{"_id":"681ca10d896761da060ca7da","slug":"charging-phone-from-damaged-charging-cable-it-may-cost-you-thousands-know-how-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Warning: कटे हुए चार्जिंग केबल को हल्के में न लें, करवा सकता है हजारों का नुकसान, जानिए क्यों है खतरनाक","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Warning: कटे हुए चार्जिंग केबल को हल्के में न लें, करवा सकता है हजारों का नुकसान, जानिए क्यों है खतरनाक
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 08 May 2025 05:49 PM IST
विज्ञापन
सार
कटे हुए चार्जिंग केबल से फोन को क्यों चार्ज नहीं करना चाहिए? इसके संबंध में एपल ने चेतावनी जारी की है। कंपनी ने बताया कि ये किस तरह आपके फोन को डैमेज कर सकता है।

केबल डैमेज होने पर फोन को हो सकता है नुकसान
- फोटो : Adobe Stock

Trending Videos
विस्तार
आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे पेमेंट करना हो, बिल भरना हो या सोशल मीडिया चलाना हो, सब कुछ मोबाइल से ही होता है। ऐसे में फोन की बैटरी को चार्ज रखना बेहद जरूरी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कटी-फटी या डैमेज चार्जिंग केबल से फोन चार्ज करना कितना खतरनाक हो सकता है?
Apple ने दी चेतावनी
डैमेज केबल से फोन चार्ज करने को लेकर एपल ने हाल ही में चेतावनी जारी की है। एपल ने इसकी जानकारी अपने सपोर्ट पेज पर दिया है। कंपनी के मुताबिक, डैमेज केबल या चार्जर से फोन चार्ज करने पर आग लगने, बिजली का झटका लगने, चोट लगने और डिवाइस को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। कंपनी ने सलाह दी है कि यदि चार्जिंग केबल में कोई भी टूट-फूट या नुकसान दिखाई दे, तो उसका उपयोग तुरंत बंद कर देना चाहिए।
विज्ञापन
Trending Videos
Apple ने दी चेतावनी
डैमेज केबल से फोन चार्ज करने को लेकर एपल ने हाल ही में चेतावनी जारी की है। एपल ने इसकी जानकारी अपने सपोर्ट पेज पर दिया है। कंपनी के मुताबिक, डैमेज केबल या चार्जर से फोन चार्ज करने पर आग लगने, बिजली का झटका लगने, चोट लगने और डिवाइस को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। कंपनी ने सलाह दी है कि यदि चार्जिंग केबल में कोई भी टूट-फूट या नुकसान दिखाई दे, तो उसका उपयोग तुरंत बंद कर देना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

डैमेज केबल से चार्जिंग के खतरे
- फोटो : Freepik
डैमेज केबल से चार्जिंग के खतरे
- आग लगने का खतरा: कटी हुई केबल से चार्जिंग करने पर शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे आग लगने की संभावना बढ़ जाती है।
- बिजली का झटका: खुले तारों के संपर्क में आने से बिजली का झटका लग सकता है, जो जानलेवा भी हो सकता है।
- फोन को नुकसान: डैमेज केबल से चार्जिंग करने पर फोन की बैटरी या अन्य हार्डवेयर को परमानेंट नुकसान पहुंच सकता है।
- डेटा को नुकसान: कभी-कभी डैमेज केबल से डेटा ट्रांसफर में भी समस्या आ सकती है, जिससे डेटा करप्ट हो सकता है।

सुरक्षित चार्जिंग के लिए सुझाव
- फोटो : अमर उजाला
सुरक्षित चार्जिंग के लिए सुझाव
- हमेशा ऑरिजिनल या सर्टिफाइड केबल का उपयोग करें, सस्ते या लोकल केबल से बचें, क्योंकि वे सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करते।
- केबल की नियमित जांच करें। यदि केबल में कोई भी टूट-फूट या नुकसान दिखाई दे, तो उसे तुरंत बदल दें।
- चार्जिंग के दौरान फोन को अच्छी तरह वेंटिलेटेड जगह पर रखें। फोन को तकिए या कंबल के नीचे चार्ज न करें। इससे ओवरहीटिंग का खतरा रहता है।