सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Asia biggest tech event India Mobile Congress IMC 2023 start today What To Expect

IMC 2023: तीन दिन चलेगा एशिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट, 6G और AI को लेकर हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Fri, 27 Oct 2023 09:42 AM IST
विज्ञापन
सार

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी देशभर के शैक्षणिक संस्थानों को 100 '5जी यूज केस लैब्स' का पुरस्कार देंगे। इन प्रयोगशालाओं को '100 5जी लैब पहल' के तहत विकसित किया जा रहा है। 

Asia biggest tech event India Mobile Congress IMC 2023 start today What To Expect
IMC 2023 - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी मंच, इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2023 का आगाज होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तीन दिन तक चलने वाले इस टेक इवेंट के 7वें संस्करण का उद्घाटन नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में करेंगे। आईएमसी 2023 नई दिल्ली में तीन दिनों- 27, 28 और 29 अक्तूबर, 2023 को होगा। चलिए जानते हैं इवेंट में क्या खास होने वाला है।

Trending Videos

 

शुभारंभ कार्यक्रम

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री देशभर के शैक्षणिक संस्थानों को 100 '5जी यूज केस लैब्स' का पुरस्कार देंगे। इन प्रयोगशालाओं को '100 5जी लैब पहल' के तहत विकसित किया जा रहा है। दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर, 2023 को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 का उद्घाटन करने के लिए तैयार हैं। आइए, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए हमारे साथ जुड़ें।"
विज्ञापन
विज्ञापन

इंडिया मोबाइल कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट में सबसे आगे रहने के लिए 3 दिन! टेक्नोलॉजी के अगले युग का अनुभव करें, हमारे डिवाइस को पावर देने वाले कोर चिप्स से लेकर ड्रोन के साथ आसमान तक। 27-29 अक्टूबर 23 को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में हमसे जुड़ें।"

आईएमसी 2023 में ये होगा खास

पिछले साल भारतीय मोबाइल कांग्रेस में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 5G की सौगात दी थी। इस साल के तीन दिवसीय इवेंट में 5जी, 6जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी टेक्नोलॉजी पर प्रकाश डाला जाएगा और सेमीकंडक्टर उद्योग, ग्रीन टेक्नोलॉजी, साइबर सुरक्षा और अन्य क्षेत्रों पर फोकर रहेगा। 

वहीं एआई एप्लीकेशन, एज कंप्यूटिंग, इंडस्ट्री 4.0 और इंडिया स्टैक को लेकर भी नई जानकारी मिलेगी। आईएमसी 2023 में ब्रॉडकॉस्ट, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, मैन्युफेक्चरिंग और सेमीकंडक्टर जैसे संबंधित टेक्नोलॉजी डोमेन के विस्तार को शोकेस किया जा सकता है।

एस्पायर होगा लॉन्च

इस साल आईएमसी में एक प्रमुख स्टार्ट-अप इवेंट एस्पायर भी पेश किया जाएगा। यह दूरसंचार और डिजिटल डोमेन में युवा इनोवेटर्स और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के बीच उद्यमिता और विकास को बढ़ावा देने का काम करेगा। एस्पायर विभिन्न क्षेत्रों जैसे इन्वेस्टर जोन, पिचिंग जोन, वर्कशॉप जोन और नेटवर्किंग जोन के साथ एक उत्कृष्ट अनुभव देने का काम करेगा।

संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने IMC 2023 की घोषणा के दौरान कहा, "हम भारत को एक टेक्नोलॉजी डेवलपर, दूरसंचार निर्माता और निर्यातक के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। IMC 2023 का विषय ग्लोबल डिजिटल इनोवेशन है और कई और उद्योग IMC के साथ जुड़े होंगे जिनमें ड्रोन, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, मोबाइल मैन्युफेक्चरर, साइबर सुरक्षा स्टार्टअप आदि शामिल हैं। IMC 5 अंतर्राष्ट्रीय भागीदार देशों का पता लगाएगा और विदेश मंत्रालय के साथ परामर्श करेगा। हम सभी को भारत को एक टेक्नोलॉजी पावरहाउस के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम करना चाहिए और आईएमसी इस दृष्टि में एक प्रमुख भूमिका निभा सकता है।"

छह साल पहले शुरू हुआ था पहला IMC इवेंट

सबसे पहले इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन साल 2017 में किया गया था। बीते छह सालों से यह इवेंट भारत की ग्लोबल उपस्थिति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसने इंडस्ट्री के लीडर्स के लिए डिजिटल इमोवेशन के भविष्य को आकार देने के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान बनाने में भी मदद की है, जिसमें भारत सबसे आगे है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed