{"_id":"681a121f741ee519590fe034","slug":"chinese-couple-with-over-1-5-crore-followers-to-quit-live-streaming-due-to-stress-from-online-activity-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tech Update: 1.5 करोड़ फॉलोअर्स वाला कपल थक-हारकर हुआ लाइव स्ट्रीमिंग से रिटायर, एक दिन में कमाए थे ₹267 करोड़","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Tech Update: 1.5 करोड़ फॉलोअर्स वाला कपल थक-हारकर हुआ लाइव स्ट्रीमिंग से रिटायर, एक दिन में कमाए थे ₹267 करोड़
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 06 May 2025 07:15 PM IST
विज्ञापन
सार
Couple Retires From Online Streaming: लगातार लाइवस्ट्रीमिंग करने से परेशान आकर चायनीज कपल ने इससे रिटायर होने का फैसला ले लिया। कपल का कहना था कि उनकी ऑनलाइन एक्टिविटी उनके पर्सनल लाइफ पर बुरा असर डाल रही थी। इस जोड़ी ने एक दिन में ₹267 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड भी बनाया था।

चाइनीज कपल ने थक-हारकर छोड़ा लाइव स्ट्रीम
- फोटो : AI

Trending Videos
विस्तार
चीन का एक मशहूर सोशल मीडिया कपल, जिसने कभी एक दिन में 267 करोड़ रुपये की कमाई कर दुनिया को चौंका दिया था, अब थकान और तनाव की वजह से लाइव स्ट्रीमिंग छोड़ रहा है। पांच सालों तक लगातार ऑनलाइन एक्टिव रहने वाले इस कपल ने हाल ही में ऐलान किया कि वे अब ब्रेक ले रहे हैं।
चीन की 35 वर्षीय सन कैहोंग और उनके 32 वर्षीय पति गुओ बिन इंटरनेट पर "@caihongfufu" नाम से मशहूर हैं। कपल ने अब तक 1,000 से ज्यादा लाइव सेशन किए हैं। सन कैहोंग ने बताया कि दिन में 8-8 घंटे की स्ट्रीमिंग और लगातार काम ने उनकी सेहत और पारिवारिक जीवन दोनों पर बुरा असर डाला।
ऑनलाइन एक्टिविटी ने छीना चैन
सन ने कहा, "मैंने पिछले पांच सालों में चार बच्चों को जन्म दिया, लेकिन एक दिन के लिए भी काम बंद नहीं किया। अब मैं थक चुकी हूं। ना परिवार के लिए वक्त बचा, ना अपनी सेहत का ख्याल रखने का मौका मिला।" उन्होंने अपनी टीम को सभी आने वाले शेड्यूल कैंसिल करने का आदेश दे दिया है।
बीमा एजेंट से करोड़ों की कमाई तक का सफर
इस कपल का सफर बेहद साधारण शुरुआत से शुरू हुआ था। पहले ये दोनों बीमा एजेंट का काम करते थे और महज 8 वर्ग मीटर के कमरे में रहते थे। इनकी सालाना आमदनी करीब 11.6 लाख रुपये थी। इसी पैसों से उन्होंने अपनी पहली कार और फ्लैट खरीदा।
साल 2020 में जब उन्होंने अपनी लव स्टोरी ऑनलाइन शेयर की, तो एक साल के भीतर 30 लाख फॉलोअर्स मिल गए। इसके बाद उन्होंने घरेलू सामान की ऑनलाइन बिक्री शुरू की और अपनी खुद की कंपनी बना ली। 2022 में एक वीडियो में कपल ने खुलासा किया था कि एक दिन में उनकी बिक्री 230 मिलियन युआन (करीब ₹267 करोड़) तक पहुंच गई थी।
“बहुत कुछ पा लिया, अब ब्रेक जरूरी”
कपल का कहना है कि उन्होंने तीन बेटों और एक बेटी के साथ परिवार पूरा कर लिया है और अब वे कुछ वक्त चैन से जीना चाहते हैं। गुओ हमेशा से बेटी चाहते थे और अब उनका सपना पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा, "हमने गरीबी से शुरुआत की थी। आज जो कुछ भी हमारे पास है, हमें उससे संतुष्ट होना चाहिए। अब वक्त है रुकने का और सोचने का कि आगे क्या करना है।"
हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि वे भविष्य में दोबारा वापसी कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर भी इस फैसले की तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, "समय पर रुक जाना समझदारी है। बहुत से लोग यह नहीं समझ पाते।"
विज्ञापन
Trending Videos
चीन की 35 वर्षीय सन कैहोंग और उनके 32 वर्षीय पति गुओ बिन इंटरनेट पर "@caihongfufu" नाम से मशहूर हैं। कपल ने अब तक 1,000 से ज्यादा लाइव सेशन किए हैं। सन कैहोंग ने बताया कि दिन में 8-8 घंटे की स्ट्रीमिंग और लगातार काम ने उनकी सेहत और पारिवारिक जीवन दोनों पर बुरा असर डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑनलाइन एक्टिविटी ने छीना चैन
सन ने कहा, "मैंने पिछले पांच सालों में चार बच्चों को जन्म दिया, लेकिन एक दिन के लिए भी काम बंद नहीं किया। अब मैं थक चुकी हूं। ना परिवार के लिए वक्त बचा, ना अपनी सेहत का ख्याल रखने का मौका मिला।" उन्होंने अपनी टीम को सभी आने वाले शेड्यूल कैंसिल करने का आदेश दे दिया है।
बीमा एजेंट से करोड़ों की कमाई तक का सफर
इस कपल का सफर बेहद साधारण शुरुआत से शुरू हुआ था। पहले ये दोनों बीमा एजेंट का काम करते थे और महज 8 वर्ग मीटर के कमरे में रहते थे। इनकी सालाना आमदनी करीब 11.6 लाख रुपये थी। इसी पैसों से उन्होंने अपनी पहली कार और फ्लैट खरीदा।
साल 2020 में जब उन्होंने अपनी लव स्टोरी ऑनलाइन शेयर की, तो एक साल के भीतर 30 लाख फॉलोअर्स मिल गए। इसके बाद उन्होंने घरेलू सामान की ऑनलाइन बिक्री शुरू की और अपनी खुद की कंपनी बना ली। 2022 में एक वीडियो में कपल ने खुलासा किया था कि एक दिन में उनकी बिक्री 230 मिलियन युआन (करीब ₹267 करोड़) तक पहुंच गई थी।
“बहुत कुछ पा लिया, अब ब्रेक जरूरी”
कपल का कहना है कि उन्होंने तीन बेटों और एक बेटी के साथ परिवार पूरा कर लिया है और अब वे कुछ वक्त चैन से जीना चाहते हैं। गुओ हमेशा से बेटी चाहते थे और अब उनका सपना पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा, "हमने गरीबी से शुरुआत की थी। आज जो कुछ भी हमारे पास है, हमें उससे संतुष्ट होना चाहिए। अब वक्त है रुकने का और सोचने का कि आगे क्या करना है।"
हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि वे भविष्य में दोबारा वापसी कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर भी इस फैसले की तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, "समय पर रुक जाना समझदारी है। बहुत से लोग यह नहीं समझ पाते।"