास्तव में किशोर है, तो इंस्टाग्राम उसका अकाउंट ऑटोमैटिकली "टीन अकाउंट" में बदल देगा। टीन अकाउंट्स में वयस्क अकाउंट्स की तुलना में ज्यादा पाबंदियां होती हैं। 

जैसे कि: टीन अकाउंट्स डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट होंगे। बच्चे सिर्फ उन्हीं लोगों से मैसेज पा सकेंगे जिनसे वे पहले से जुड़े हैं या जिन्हें फॉलो करते हैं। “सेंसिटिव कंटेंट” जैसे कि लड़ाई-झगड़े के वीडियो या कॉस्मेटिक सर्जरी को बढ़ावा देने वाली सामग्री पर भी रोक लगाई जाएगी।

60 मिनट के बाद मिलेगा नोटिफिकेशन और रात में ‘स्लीप मोड’

Meta ने यह भी कहा कि यदि कोई किशोर 60 मिनट से ज्यादा इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहता है, तो उसे एक नोटिफिकेशन के जरिए ब्रेक लेने की सलाह दी जाएगी। साथ ही रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक "स्लीप मोड" एक्टिव रहेगा, जिसमें न तो नोटिफिकेशन मिलेंगे और न ही मैसेज अलर्ट्स। इसके साथ ही ऑटो-रिप्लाई फीचर भी ऑन हो जाएगा।

कैसे काम करता है एआई?

Meta का कहना है कि उनका AI अलग-अलग संकेतों पर काम करता है, जैसे: किशोर किस तरह के कंटेंट से इंटरैक्ट करता है। प्रोफाइल में दी गई जानकारी। अकाउंट कब बनाया गया। इन सभी संकेतों के आधार पर AI तय करता है कि अकाउंट का मालिक वास्तव में किशोर है या नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed