{"_id":"694bd2b73208c90c630ef9eb","slug":"know-7-best-ways-content-creators-make-money-on-youtube-se-paise-kamane-ke-tarike-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"YouTube Income: यूट्यूब से कंटेंट क्रिएटर्स कैसे छापते हैं पैसा? जानिए उनकी कमाई के 7 सीक्रेट्स","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
YouTube Income: यूट्यूब से कंटेंट क्रिएटर्स कैसे छापते हैं पैसा? जानिए उनकी कमाई के 7 सीक्रेट्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 24 Dec 2025 05:17 PM IST
सार
YouTube Earning Ways: यूट्यूब अब सिर्फ वीडियो देखने का प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि कमाई का मजबूत जरिया बन चुका है। चाहे आप जॉब के साथ कंटेंट बनाएं या फुल टाइम क्रिएटर बनें, YouTube आपको पैसे कमाने के 7 अलग-अलग मौके देता है।
विज्ञापन
यूट्यूब
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
भारत में यूट्यूब का बिजनेस पिछले कुठ वर्षों में तेजी से बढ़ा है। इसकी वजह है यूट्यूब पर इंडियन कंटेंट क्रिएटर्स की दबदबा और सबसे बड़ी ऑडियंस का सपोर्ट। यूट्यूब भी इंडियन कंटेंट क्रिएटर्स को अपने प्लेटफॉर्म से कमाई करने के ढेरों मौके देती है। हजारों इंडियन कंटेंट क्रिएटर्स इस प्लेटफॉर्म से तगड़ी कमाई कर रहे हैं। कई कंटेंट क्रिएटर्स तो यूट्यूब से करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। यूट्यूब को अगर कमाई का पहला सोर्स बनाना है तो सिर्फ वीडियो या शॉर्ट्स बनाना ही ऑप्शन नहीं है।
आज के समय में आप यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म से कमाई करने के 7 ऑप्शन देता है। आज हम आपको उन्हीं सात भरोसेमंद तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. YouTube AdSense से कमाई
YouTube से पैसे कमाने का सबसे जाना-पहचाना और पुराना तरीका AdSense है। जब आपका चैनल यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) के लिए योग्य हो जाता है, तब आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं। इसके लिए कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स और 4,000 घंटे का वॉच टाइम या 1 करोड़ शॉर्ट्स व्यूज जरूरी होते हैं।
2. ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप
जैसे-जैसे आपके चैनल की पहुंच और एंगेजमेंट बढ़ती है, वैसे-वैसे ब्रांड्स आपसे संपर्क करने लगते हैं। वीडियो में किसी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। कई मामलों में स्पॉन्सरशिप से होने वाली इनकम AdSense से भी ज्यादा होती है।
3. एफिलिएट मार्केटिंग
नए और छोटे क्रिएटर्स के लिए एफिलिएट मार्केटिंग कमाई का आसान तरीका है। इसमें आप वीडियो के डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट लिंक शेयर करते हैं। जब कोई उस लिंक से खरीदारी करता है, तो आपको कमीशन मिलता है। Amazon और Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म इस काम के लिए काफी लोकप्रिय हैं।
Trending Videos
आज के समय में आप यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म से कमाई करने के 7 ऑप्शन देता है। आज हम आपको उन्हीं सात भरोसेमंद तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. YouTube AdSense से कमाई
YouTube से पैसे कमाने का सबसे जाना-पहचाना और पुराना तरीका AdSense है। जब आपका चैनल यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) के लिए योग्य हो जाता है, तब आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं। इसके लिए कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स और 4,000 घंटे का वॉच टाइम या 1 करोड़ शॉर्ट्स व्यूज जरूरी होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
2. ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप
जैसे-जैसे आपके चैनल की पहुंच और एंगेजमेंट बढ़ती है, वैसे-वैसे ब्रांड्स आपसे संपर्क करने लगते हैं। वीडियो में किसी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। कई मामलों में स्पॉन्सरशिप से होने वाली इनकम AdSense से भी ज्यादा होती है।
3. एफिलिएट मार्केटिंग
नए और छोटे क्रिएटर्स के लिए एफिलिएट मार्केटिंग कमाई का आसान तरीका है। इसमें आप वीडियो के डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट लिंक शेयर करते हैं। जब कोई उस लिंक से खरीदारी करता है, तो आपको कमीशन मिलता है। Amazon और Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म इस काम के लिए काफी लोकप्रिय हैं।
यूट्यूब
- फोटो : AI
4. YouTube Shorts से कमाई
YouTube Shorts के जरिए भी अब क्रिएटर्स पैसे कमा सकते हैं। शॉर्ट वीडियो जल्दी वायरल होते हैं और ज्यादा व्यूज लाते हैं। इससे न सिर्फ इनकम होती है, बल्कि चैनल पर सब्सक्राइबर्स भी तेजी से बढ़ते हैं।
5. अपने डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचना
अगर आप किसी स्किल या फील्ड में एक्सपर्ट हैं, तो अपना ऑनलाइन कोर्स, ई-बुक या अन्य डिजिटल प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं। YouTube पर बनी ऑडियंस के जरिए इन प्रोडक्ट्स की सीधी बिक्री आपकी कमाई को स्थिर बना सकती है।
6. लाइव स्ट्रीमिंग और सुपर चैट
लाइव स्ट्रीम के दौरान दर्शक Super Chat और Super Stickers के जरिए सीधे आपको पैसे भेज सकते हैं। इसके अलावा चैनल मेंबरशिप से भी हर महीने रेगुलर इनकम होती है।
7. सर्विस का प्रमोशन
YouTube को आप अपने टैलेंट को दिखाने के प्लेटफॉर्म की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वीडियो एडिटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, कोचिंग या कंसल्टिंग जैसी सर्विसेज के जरिए आपको नए क्लाइंट्स मिल सकते हैं और ऑफलाइन इनकम भी बढ़ सकती है।
YouTube Shorts के जरिए भी अब क्रिएटर्स पैसे कमा सकते हैं। शॉर्ट वीडियो जल्दी वायरल होते हैं और ज्यादा व्यूज लाते हैं। इससे न सिर्फ इनकम होती है, बल्कि चैनल पर सब्सक्राइबर्स भी तेजी से बढ़ते हैं।
5. अपने डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचना
अगर आप किसी स्किल या फील्ड में एक्सपर्ट हैं, तो अपना ऑनलाइन कोर्स, ई-बुक या अन्य डिजिटल प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं। YouTube पर बनी ऑडियंस के जरिए इन प्रोडक्ट्स की सीधी बिक्री आपकी कमाई को स्थिर बना सकती है।
6. लाइव स्ट्रीमिंग और सुपर चैट
लाइव स्ट्रीम के दौरान दर्शक Super Chat और Super Stickers के जरिए सीधे आपको पैसे भेज सकते हैं। इसके अलावा चैनल मेंबरशिप से भी हर महीने रेगुलर इनकम होती है।
7. सर्विस का प्रमोशन
YouTube को आप अपने टैलेंट को दिखाने के प्लेटफॉर्म की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वीडियो एडिटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, कोचिंग या कंसल्टिंग जैसी सर्विसेज के जरिए आपको नए क्लाइंट्स मिल सकते हैं और ऑफलाइन इनकम भी बढ़ सकती है।