सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   5.3 lakh subscribers of telephone decreased in rural India, but internet consumption increased

ग्रामीण भारत में घटे टेलीफोन के 5.3 लाख ग्राहक, लेकिन बढ़ी इंटरनेट की कुल खपत

अमित शर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Tue, 17 Nov 2020 04:02 PM IST
सार

जुलाई माह की तुलना में अगस्त में आई 5.3 लाख ग्राहकों की कमी, जबकि इसी दौरान पूरे देश में और शहरों में बढ़े स्मार्टफोन/इंटरनेट ग्राहक...

विज्ञापन
5.3 lakh subscribers of telephone decreased in rural India, but internet consumption increased
smartphone user - फोटो : Amar Ujala (File)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरोना काल में पूरे देश में स्मार्टफोन और इंटरनेेट उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। लेकिन इसी बीच अगस्त माह में ग्रामीण भारत में टेलीफोन के 5.3 लाख ग्राहक घटे हैं। इनमें स्मार्टफोन और लैंडलाइन दोनों के ग्राहकों में कमी शामिल है। इसके साथ ही ग्रामीण भारत में टेली घनत्व 59.06 फीसदी हो गया है, जबकि शहरों का टेली घनत्व 138.17 फीसदी हो चुका है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में टेली घनत्व का यह अंतर उनके बीच आर्थिक विकास की प्रकृति को भी रेखांकित करता है।

Trending Videos

शहरी क्षेत्रों में बढ़े ग्राहक

कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होने और कंपनियों के द्वारा अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा देने से शहरों में इसी दौरान स्मार्टफोन और इंटरनेट सेवाओं के ग्राहकों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। टेलीफोन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल टेलीफोन ग्राहकों की संख्या जुलाई के 116.4 करोड़ से बढ़कर अगस्त में 116.781 करोड़ (0.68 फीसदी की वृद्धि) हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन


इसके साथ ही शहरों का टेली घनत्व 138.17 फीसदी हो चुका है। शहरों में स्मार्टफोन ग्राहकों के साथ-साथ लैंडलाइन फोन के ग्राहकों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पूरे देश की दृष्टि से कुल ग्राहकों में 0.33 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है।

वायरलेस सर्विसेज में भी कमी

पूरे देश में वायरलेस सर्विसेज में वृद्धि दर्ज की गई है। वायरलेस के माध्यम से फोन-इंटरनेट सेवाओं के इस्तेमाल करने वालों की संख्या 114.41 करोड़ से बढ़कर अगस्त माह में 114.79 करोड़ हो गई है। लेकिन इसी दौरान ग्रामीण भारत में इस मामले में भी कमी आई है। ग्रामीण भारत के 52.35 करोड़ ग्राहकों की बजाय अगस्त माह में 52.29 करोड़ ग्राहक ही रह गए हैं।

लेकिन कुल खपत में हुई वृद्धि

कुल ग्राहकों की संख्या में कमी के बाद भी इंटरनेट खपत के मामले में ग्रामीण भारत में भी अच्छी प्रगति हुई है। ग्रामीण भारत कोरोना काल से पूर्व लगभग 40 फीसदी इंटरनेट खपत करता था, जो अब बढ़कर 45 फीसदी हो गया है। इस खपत में अगले वर्ष में भी बढ़त का अनुमान लगाया गया है। ग्रामीण भारत में कोरोना काल में इंटरनेट सेवाओं में शहरों के 15 फीसदी लगभग के मुकाबले 30 फीसदी की तेज वृद्धि हुई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed