{"_id":"691d59e3c13c3ad5ab0e8309","slug":"aws-cloudflare-microsoft-azure-outage-2025-impact-explained-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Outage 2025: इस साल AWS, Cloudflare और Microsoft की आउटेज से लड़खड़ाया इंटरनेट, कई बड़े प्लेटफॉर्म हुए डाउन","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Outage 2025: इस साल AWS, Cloudflare और Microsoft की आउटेज से लड़खड़ाया इंटरनेट, कई बड़े प्लेटफॉर्म हुए डाउन
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:17 AM IST
सार
Cloud Service Outage 2025: मंगलवार को Cloudflare की तकनीकी समस्या ने दुनिया भर की बड़ी वेबसाइटों और एप्स को प्रभावित कर दिया। X, ChatGPT, Claude और कई अन्य सेवाएं अचानक बंद हो गईं। इस साल AWS और Microsoft Azure की बड़ी आउटेज भी इंटरनेट पर भारी असर छोड़ चुकी हैं।
विज्ञापन
इस साल लगातार हुए कई आउटेज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंगलवार को क्लाउडफ्लेयर (Cloudflare) में आई एक तकनीकी गड़बड़ी ने इंटरनेट पर बड़ी हलचल मचा दी। जैसे ही कंपनी की मुख्य प्रणाली में समस्या उभरी, X, Perplexity, ChatGPT, Claude सहित कई लोकप्रिय एआई प्लेटफॉर्म एक साथ ठप हो गए। यह घटना इस साल हुई कई बड़ी आउटेज की कड़ी में एक और उदाहरण बन गई।
Cloudflare की आउटेज में क्या हुआ?
Cloudflare के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर डेन नेक्स्ट ने घटना के तुरंत बाद माफी मांगते हुए कहा कि आउटेज किसी साइबर अटैक के वजह से नहीं था। उन्होंने बताया कि समस्या उनके सिस्टम में छिपे एक सॉफ्टवेयर बग की वजह से हुई। यह बग उस मुख्य सर्विस में मौजूद था जो बॉट की पहचान और उनसे जुड़े चेक संभालती है।
चूंकि यह सर्विस Cloudflare के अन्य नेटवर्क सिस्टम से भी जुड़ी है, इसलिए गड़बड़ी तेजी से फैल गई और दुनिया भर की वेबसाइटें एरर दिखाने लगीं। नेक्स्ट ने कहा कि कंपनी जल्द ही एक विस्तृत रिपोर्ट जारी करेगी ताकि स्पष्ट हो सके कि यह बड़ी गड़बड़ी कैसे हुई।
यह भी पढ़ें: क्लाउडफ्लेयर में तकनीकी गड़बड़ी, X से लेकर ChatGPT और Gemini तक सैकड़ों वेबसाइट्स हुईं ठप
हाल में हुईं अन्य बड़ी आउटेज
AWS में गड़बड़ी से ठप हुईं थीं कई सर्विस
पिछले महीने Amazon Web Services (AWS) की बड़ी आउटेज ने इंटरनेट के बड़े हिस्से को पूरी तरह प्रभावित कर दिया था। कई जगहों पर वेबसाइट्स और एप पर सेवाएं 15 घंटे तक बाधित रहीं। इस दौरान Snapchat, Reddit, WhatsApp, Signal, Roblox, Fortnite, Xbox, PlayStation सहित Amazon की कई सेवाएं भी बंद रहीं।
Amazon ने बताया कि यह समस्या उनके DNS मैनेजमेंट सिस्टम में मौजूद एक छिपे हुए बग की वजह से हुई थी। कंपनी ने इसे ठीक करने के साथ अतिरिक्त सुरक्षा उपाय भी लागू किए हैं।
यह भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट एआई के सीईओ मुस्तफा सुलेमान की कड़ी चेतावनी, कहा- सुपरइंटेलिजेंस मानवता के लिए खतरनाक
Microsoft Azure आउटेज
AWS आउटेज के कुछ दिनों बाद ही Microsoft Azure में आई बड़ी तकनीकी समस्या ने दुनियाभर में कई वेबसाइट्स और एप को एक साथ ठप कर दिया। Microsoft 365, Xbox Live, Minecraft, Alaska Airlines, Hawaiian Airlines, Heathrow Airport, Costco, Starbucks जैसी सेवाएं अचानक प्रभावित हो गईं। Microsoft ने पुष्टि की कि यह गड़बड़ी भी DNS समस्या के कारण हुई, जो AWS आउटेज के समान थी।
Trending Videos
Cloudflare की आउटेज में क्या हुआ?
Cloudflare के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर डेन नेक्स्ट ने घटना के तुरंत बाद माफी मांगते हुए कहा कि आउटेज किसी साइबर अटैक के वजह से नहीं था। उन्होंने बताया कि समस्या उनके सिस्टम में छिपे एक सॉफ्टवेयर बग की वजह से हुई। यह बग उस मुख्य सर्विस में मौजूद था जो बॉट की पहचान और उनसे जुड़े चेक संभालती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चूंकि यह सर्विस Cloudflare के अन्य नेटवर्क सिस्टम से भी जुड़ी है, इसलिए गड़बड़ी तेजी से फैल गई और दुनिया भर की वेबसाइटें एरर दिखाने लगीं। नेक्स्ट ने कहा कि कंपनी जल्द ही एक विस्तृत रिपोर्ट जारी करेगी ताकि स्पष्ट हो सके कि यह बड़ी गड़बड़ी कैसे हुई।
यह भी पढ़ें: क्लाउडफ्लेयर में तकनीकी गड़बड़ी, X से लेकर ChatGPT और Gemini तक सैकड़ों वेबसाइट्स हुईं ठप
हाल में हुईं अन्य बड़ी आउटेज
AWS में गड़बड़ी से ठप हुईं थीं कई सर्विस
पिछले महीने Amazon Web Services (AWS) की बड़ी आउटेज ने इंटरनेट के बड़े हिस्से को पूरी तरह प्रभावित कर दिया था। कई जगहों पर वेबसाइट्स और एप पर सेवाएं 15 घंटे तक बाधित रहीं। इस दौरान Snapchat, Reddit, WhatsApp, Signal, Roblox, Fortnite, Xbox, PlayStation सहित Amazon की कई सेवाएं भी बंद रहीं।
Amazon ने बताया कि यह समस्या उनके DNS मैनेजमेंट सिस्टम में मौजूद एक छिपे हुए बग की वजह से हुई थी। कंपनी ने इसे ठीक करने के साथ अतिरिक्त सुरक्षा उपाय भी लागू किए हैं।
यह भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट एआई के सीईओ मुस्तफा सुलेमान की कड़ी चेतावनी, कहा- सुपरइंटेलिजेंस मानवता के लिए खतरनाक
Microsoft Azure आउटेज
AWS आउटेज के कुछ दिनों बाद ही Microsoft Azure में आई बड़ी तकनीकी समस्या ने दुनियाभर में कई वेबसाइट्स और एप को एक साथ ठप कर दिया। Microsoft 365, Xbox Live, Minecraft, Alaska Airlines, Hawaiian Airlines, Heathrow Airport, Costco, Starbucks जैसी सेवाएं अचानक प्रभावित हो गईं। Microsoft ने पुष्टि की कि यह गड़बड़ी भी DNS समस्या के कारण हुई, जो AWS आउटेज के समान थी।