{"_id":"6822ee6f4fc8940fd9006906","slug":"e-passport-launched-in-india-with-rfid-chip-technology-to-provide-next-level-safety-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"E-Passport: भारत में लॉन्च हुआ ई-पासपोर्ट, मिलेगी नेक्स्ट-लेवल की सेफ्टी, जानिए पुराने पासपोर्ट से कैसे है अलग","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
E-Passport: भारत में लॉन्च हुआ ई-पासपोर्ट, मिलेगी नेक्स्ट-लेवल की सेफ्टी, जानिए पुराने पासपोर्ट से कैसे है अलग
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 13 May 2025 12:32 PM IST
सार
E-Passport Launched In India: भारत सरकार ने पहचान और सुरक्षा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से ई-पासपोर्ट की शुरुआत कर दी है। यह नई तकनीक पारंपरिक पासपोर्ट में RFID चिप और PKI इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ कई सुरक्षा सुविधाएं जोड़ती है।
विज्ञापन
Passport
- फोटो : AdobeStock
विज्ञापन
विस्तार
विदेश मंत्रालय के अनुसार, ई-पासपोर्ट योजना को पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (PSP) वर्जन 2.0 के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है। यह प्रोग्राम 1 अप्रैल 2024 से लागू हो चुका है।
Trending Videos
ई-पासपोर्ट
- फोटो : Adobe Stock
पहले इन शहरों में मिलेगा ई-पासपोर्ट
प्रारंभिक चरण में नागपुर, भुवनेश्वर, जम्मू, गोवा, शिमला, रायपुर, अमृतसर, जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, सूरत, रांची और दिल्ली में ई-पासपोर्ट का वितरण शुरू किया गया है। मंत्रालय का कहना है कि 2025 के मध्य तक इसे देश के सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों में लागू कर दिया जाएगा। तमिलनाडु में 3 मार्च 2025 से चेन्नई के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में ई-पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं। 22 मार्च 2025 तक राज्य में 20,729 ई-पासपोर्ट वितरित किए जा चुके हैं।
प्रारंभिक चरण में नागपुर, भुवनेश्वर, जम्मू, गोवा, शिमला, रायपुर, अमृतसर, जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, सूरत, रांची और दिल्ली में ई-पासपोर्ट का वितरण शुरू किया गया है। मंत्रालय का कहना है कि 2025 के मध्य तक इसे देश के सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों में लागू कर दिया जाएगा। तमिलनाडु में 3 मार्च 2025 से चेन्नई के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में ई-पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं। 22 मार्च 2025 तक राज्य में 20,729 ई-पासपोर्ट वितरित किए जा चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Passport Portal
- फोटो : Amar Ujala
क्या है ई-पासपोर्ट और इसकी खासियत?
ई-पासपोर्ट में एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप और एंटीना लगा होता है, जो पारंपरिक पासपोर्ट से इसे अलग बनाता है। पासपोर्ट के कवर पर नीचे की तरफ एक गोल्डन कलर का ई-पासपोर्ट सिंबल भी प्रिंट होता है।
ई-पासपोर्ट में एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप और एंटीना लगा होता है, जो पारंपरिक पासपोर्ट से इसे अलग बनाता है। पासपोर्ट के कवर पर नीचे की तरफ एक गोल्डन कलर का ई-पासपोर्ट सिंबल भी प्रिंट होता है।
ePassport
- फोटो : Amar Ujala
यह तकनीक करेगी काम
इसमें पब्लिक की इंफ्रास्ट्रक्चर (PKI) तकनीक का उपयोग किया गया है, जो पासपोर्ट में दर्ज व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक डाटा की सुरक्षा और प्रामाणिकता सुनिश्चित करती है।
इसमें पब्लिक की इंफ्रास्ट्रक्चर (PKI) तकनीक का उपयोग किया गया है, जो पासपोर्ट में दर्ज व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक डाटा की सुरक्षा और प्रामाणिकता सुनिश्चित करती है।
epassport
- फोटो : Amar Ujala
डेटा सुरक्षा के लिहाज से बड़ा कदम
ई-पासपोर्ट में मौजूद तकनीक डेटा की सुरक्षा को काफी मजबूत बनाती है। इससे पासपोर्ट में छेड़छाड़, फर्जीवाड़े और नकली पासपोर्ट तैयार करने जैसी आपराधिक गतिविधियों को रोका जा सकेगा।
ई-पासपोर्ट में मौजूद तकनीक डेटा की सुरक्षा को काफी मजबूत बनाती है। इससे पासपोर्ट में छेड़छाड़, फर्जीवाड़े और नकली पासपोर्ट तैयार करने जैसी आपराधिक गतिविधियों को रोका जा सकेगा।
ePassport
- फोटो : Amar Ujala
पुराने पासपोर्ट भी मान्य रहेंगे
ध्यान देने वाली बात यह है कि ई-पासपोर्ट अपनाना अनिवार्य नहीं है। जिनके पास पहले से पासपोर्ट है, वह उसकी समाप्ति तिथि तक वैध रहेगा और इसका इस्तेमाल सामान्य रूप से किया जा सकेगा।
ध्यान देने वाली बात यह है कि ई-पासपोर्ट अपनाना अनिवार्य नहीं है। जिनके पास पहले से पासपोर्ट है, वह उसकी समाप्ति तिथि तक वैध रहेगा और इसका इस्तेमाल सामान्य रूप से किया जा सकेगा।