सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Google Find Hub Update Makes Finding Lost Phones Easier With New Map Views

Find Hub: 'फाइंड हब' एप में नया अपडेट; अब खोया हुआ फोन ढूंढना होगा और भी आसान, जानिए कैसे?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Tue, 23 Dec 2025 04:36 PM IST
सार

गूगल अपने फाइंड हब एप (जिसे पहले फाइंड माई डिवाइस के नाम से जाना जाता था) में एक उपयोगी अपडेट लेकर आया है। जिससे खोए हुए फोन और अन्य डिवाइस ढूंढना और आसान हो जाएगा। अब साधारण मैप ही नहीं, बल्कि सैटेलाइट और टेरेन जैसे एडवांस्ड मैप व्यू भी मिलेंगे।

विज्ञापन
Google Find Hub Update Makes Finding Lost Phones Easier With New Map Views
गूगल फाइंड हब (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Google
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

गूगल अपने 'फाइंड हब' एप (जिसे अक्सर हम 'फाइंड माई डिवाइस' के नाम से भी जानते हैं) में एक बहुत काम का फीचर ला रहा है। अगर आपको मैप्स (नक्शे) देखने की समझ है, तो यह अपडेट आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।

'फाइंड हब' एप है क्या?

आसान भाषा में समझें तो 'फाइंड हब' या जिसे पहले फाइंड माई डिवाइस के नाम से जाना जाता था, गूगल का एक ऐसा एप है जो आपके खोए हुए गैजेट्स (जैसे फोन, स्मार्टवॉच, या ईयरबड्स) को ढूंढने में मदद करता है। अगर आपका फोन कहीं गिर गया है या चोरी हो गया है, तो आप इस एप के जरिए उसकी लोकेशन देख सकते हैं। आप दूर से ही अपने फोन की घंटी बजा सकते हैं या उसका डाटा भी मिटा सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

कौन सा नया अपडेट आया है?

अभी तक इस एप में आपको सिर्फ एक साधारण नक्शा दिखाई देता था। लेकिन अब गूगल ने इसमें 'मैप लेयर्स' का फीचर जोड़ दिया है। इसका मतलब है कि अब आप नक्शे को अलग-अलग तरीकों से देख सकते हैं। अब आपको 3 तरह के व्यू मिलेंगे:

  • डिफॉल्ट: जो साधारण नक्शा आप हमेशा देखते हैं।
  • सैटेलाइट: इसमें आपको असली दुनिया की तस्वीर दिखेगी (जैसे ऊपर से ली गई फोटो)। इससे यह समझना आसान हो जाता है कि आपका फोन किसी पार्क में है, किसी इमारत के पास है या सड़क पर।
  • टेरेन: इसमें आपको जमीन की बनावट दिखेगी। इसके साथ ही, गूगल मैप्स की तरह अब इसमें ट्रैफिक देखने का भी विकल्प है। यानी आप देख पाएंगे कि जिस जगह आपका डिवाइस है, वहां जाने वाले रास्ते पर जाम है या नहीं।

 

नए अपडेट का इस्तेमाल कैसे करें?

इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है। जब आप एप खोलेंगे, तो जहां आप अपना अकाउंट बदलते हैं, उसके ठीक नीचे एक फ्लोटिंग एक्शन बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करते ही आपको मैप बदलने के विकल्प मिल जाएंगे। यह फीचर तभी काम करेगा जब आप एप की होम स्क्रीन पर होंगे। अगर आपने किसी एक डिवाइस पर क्लिक करके उसे ट्रैक करना शुरू कर दिया है, तो वहां यह बटन नहीं दिखेगा।

यह अपडेट कब मिलेगा?

यह नया फीचर वर्जन 3.1.485-2 के साथ आ रहा है। यह अपडेट प्ले स्टोर पर आ चुका है, लेकिन गूगल इसे धीरे-धीरे सभी के लिए रोल-आउट कर रहा है। संभावना है कि ये आपको जल्द ही दिख जाए, या फिर कुछ दिनों में नए अपडेट में आपको ये मिले।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadget news and mobile reviews, apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news in hindi from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed