Neo Robot: एक रोबोट जो खाना बनाता है, ग्रॉसरी उठाता है और बातें करता है, मात्र 17 लाख है कीमत
अमेरिकी-नॉर्वेजियन कंपनी 1X टेक्नोलॉजीज ने नियो रोबोट पेश किया है, करीब 17 लाख रुपए का ह्यूमनॉइड रोबोट जो खाना बनाने से लेकर ग्रॉसरी उठाने तक सब कुछ कर सकता है।
विस्तार
रोबोटिक्स की दुनिया में अब एक नया कदम उठाया गया है। अमेरिकी-नॉर्वेजियन कंपनी 1X टेक्नोलॉजीज ने एक ऐसा ह्यूमनॉइड रोबोट पेश किया है, जो आपके घर में खाना बनाने से लेकर ग्रॉसरी उठाने और आपसे बातें करने तक के सारे काम करेगा। इस ह्यूमनॉइड रोबोट का नाम है नियो। कंपनी का दावा है कि यह भविष्य में 'होम असिस्टेंट' के रूप में इंसानों की तरह काम करेगा।
क्या है नियो?
हलोडी रोबोटिक्स जिसे पहले 1X टेक्नोलॉजीज के नाम से जाना जाता था, की स्थापना बर्न्ट बर्निच ने की थी। कंपनी का उद्देश्य ह्यूमनॉइड रोबोट्स को प्रयोगशालाओं और उद्योगों से निकालकर आम लोगों के घरों तक पहुंचाना है। 2022 में रीब्रांडिंग के बाद कंपनी ने घरेलू और बहुउद्देश्यीय रोबोट्स के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया।
अब तक का सबसे एडवांस्ड रोबोट है नियो
नियो कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस्ड रोबोट है। इसका वजन लगभग 30 किलोग्राम है। यह 68 किलोग्राम तक भार उठाने और 25 किलोग्राम तक सामान ढोने में सक्षम है। इसका लुक इंसानों जैसा है, इसमें सॉफ्ट और कस्टमाइजेबल बाहरी हिस्सा दिया गया है जो टैन, ग्रे और डार्क ब्राउन रंगों में मिलेगा। साथ ही इसमें कपड़ों जैसी निट सूट और शूज दिए गए हैं, जिससे यह घर के माहौल में ढल जाए। यह केवल 22 डेसिबल की आवाज में काम करता है, जो अधिकतर घरेलू उपकरणों की आवाज से भी कम है। नियो में 22-डिग्री फ्रीडम हैंड्स दिए गए हैं, जिससे यह अपने हाथ को अलग-अलग दिशाओं में घुमाकर आसानी से काम कर सकता है। कंपनी की पेटेंटेड टेंडन ड्राइव एक्चुएटर तकनीक इसे बेहद स्मूद और सुरक्षित मूवमेंट देती है, ताकि यह इंसानों की तरह आराम से काम कर सके।
कनेक्टिविटी और स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस है यह रोबोट
नियो में वाई-फाई, ब्लूटूथ और 5G की सुविधा है। इसमें छाती और पेल्विस के पास तीन स्पीकर लगे हैं, जिससे यह एक होम एंटरटेनमेंट हब की तरह भी काम कर सकता है। इसका दिमाग एक इन-बिल्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) है, जो इसे इंसानी भाषा समझने, बातचीत करने और प्रश्नों के सही उत्तर देने की क्षमता रखता है। इसके कैमरे और सेंसर वस्तुओं की पहचान कर सकते हैं। साथ ही यह आपकी पिछली बातचीत याद रखता है ताकि अनुभव को व्यक्तिगत बनाया जा सके।
2027 तक बिक्री के लिए उपलब्ध कराने की योजना
नियो को आप वॉइस कमांड या बटन कंट्रोल से निर्देश दे सकते हैं। यह घरेलू कामों का शेड्यूल तैयार कर सकता है और रियल टाइम में टास्क पूरे कर सकता है। कंपनी अपने एक्सपर्ट्स की मदद से इसे खास जरूरतों के मुताबिक ट्रेन भी कर सकती है। 1X टेक्नोलॉजीज 2026 से अमेरिका में शुरुआती ग्राहकों को इसकी डिलीवरी शुरू करेगी, जबकि 2027 तक इसे आम बिक्री के लिए उपलब्ध कराने की योजना है। इसकी कीमत 20,000 डॉलर (भारतीय रुपए में करीब 17.6 लाख) रखी गई है। कंपनी इसके लिए 499 डॉलर (भारतीय रुपए में करीब 44,000) प्रति माह के सब्सक्रिप्शन मॉडल की भी पेशकश कर रही है।
हालांकि नियो फिलहाल पूरी तरह से ऑटोनॉमस नहीं है और कुछ यूनिट्स रिमोट कंट्रोल से संचालित होती हैं, लेकिन यह घरेलू ह्यूमनॉइड रोबोट्स के युग की शुरुआत का संकेत है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दशक में ह्यूमनॉइड और सर्विस रोबोट्स का बाजार सैकड़ों अरब डॉलर का हो सकता है।