{"_id":"6511755ddde86578d607a235","slug":"bsnl-customer-complete-digital-kyc-process-by-september-30-says-official-2023-09-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BSNL ग्राहक ध्यान दें: तुरंत कराएं सिम कार्ड की केवाईसी, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
BSNL ग्राहक ध्यान दें: तुरंत कराएं सिम कार्ड की केवाईसी, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Mon, 25 Sep 2023 05:28 PM IST
विज्ञापन
सार
BSNL कंपनी जल्द अपनी 4G सर्विस को रोल आउट करने वाली है और इसके लिए सिम को डिजिटल केवाईसी से अपग्रेड करना अनिवार्य होगा।

BSNL
- फोटो : BSNL

Trending Videos
विस्तार
यदि आप भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के ग्राहक हैं तो आपको जल्द से जल्द इसकी डिजिटल केवाईसी करा लेना चाहिए। कंपनी ने ग्राहकों से 30 सितंबर तक डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने का आग्रह किया है। दरअसल, कंपनी जल्द अपनी 4G सर्विस को रोल आउट करने वाली है और इसके लिए सिम को डिजिटल केवाईसी से अपग्रेड करना अनिवार्य होगा।
विज्ञापन
Trending Videos
BSNL सिम की डिजिटल केवाईसी कराना जरूरी
कंपनी का कहना है कि ग्राहक जिन्होंने कागजी आवेदन के माध्यम से अपने सिम कार्ड एक्टिव किए हैं, निकटतम बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्रों या फ्रेंचाइजी, रिटेल स्टोर्स या एजेंट से संपर्क करके आधार कार्ड जमा कराकर अपनी डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया पूरी करा सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि ग्राहक जिन्होंने कागजी आवेदन के माध्यम से अपने सिम कार्ड एक्टिव किए हैं, निकटतम बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्रों या फ्रेंचाइजी, रिटेल स्टोर्स या एजेंट से संपर्क करके आधार कार्ड जमा कराकर अपनी डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया पूरी करा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएसएनएल टेलीकॉम डिस्ट्रिक्ट के प्रिंसिपल जनरल मैनेजर पी. पॉल विलियम ने एक बयान में कहा कि बीएसएनएल जल्द ही पूरे भारत में 4जी तकनीक शुरू करने की प्रक्रिया में है। विशाखापत्तनम जिले में कई ग्राहक अभी भी अपनी मोबाइल सर्विस का उपयोग केवल 3जी सिम के साथ कर रहे हैं और 4जी टेक्नोलॉजी के आने के बाद उन्हें सर्विस में कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है।
उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की 4G टेक्नोलॉजी सर्विस का आनंद लेने के लिए 3जी सिम यूजर्स को अपने सिम कार्ड को अपग्रेड करना होगा। हालांकि, 4G सिम कार्ड में अपग्रेड के बाद भी 2G और 3G सेवाएं जारी रहेंगी और यूजर्स आसानी से 4G सर्विस में ट्रांसफर हो जाएंगे।
यहां से करा सकेंगे डिजिटल केवाईसी
बीएसएनएल ने अब 'फ्री सिम अपग्रेडेशन' के लिए एक ऑफर पेश किया है और यह 30 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा। ग्राहक बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्रों, फ्रेंचाइजी, रिटेल स्टोर्स और एजेंट्स की मदद से फ्री में सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक 944129999 पर एक एसएमएस 'सिम' भेजकर आसानी से जान सकते हैं कि वे किस प्रकार के सिम का उपयोग कर रहे हैं।
बीएसएनएल ने अब 'फ्री सिम अपग्रेडेशन' के लिए एक ऑफर पेश किया है और यह 30 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा। ग्राहक बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्रों, फ्रेंचाइजी, रिटेल स्टोर्स और एजेंट्स की मदद से फ्री में सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक 944129999 पर एक एसएमएस 'सिम' भेजकर आसानी से जान सकते हैं कि वे किस प्रकार के सिम का उपयोग कर रहे हैं।