सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   Is Facebook game over Why did Mark Zuckerberg say the craze is coming to an end

Facebook: क्या खत्म हो गया फेसबुक का दौर, मार्क जकरबर्ग ने क्यों कहा- खत्म हो रही दीवानगी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 21 Apr 2025 02:48 PM IST
विज्ञापन
सार

फेसबुक का आकर्षण शुरू से ही “फ्रेंडिंग मॉडल” पर आधारित था, यानी लोग आपसी दोस्ती बनाते थे, लेकिन अब खुद ज़ुकरबर्ग मानते हैं कि आज के यूजर्स, यहां तक कि वो खुद भी, अब इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इन्फ्लुएंसर्स को फॉलो करना ज्यादा पसंद करते हैं। 

Is Facebook game over Why did Mark Zuckerberg say the craze is coming to an end
Mark Zuckerberg - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

आपने खुद नोटिस किया होगा कि फेसबुक पर अब पहले जैसी रीच नहीं मिल रही है यानी पहले जैसी इंगेजमेंट नहीं है। पहले फेसबुक पर किसी पोस्ट पर खूब कॉमेंट-लाइक्स आते थे लेकिन अब नहीं है। यदि आपका भी मानना है कि फेसबुक की दीवानगी अब खत्म हो रही है तो आप ऐसा सोचने वाले अकेले नहीं हैं। खुद Meta के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस बात को स्वीकार किया है कि फेसबुक का कल्चर पर प्रभाव अब लगातार घटता जा रहा है। 

Trending Videos

यह खुलासा तब हुआ जब अमेरिका की फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) द्वारा मेटा पर चल रहे एंटीट्रस्ट केस के दौरान जकरबर्ग और फेसबुक के हेड टॉम एलिसन के बीच अप्रैल 2022 में हुई ईमेल बातचीत कोर्ट में पेश की गई। इन ईमेल्स में जकरबर्ग ने यह माना कि भले ही फेसबुक पर यूजर्स की संख्या और एंगेजमेंट अभी भी स्थिर है, लेकिन इसके सांस्कृतिक प्रभाव में गिरावट साफ देखी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

यूजर्स का बदलता व्यवहार

फेसबुक का आकर्षण शुरू से ही “फ्रेंडिंग मॉडल” पर आधारित था, यानी लोग आपसी दोस्ती बनाते थे, लेकिन अब खुद जकरबर्ग मानते हैं कि आज के यूजर्स, यहां तक कि वो खुद भी, अब इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इन्फ्लुएंसर्स को फॉलो करना ज्यादा पसंद करते हैं। इस बदलती सोच ने फेसबुक की फ्रेंड-बेस्ड प्रणाली को पुराना और कम आकर्षक बना दिया है।

जकरबर्ग का “क्रेजी आइडिया”

जकरबर्ग ने इस स्थिति को सुधारने के लिए कई सुझाव दिए, जिनमें से एक को उन्होंने खुद "पागलपन भरा आइडिया" कहा। उन्होंने सोचा कि क्या हो अगर फेसबुक यूजर्स की सारी फ्रेंड लिस्ट को रीसेट कर दी जाए और लोग नए सिरे से अपने नेटवर्क बनाएं? उन्होंने यह भी कहा कि फेसबुक का ग्रुप्स के जरिए समुदाय बनाने पर फोकस महत्वपूर्ण है, लेकिन इस दिशा में अब और कितना सुधार किया जा सकता है, इस पर भी संदेह जताया।

FTC बनाम मेटा- एंटीट्रस्ट केस

मामला केवल फेसबुक की गिरती लोकप्रियता का नहीं है। FTC का यह भी आरोप है कि मेटा ने Instagram और WhatsApp को खरीदकर सोशल मीडिया की प्रतिस्पर्धा को खत्म कर दिया और अपनी बादशाहत बरकरार रखी। अगर FTC यह केस जीतता है, तो मेटा को इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को बेचने का आदेश भी मिल सकता है जो कि टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed