Report में दावा: AI से न्यूज वेबसाइट्स पर ट्रैफिक में 770% की बढ़ोतरी, इन साइट को हुआ फायदा
इनमें से 80% रेफरल्स OpenAI के ChatGPT से आए, हालांकि अब भी Google Search प्रमुख ट्रैफिक स्रोत बना हुआ है। जून 2025 में 191 अरब रेफरल्स इन वेबसाइट्स को गूगल सर्च से प्राप्त हुए

विस्तार
जैसे-जैसे ChatGPT, Gemini और Perplexity जैसे AI प्लेटफॉर्म इंटरनेट पर जानकारी खोजने के लिए लोकप्रिय होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे न्यूज पब्लिशर्स की चिंता बढ़ रही थी कि कहीं इससे उनकी वेबसाइट्स पर ट्रैफिक न घट जाए, लेकिन क्या ये डर जरूरत से ज्यादा था? अब तक किए गए शोध और यूजर सर्वे इस पर मिश्रित नतीजे दिखाते हैं।

कुछ रिपोर्ट्स ट्रैफिक में गिरावट का संकेत देती हैं, जबकि कुछ का कहना है कि प्रभाव मामूली है। अब टेकक्रंच द्वारा प्रकाशित एक नई रिपोर्ट में Similarweb के डेटा के हवाले से बताया गया है कि AI प्लेटफॉर्म्स से न्यूज और मीडिया वेबसाइट्स को मिलने वाले रेफरल्स में जून 2024 से अब तक 770% की बढ़ोतरी हुई है।
AI रेफरल्स में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि
रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2025 में दुनिया की शीर्ष 1,000 वेबसाइट्स को 1.13 अरब से अधिक रेफरल्स AI प्लेटफॉर्म्स से प्राप्त हुए, जो पिछले साल की तुलना में 357% की बढ़ोतरी है। इनमें से 80% रेफरल्स OpenAI के ChatGPT से आए, हालांकि अब भी Google Search प्रमुख ट्रैफिक स्रोत बना हुआ है। जून 2025 में 191 अरब रेफरल्स इन वेबसाइट्स को गूगल सर्च से प्राप्त हुए।
क्या होता है AI रेफरल?
AI रेफरल तब होता है जब कोई प्लेटफॉर्म जैसे कि ChatGPT, Gemini, Perplexity, Claude, Grok, DeepSeek या Liner किसी यूजर के सवाल के जवाब में किसी वेबसाइट का लिंक या सोर्स दिखाता है, जिससे यूजर उस वेबसाइट पर क्लिक करता है।
सबसे ज्यादा AI रेफरल्स पाने वाली न्यूज वेबसाइट्स (जून 2025)
- Yahoo: 2.3 मिलियन
- Yahoo Japan: 1.9 मिलियन
- Reuters: 1.8 मिलियन
- The Guardian: 1.7 मिलियन
- India Times: 1.2 मिलियन
- Business Insider: 1 मिलियन
सबसे अधिक AI रेफरल्स पाने वाली टेक/सोशल मीडिया वेबसाइट्स
- Google: 53.1 मिलियन
- Reddit: 11.1 मिलियन
- Facebook: 11 मिलियन
- GitHub: 7.4 मिलियन
- Microsoft: 5.1 मिलियन
- Canva: 5 मिलियन
- Instagram: 4.7 मिलियन
- LinkedIn: 4.4 मिलियन
- Bing: 3.1 मिलियन
- Pinterest: 2.5 मिलियन
हालांकि ये आंकड़े AI से ट्रैफिक में उछाल दिखाते हैं, लेकिन दूसरी रिपोर्ट्स से यह भी सामने आया है कि Google Search में AI Overview जैसे फीचर्स वेबसाइट ट्रैफिक को कम कर रहे हैं। Pew Research Center द्वारा अमेरिका में किए गए एक सर्वे में पाया गया कि जिन यूजर्स को Google Search में AI Overview दिखा, उन्होंने सिर्फ 8% मामलों में वेबसाइट लिंक पर क्लिक किया। वहीं जिन यूजर्स को AI Overview नहीं दिखा, वे 15% अधिक बार लिंक पर क्लिक करते थे।