मेटा में बड़ा बदलाव: चीफ रेवेन्यू ऑफिसर जॉन हेगमैन ने दिया इस्तीफा, खुद की स्टार्टअप कंपनी करेंगे शुरू
मेटा में नेतृत्व स्तर पर बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर जॉन हेगमैन ने इस्तीफा देकर अपनी नई स्टार्टअप शुरू करने की घोषणा की है। उनकी जिम्मेदारियां अब एंड्रयू बॉकिंग संभालेंगे। यह कदम तब आया है जब हाल ही में मेटा के चीफ एआई साइंटिस्ट यान लेकुन के भी कंपनी छोड़कर अपना स्टार्टअप शुरू करने की खबर सामने आई थी।
विस्तार
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा में एक बड़ा नेतृत्व बदलाव देखने को मिला है। कंपनी के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर जॉन हेगमैन ने मंगलवार को घोषणा की कि वह मेटा छोड़कर अपनी नई स्टार्टअप शुरू करने जा रहे हैं।हेगमैन की जिम्मेदारियां अब मेटा के वरिष्ठ अधिकारी एंड्रयू बॉकिंग संभालेंगे, जो अभी कंपनी के ऐड प्रोडक्ट और रणनीति विभाग का नेतृत्व करते हैं। हेगमैन का यह फैसला ऐसे समय आया है जब पिछले हफ्ते खबर मिली थी कि मेटा के चीफ एआई साइंटिस्ट यान लेकुन भी कंपनी छोड़कर अपना स्टार्टअप शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Epstein E-mails Row: अमेरिका के पूर्व वित्त मंत्री का इस्तीफा, कहा- मुझे अपने किए पर शर्म आती है; ट्रंप ने...
एआई सुपरइंटेलिजेंस पर काम कर रही मेटा
कंपनी इस समय एआई सुपरइंटेलिजेंस पर तेजी से काम कर रही है। सीईओ मार्क जुकरबर्ग एआई पहल को नए 'सुपरइंटेलिजेंस लैब्स' के तहत पुनर्गठित कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने स्केल एआई के पूर्व सीईओ अलेक्जांडर वांग को एआई प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया था।
हेगमैन ने जुरकबर्ग को किया धन्यवाद
हेगमैन ने अपने पोस्ट में जुकरबर्ग के भरोसे और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि कंपनी छोड़ने का फैसला करना उनके लिए आसान नहीं रहा। बता दें कि मेटा की हेड ऑफ प्रोडक्ट नाओमी ग्लाइट अब बिजनेस एआई की नई प्रमुख होंगी। वहीं, बिजनेस एआई यूनिट की प्रमुख क्लारा शीह, जो पिछले साल ही मेटा से जुड़ी थीं, भी कंपनी छोड़ रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पिता के निधन के बाद उन्होंने पद छोड़ने का फैसला लिया।
ये भी पढ़ें:- US: व्हाइट हाउस में सऊदी क्राउन प्रिंस का जोरदार स्वागत, ट्रंप से कारोबारऔर रक्षा सौदों पर हुई बड़ी बातें