सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Social Network ›   Zuckerberg in trouble Meta may have to lose Instagram and WhatsApp

Meta: मुसीबत में जकरबर्ग, Instagram और WhatsApp से धोना पड़ सकता है हाथ

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 14 Apr 2025 05:01 PM IST
विज्ञापन
सार

यह मुकदमा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में शुरू हुआ था। 2020 में दाखिल इस केस में फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने Meta (तब Facebook) पर आरोप लगाया था कि उसने Instagram और WhatsApp को प्रतिस्पर्धा खत्म करने और सोशल मीडिया पर अवैध रूप से एकाधिकार बनाने के इरादे से खरीदा था।
 

Zuckerberg in trouble Meta may have to lose Instagram and WhatsApp
Mark Zuckerberg - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी Meta एक ऐतिहासिक एंटीट्रस्ट ट्रायल का सामना कर रही है, जो कंपनी को Instagram और WhatsApp को अलग करने के लिए मजबूर कर सकता है। Meta ने इन दोनों स्टार्टअप्स को एक दशक पहले खरीदा था और अब ये कंपनी के सबसे बड़े बिजनेस पिलर बन चुके हैं।

Trending Videos


यह मुकदमा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में शुरू हुआ था। 2020 में दाखिल इस केस में फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने Meta (तब Facebook) पर आरोप लगाया था कि उसने Instagram और WhatsApp को प्रतिस्पर्धा खत्म करने और सोशल मीडिया पर अवैध रूप से एकाधिकार बनाने के इरादे से खरीदा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

FTC के मुताबिक मार्क जकरबर्ग की रणनीति “प्रतिस्पर्धा से बेहतर है खरीदना” पर अमल करते हुए Facebook ने उन कंपनियों को खरीदा जो उसके लिए खतरा बन सकती थीं। इसी योजना के तहत पहले Instagram को और फिर WhatsApp को खरीदा गया।

Instagram और WhatsApp की खरीदारी कैसे बनी सवाल का कारण

Zuckerberg in trouble Meta may have to lose Instagram and WhatsApp
WhatsApp - फोटो : FREEPIK
Facebook ने 2012 में Instagram को करीब 1 बिलियन डॉलर में खरीदा था। उस वक्त यह एक छोटी फोटो-शेयरिंग एप थी। इसके दो साल बाद, 2014 में Facebook ने WhatsApp को 22 बिलियन डॉलर में खरीदा। इन दोनों प्लेटफॉर्म्स ने Facebook को मोबाइल यूजर्स के बीच फिर से लोकप्रिय बनाने में मदद की, खासतौर पर युवा पीढ़ी में।

FTC का कहना है कि Facebook ने जानबूझकर उन नई कंपनियों को खरीदा जो भविष्य में उसकी प्रतिस्पर्धी बन सकती थीं, हालांकि Meta का कहना है कि यह मुकदमा "हकीकत से परे है" और आज Instagram, WhatsApp, Facebook सब TikTok, YouTube, iMessage और X जैसी सेवाओं के साथ बराबरी से प्रतिस्पर्धा करते हैं।

Meta के लिए दांव पर क्या है?

Zuckerberg in trouble Meta may have to lose Instagram and WhatsApp
Instagram - फोटो : FREEPIK
अगर कोर्ट Meta के खिलाफ फैसला देता है, तो कंपनी को Instagram और WhatsApp को अलग करना पड़ सकता है। इसका सीधा असर Meta की कमाई पर पड़ेगा, क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार, 2025 तक Instagram अकेला अमेरिका में Meta की 50.5% एड रिवेन्यू का स्रोत बनने जा रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि आज सोशल मीडिया बाजार में TikTok, Snapchat, YouTube जैसे कई और बड़े खिलाड़ी हैं, जिससे FTC के लिए Meta का एकाधिकार साबित करना चुनौतीपूर्ण होगा। यह मुकदमा Meta के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी टेक इंडस्ट्री के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। Google और Amazon जैसी कंपनियां भी इसी तरह के एंटीट्रस्ट मामलों का सामना कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed