सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Facebook Mark Zuckerberg agree with new framework for digital tax

डिजिटल टैक्स के समर्थन में मार्क जुकरबर्ग, कहा- ज्यादा टैक्स में आपत्ति नहीं है

टेक डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रदीप पांडे Updated Sat, 15 Feb 2020 09:50 AM IST
सार

  • काफी समय से विवाद में है डिजिटल टैक्स
  • मार्क जुकरबर्ग ने की वकालत
  • नई व्यवस्था से 100 अरब डॉलर कॉरपोरेट टैक्स मिलने की उम्मीद

विज्ञापन
Facebook Mark Zuckerberg agree with new framework for digital tax
mark zuckerberg
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ऑनलाइन कंपनियों के लिए टैक्स हेतु नए फ्रेमवर्क की वकालत की है। जुकरबर्ग ने इस मामले में आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) समूह की कोशिशों का समर्थन किया है और कहा है कि कंपनियों को ज्यादा कर देने से आपत्ति नहीं है।

Trending Videos


डिजिटल टैक्स पर भिड़ गए थे अमेरिका-फ्रांस
डिजिटल टैक्स का मुद्दा पिछले काफी समय से विवाद में बना हुआ है। इसको लेकर अमेरिका और फ्रांस के बीच तकरार भी हो चुकी है जब फ्रांस ने अमेरिकी ऑनलाइन  कंपनियों पर अलग से कर लगा दिया था। अमेरिका ने इसे भेदभावपूर्ण फैसला बताया था। हालांकि, पिछले महीने दोनों देश इसके लिए ओईसीडी के अंतर्गत एक वैश्विक फ्रेमवर्क बनाने को तैयार हुए। इधर, ब्रिटेन भी अपना डिजिटल टैक्स लगाने को तैयार है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दूसरी ओर, अमेरिका ने एक वैकल्पिक व्यवस्था का प्रस्ताव दिया है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इससे कानून का पालन करना मुश्किल होगा। उन्होंने साल के अंत तक इस बारे में विस्तृत करार पर भी आशंका जताई है। ओईसीडी के वार्ताकारों के लिए अगला पड़ाव जुलाई महीने के पहले सप्ताह में आएगा जब इसके 137 सदस्य राष्ट्र डिजिटल टैक्स संबंधी मुख्य नीतियों पर अपनी सहमति देंगे।

फेसबुक ज्यादा कर देने को भी राजी
जकरबर्ग शनिवार को म्यूनिख में एक सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि ओईसीडी की नई डिजिटल टैक्स व्यवस्था को मानने से फेसबुक परहेज नहीं करेगा, भले ही ऑनलाइन  कंपनियों को पहले से ज्यादा और अलग-अलग देशों में कर देना पड़े। 

ओईसीडी ने कहा है कि नई व्यवस्था से वैश्विक स्तर पर 100 अरब डॉलर कॉरपोरेट टैक्स ज्यादा मिलने की उम्मीद है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि टैक्स बचाने के लिए लक्जेमबर्ग और आयरलैंड जैसे कम कर वाले देशों में अपना मुख्यालय बनाने की डिजिटल कंपनियों की आदत पर लगाम लगेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed