EPFO Passbook : घर बैठे पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें? EPFO पोर्टल और UMANG एप से ऐसे देखें पूरी पासबुक
Check Bank Balance in Home : प्रोविडेंट फंड (PF) नौकरी पेशा लोगों के लिए सबसे सुरक्षित रिटायरमेंट बचत योजना मानी जाती है। हर महीने सैलरी से कटने वाली पीएफ राशि और उस पर मिलने वाले ब्याज की जानकारी अब आप घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं। जानिए कैसे?
विस्तार
पीएफ यानी प्रोविडेंट फंड एक सरकारी-प्रबंधित बचत योजना है, जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मैनेज करता है। इसमें कर्मचारी और कंपनी दोनों मिलकर हर महीने योगदान करते हैं। यह रकम रिटायरमेंट के समय या कुछ खास जरूरतों में काम आती है। इस जमा राशि पर सरकार हर साल ब्याज भी देती है, जिससे आपकी सेविंग लगातार बढ़ती रहती है।
अगर आप किसी प्राइवेट या सरकारी कंपनी में काम कर रहे हैं, तो आपकी सैलरी से हर महीने पीएफ कटता होगा। कई बार लोगों को यह पता नहीं होता कि उनके पीएफ अकाउंट में कितनी राशि जमा हो चुकी है। इसलिए समय-समय पर पीएफ बैलेंस चेक करना जरूरी होता है।
ये भी पढ़े: Hacking Vs Scraping: स्क्रैपिंग बना डेटा में सेंध लगाने का नया तरीका, कानून की पकड़ से भी बाहर
ईपीएफओ पर कैसे चेक करें पीएफ बैलेंस
पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आप अपनी पीएफ पासबुक आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद Services सेक्शन में जाकर For Employees पर क्लिक करें। अब Member Passbook के ऑप्शन को चुनें। यहां अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। जिसे वेरीफाई करने के बाद आप लॉगिन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के बाद पासबुक का ऑप्शन दिखेगा। उसपर क्लिक करके आप उसे देख सकते हैं या फिर डाउनलोड भी कर सकते हैं। यहां आपको पूरा PF बैलेंस और जमा राशि का विवरण मिल जाएगा।
उमंग एप से पीएफ बैलेंस कैसे देखें?
उमंग एप मोबाइल यूजर्स के लिए एक बेहद आसान विकल्प है। इसके लिए सबसे पहले उमंग एप डाउनलोड करें और लॉगिन करें। सर्च बॉक्स में EPFO टाइप करें। ईपीएफओ सेक्शन पर टैप करके View Passbook चुनें। अब अपना UAN नंबर डालें। मोबाइल पर आए OTP को सब्मिट करें। इसके बाद आपकी सभी Member ID दिखाई देंगी। फिर जिस अकाउंट की पासबुक देखनी हो, उसे चुनें और पासबुक देखें या डाउनलोड करें।
ये भी पढ़े: Fake Smartphone: फोन खरीदने में न करें 'करोल बाग' वाली गलती, जानें नकली स्मार्टफोन पहचानने के कुछ बेजोड़ उपाय
क्यों चेक करना चाहिए पीएफ बैलेंस
पीएफ बैलेंस चेक करने से आपको यह पता चलता है कि आपकी सेविंग सही तरीके से जमा हो रही है या नहीं। साथ ही किसी भी गड़बड़ी को समय रहते सुधारा जा सकता है। यह रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए भी बेहद जरूरी है।