{"_id":"6479fdb6ae3cefe20206bb38","slug":"aws-india-and-south-asia-head-puneet-chandok-resigns-2023-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Puneet Chandok: अमेजन के शीर्ष अधिकारी पुनीत चंडोक ने दिया इस्तीफा, चार साल से संभाल रहे थे जिम्मेदारी","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Puneet Chandok: अमेजन के शीर्ष अधिकारी पुनीत चंडोक ने दिया इस्तीफा, चार साल से संभाल रहे थे जिम्मेदारी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Fri, 02 Jun 2023 08:03 PM IST
सार
बता दें कि पुनीत चंडोक (Puneet Chandok) का इस्तीफा 31 अगस्त से प्रभावी होगा। अमेजन वेब सर्विस ने भी चंडोक के इस्तीफे की पुष्टि कर दी है।
विज्ञापन
पुनीत चंडोक
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
अमेजन वेब सर्विस (AWS) भारत और दक्षिण एशिया के कॉमर्शियल बिजनेस के प्रेसिडेंट पुनीत चंडोक ने कंपनी में इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह वैशाली कस्तूरे ने ली है। वैशाली अब तक मिड-मार्केट और ग्लोबल बिजनेस की एंटरप्राइज हेड का पद संभाल रहीं थीं। बता दें कि पुनीत चंडोक का इस्तीफा 31 अगस्त से प्रभावी होगा। अमेजन वेब सर्विस ने भी चंडोक के इस्तीफे की पुष्टि कर दी है।
Trending Videos
चंडोक की जगह लेंगी वैशाली कस्तूरे
अमेजन वेब सर्विस ने कहा, 'हम पुनीत को उनके 4 सालों के योगदान और लीडरशिप के लिए धन्यवाद देते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। AWS ने कहा कि पुनीत चंडोक के इस्तीफे के बाद वैशाली कस्तूरे ने तत्काल प्रभाव से AWS इंडिया और साउथ एशिया कमर्शियल बिजनेस के इंटरिम लीडर के रोल को संभाल लिया हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि वैशाली अभी तक मिड-मार्केट और ग्लोबल बिजनेस की एंटरप्राइज हेड का पद संभाल रहीं थीं। बता दें कि पुनीत चंडोक ने इससे पहले मैकिन्से एंड कंपनी (McKinsey & Co.) और IBM ग्लोबल सर्विसेज में लीडरशिप की भूमिका निभाई है।
2030 तक 12.7 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी कंपनी
चंडोक ने AWS की क्लाउड टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने में अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि हाल ही में चंडोक ने देश में क्लाउड सर्विस की बढ़ती ग्राहक मांग को देखते हुए 2030 तक भारत में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में 12.7 बिलियन डॉलर यानी करीब 1.05 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की योजना की घोषणा की थी।