सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   AI remarkable impact office work earning India number one ranking world.

AI Advantage Score: भविष्य की तकनीक में भारत अव्वल, ‘AI एडवांटेज’ स्कोर में बना नंबर-1 देश, जानें कैसे?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Tue, 23 Dec 2025 05:46 PM IST
सार

भारत ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल में दुनिया को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड AI एडवांटेज स्कोर में पहला स्थान हासिल किया है। कर्मचारियों की ओर से एआई के तेजी से अपनाने, बेहतर टैलेंट हेल्थ स्कोर और कंपनियों के मजबूत सपोर्ट सिस्टम की वजह से भारत इस सूची में टॉप पर पहुंचा है।
 

विज्ञापन
AI remarkable impact office work earning India number one ranking world.
एआई - फोटो : AI जनरेटेड
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत उन देशों में शामिल हो गया है, जहां जनरेटिव एआई को सबसे तेजी से अपनाया जा रहा है। यहां रोजाना करीब 62 प्रतिशत कर्मचारी एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारतीय कर्मचारियों का मानना है कि एआई से उनका काम न सिर्फ जल्दी होता है, बल्कि फैसले भी ज्यादा सही और प्रभावी होते हैं। 

Trending Videos


भारत में कर्मचारी और मैनेजमेंट दोनों मानते हैं कि एआई से काम की क्वालिटी बेहतर होती है। इससे डेटा समझना आसान होता है और सही फैसले लेने में मदद मिलती है। यही वजह है कि कंपनियों में एआई का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है।यही नहीं भारत का टैलेंट हेल्थ भी सबसे ज्यादा है। एक सर्वे के अनुसार, यहां को टैलेंट हेल्थ स्कोर सबसे ज्यादा 82 है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े: EPFO Passbook Online: घर बैठे पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें? EPFO पोर्टल और UMANG एप से मिनटों में ऐसे देखें पूरी पासबुक

यह स्कोर बताता है कि कर्मचारी अपनी कंपनी के माहौल, सीखने के मौके और मिलने वाले सम्मान से कितने संतुष्ट हैं। दुनिया का औसत स्कोर सिर्फ 65 है।भारत के ज्यादातर कर्मचारी कहते हैं कि उनके मैनेजर उन पर भरोसा करते हैं और उन्हें फैसला लेने की आजादी देते हैं। इससे कर्मचारियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे खुद को ज्यादा सक्षम महसूस करते हैं।

भारत में तेजी से क्यों अपनाया जा रहा एआई?

ईवाई इंडिया के पार्टनर अनुराग मलिक के मुताबिक, भारत ने AI को अपनाने में बड़ी तेजी दिखाई है। कंपनियां अब तकनीक, कर्मचारियों की स्किल और उनके अनुभव के बीच सही संतुलन बनाने पर काम कर रही हैं।एआई का सही इस्तेमाल कर्मचारियों की सेहत और काम करने की क्षमता दोनों को बेहतर बनाता है।

ये भी पढ़े: Find Hub: 'फाइंड हब' एप में नया अपडेट; अब खोया हुआ फोन ढूंढना होगा और भी आसान, जानिए कैसे?

स्किल्स पर कंपनियों का फोकस

रिपोर्ट बताती है कि भारत में कर्मचारियों के लिए बोनस, फ्लेक्सिबल वर्क टाइम, सही सैलरी और हेल्थ बेनिफिट्स को बहुत जरूरी हैं। इसके साथ ही कंपनियां अब कर्मचारियों को एआई से जुड़ी ट्रेनिंग और स्किल्स देने पर भी ध्यान दे रही हैं। करीब 34 प्रतिशत कंपनियां एआई स्किल डेवलपमेंट को प्राथमिकता दे रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed