{"_id":"694b7cc93208c90c630ef964","slug":"gas-geyser-safety-tips-precautions-during-winter-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gas Geyser Safety: बाथरूम में लगा गैस गीजर बन सकता है ‘साइलेंट किलर’, लगाने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Gas Geyser Safety: बाथरूम में लगा गैस गीजर बन सकता है ‘साइलेंट किलर’, लगाने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:10 AM IST
सार
Gas Geyser Safety Tips: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही घरों में गैस गीजर का इस्तेमाल बढ़ जाता है। कम लागत और तुरंत गर्म पानी देने के कारण यह बेहद लोकप्रिय है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही इसे जानलेवा बना सकती है। घर में गैस गीजर लगवाने से पहले कुछ सावधानियों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।
विज्ञापन
गैस गीजर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
जैसे-जैसे पारा गिर रहा है, घरों में गैस गीजर का उपयोग तेज हो गया है। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में गैस गीजर से होने वाले हादसों की खबरों ने चिंता बढ़ा दी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गैस गीजर खुद खतरनाक नहीं है, बल्कि इसे लगाने और इस्तेमाल करने का गलत तरीका जोखिम पैदा करता है। यहां हम आपको कुछ सुरक्षा उपायों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं:
1. वेंटिलेशन सबसे महत्वपूर्ण
गैस गीजर एलपीजी (LPG) जलाकर पानी गर्म करता है, जिसके लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है। जलने की प्रक्रिया में यह कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) छोड़ता है, जो काफी जहरीली गैस होती है। यही गैस अगर बाथरूम में फैल जाए तो जनलेवा साबित हो सकती है। ध्यान रखें कि अगर बाथरूम में वेंटिलेशन ठीक नहीं है तो गैस गीजर मत लगवाएं। बाथरूम में केवल खिड़की का होना काफी नहीं है, बल्कि एग्जॉस्ट फैन को लगाना भी बेहद जरूरी है।
2. गीजर की ऊंचाई और फिटिंग
गीजर को हमेशा आपकी आंखों के स्तर से थोड़ा ऊपर लगाया जाना चाहिए ताकि आप उसकी फ्लेम को देख सकें। इसे कभी भी बिजली के स्विच या प्लग के ठीक ऊपर न लगाएं।
3. बाथरूम के बाहर लगाएं गीजर
यदि संभव हो, तो गीजर यूनिट को बाथरूम के बाहर लगाएं और केवल गर्म पानी के पाइप को अंदर लाएं। इससे गैस लीक होने या ऑक्सीजन कम होने की स्थिति में जान का खतरा नहीं होगा।
4. नहाने से पहले पानी गर्म करें
गैस गीजर को सबसे सुरक्षित तरीका यह है कि आप बाल्टी में पानी भर लें और नहाने से पहले गीजर बंद कर दें। गीजर चलाते समय छोटे बाथरूम के अंदर देर तक रहना खतरनाक हो सकता है।
5. इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
यदि बाथरूम में गीजर इस्तेमाल करते समय आपको नीचे दिए गए लक्षण महसूस हों, तो तुरंत बाहर निकलें:
Trending Videos
1. वेंटिलेशन सबसे महत्वपूर्ण
गैस गीजर एलपीजी (LPG) जलाकर पानी गर्म करता है, जिसके लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है। जलने की प्रक्रिया में यह कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) छोड़ता है, जो काफी जहरीली गैस होती है। यही गैस अगर बाथरूम में फैल जाए तो जनलेवा साबित हो सकती है। ध्यान रखें कि अगर बाथरूम में वेंटिलेशन ठीक नहीं है तो गैस गीजर मत लगवाएं। बाथरूम में केवल खिड़की का होना काफी नहीं है, बल्कि एग्जॉस्ट फैन को लगाना भी बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2. गीजर की ऊंचाई और फिटिंग
गीजर को हमेशा आपकी आंखों के स्तर से थोड़ा ऊपर लगाया जाना चाहिए ताकि आप उसकी फ्लेम को देख सकें। इसे कभी भी बिजली के स्विच या प्लग के ठीक ऊपर न लगाएं।
3. बाथरूम के बाहर लगाएं गीजर
यदि संभव हो, तो गीजर यूनिट को बाथरूम के बाहर लगाएं और केवल गर्म पानी के पाइप को अंदर लाएं। इससे गैस लीक होने या ऑक्सीजन कम होने की स्थिति में जान का खतरा नहीं होगा।
4. नहाने से पहले पानी गर्म करें
गैस गीजर को सबसे सुरक्षित तरीका यह है कि आप बाल्टी में पानी भर लें और नहाने से पहले गीजर बंद कर दें। गीजर चलाते समय छोटे बाथरूम के अंदर देर तक रहना खतरनाक हो सकता है।
5. इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
यदि बाथरूम में गीजर इस्तेमाल करते समय आपको नीचे दिए गए लक्षण महसूस हों, तो तुरंत बाहर निकलें:
- अचानक चक्कर आना या सिर चकराना।
- जी मिचलाना या उल्टी महसूस होना।
- सांस लेने में तकलीफ या बहुत ज्यादा नींद आना।
- आंखों में जलन होना।