iOS 26: आईओएस 26 के छिपे हुए 10 जबरदस्त हिडेन फीचर्स, अब और भी स्मार्ट बनेगा आपका आईफोन
एपल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 26 को लॉन्च कर दिया है लेकिन इसके अंदर कुछ ऐसे छिपे हुए फीचर्स भी हैं जो आईफोन को ज्यादा पर्सनलाइज बनाते हैं। आइए जानते हैं 10 ऐसे सीक्रेट फीचर्स जो आपके रोजमर्रा के आईफोन एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल सकते हैं।
विस्तार
एपल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 26 (iOS) को लॉन्च करते समय कई बड़े बदलावों और एआई टूल्स की बात की थी, लेकिन इसके अंदर कुछ ऐसे छिपे हुए फीचर्स भी हैं जिनका जिक्र कंपनी ने मंच पर नहीं किया। ये फीचर्स न सिर्फ आपके आईफोन को ज्यादा पर्सनलाइज करते हैं, बल्कि उसकी परफॉर्मेंस और यूटिलिटी को भी बढ़ाते हैं। आइए जानते हैं आईओएस 26 के 10 ऐसे सीक्रेट फीचर्स जो आपके रोजमर्रा के आईफोन एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल सकते हैं।
अपनी पसंद का स्नूज टाइम सेट करें
आईओएस 26 में अब अलार्म के स्नूज टाइम को आप अपनी मर्जी से सेट कर सकते हैं। सबसे पहले क्लॉक एप में जाएं और अलार्म खोलें, फिर 'स्नूज ड्यूरेशन' में जाकर 1 से 15 मिनट के बीच कोई भी समय चुनें। यह सुविधा हर अलार्म के लिए अलग-अलग भी सेट की जा सकती है।
अब आईफोन में लगा सकते हैं अपनी पसंद की रिंगटोन
अब आपको अपने फोन में रिंगटोन लगाने के लिए किसी थर्ड-पार्टी एप या मैक की जरूरत नहीं होगी, फाइल्स एप में किसी भी 30 सेकंड से कम की ऑडियो क्लिप को खोलें, शेयर पर जाएं और यूज एज रिंगटोन चुनें, वह तुरंत आपकी सेंटिंग के अंदर साउंड एंड हैप्टिक्स में जुड़ जाएगी। ये फीचर वॉइस मेमोस से रिकॉर्ड की गई ऑडियो पर भी काम करता है।
मैसेज में कॉपी करें सिर्फ जरूरी टेक्स्ट
आईओएस 26 अपडेट के पहले किसी भी मैसेज को जब आप सेलेक्ट करते थे तो उसका कोई एक हिस्सा कॉपी नहीं हो पाता था, लेकिन अब पूरा मैसेज नहीं, बल्कि किसी खास हिस्से (जैसे OTP या एड्रेस) को ही कॉपी किया जा सकता है। इसके लिए मैसेज पर लंबा प्रेस करें, सेलेक्ट ऑप्शन चुनें, टेक्स्ट को ड्रैग करें और उतना ही हिस्सा कॉपी करें जितना आपको चाहिए।
मैप्स में जान सकेंगे विजिटेड प्लेसेज के बारे में
एपल ने आईओएस 26 के साथ अपने मैप्स एप में एक नया और बेहद उपयोगी फीचर जोड़ा है, जिसका नाम है 'विजिटेड प्लेस'। यह फीचर अब यूजर्स को यह जानने की सुविधा देगा कि वे हाल ही में किन-किन जगहों पर गए थे, साथ ही यह जानकारी पूरी तरह प्राइवेट रहेगी और किसी के साथ शेयर नहीं की जाती।
इस जानकारी को देखने के लिए आपको मैप्स में जाना होगा, उसे बाद प्रोफाइल आईकन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद प्लेसेज पर जाना होगा और फिर वहां आपको विजिटेड प्लेस दिखेगा जिसमें आप किन जगहों पर गए उसकी जानकारी मिलेगी।
अब दिखेगा चार्जिंग का समय
आईफोन चार्ज में लगाते ही लॉक स्क्रीन पर अब फुल चार्ज होने में लगने वाला अनुमानित चार्जिंग टाइम दिखेगा। यह जानकारी सेटिंग्स के अंदर, बैटरी में भी उपलब्ध है, जिससे आपको फुल चार्ज में लगने वाला समय पता चलेगा।
एडाप्टिव पावर मोड करेगा स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट
नया एडाप्टिव पावर मोड अपने आप परफॉर्मेंस और बैटरी के बीच बैलेंस बनाता है। फोन हल्के कामों (जैसे म्यूजिक या ब्राउजिंग) के दौरान पावर बचाता है और गेमिंग या रिकॉर्डिंग जैसे टास्क में परफॉर्मेंस बढ़ा देता है। इसमें किसी मैनुअल स्विच की जरूरत नहीं पड़ती।
विजुअल इंटेलिजेंस के साथ स्मार्ट स्क्रीनशॉट्स
अब स्क्रीनशॉट्स लेने के बाद आपको आस्क ऑप्शन दिखता है, स्क्रीनशॉट्स को डायरेक्ट चैटजीपीटी या गूगल इमेज सर्च में शेयर कर सकते हैं। आप स्क्रीनशॉट में किसी हिस्से को हाइलाइट करके 'एड टू कैलेंडर' जैसे शॉर्टकट एक्शन भी ट्रिगर कर सकते हैं। यह फीचर आईफोन को और ज्यादा कॉन्टेक्स्ट-अवेयर बना देता है।
बिना कॉल उठाए देख सकेंगे रियल-टाइम ट्रांसक्रिप्ट
अब आईफोन में भी लाइव कॉल स्क्रीनिंग फीचर आ गया है। किसी अनजान कॉल को आने पर आप स्क्रीन कॉल पर टैप करें, और कॉलर क्या बोल रहा है, उसका रियल-टाइम ट्रांसक्रिप्ट देख सकते हैं। इससे आप तय कर सकते हैं कि कॉल उठानी है, रिजेक्ट करनी है या वॉइसमेल पर भेजनी है।
आईमैसेज मैसेज एप में लगाएं कस्टम बैकग्राउंड
अब आईमैसेज को आप अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। किसी चैट में जाकर कॉन्टैक्ट नेम और फिर बैकग्राउंड पर टैप करें, अब अपनी पसंद का कलर, ग्रेडिएंट, फोटो या एआई डिजाइन चुनें।
स्वाइप फ्रॉम एनिवेयर से अब और आसान हुआ नेविगेशन
अब सफारी, मेल और सेटिंग्स जैसी एप्स में स्क्रीन के किसी भी हिस्से से स्वाइप करके बैक किया जा सकता है। इससे एप्स का यूज और भी स्मूद और नैचुरल लगता है।
इस बार एपल ने आईओएस 26 में सिर्फ एआई और डिजाइन पर नहीं, बल्कि यूजर एक्सपीरियंस और पर्सनलाइजेशन पर भी ध्यान दिया है। आईओएस 26 के ये छोटे लेकिन असरदार अपग्रेड्स आपके आईफोन को पहले से ज्यादा स्मार्ट, पर्सनल और सुविधाजनक बना देंगे। अगर आपने अभी तक ये फीचर्स ट्राई नहीं किए हैं, तो सेटिंग्स में जाकर अपना आईओएस अपडेट करें और इन्हें एक्सप्लोर करें।