सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Foxconn and Vedanta make semiconductor chip in india set up Unit in gujrat with Rs 60000 crore

Gujarat: अब भारत में भी बनेगी सेमीकंडक्टर चिप, आईफोन बनाने वाली कंपनी का गुजरात सरकार से करार

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Tue, 13 Sep 2022 10:59 PM IST
सार

कुल 1,54,000 करोड़ रुपये के निवेश से 94,000 करोड़ रुपये डिस्प्ले विनिर्माण इकाई की स्थापना में खर्च होंगे, जबकि 60,000 करोड़ रुपये सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र के लिए निवेश किए जाएंगे। 

विज्ञापन
Foxconn and Vedanta make semiconductor chip in india set up Unit in gujrat with Rs 60000 crore
वेदांता प्लांट (फाइल फोटो) - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय समूह वेदांता और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन ने गुजरात में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले एफएबी विनिर्माण इकाई लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल कारों, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों में किया जाता है। फिलहाल भारत में इसका निर्माण नहीं किया जाता है। 

Trending Videos


गुजरात के गांधीनगर में मंगलवार को आयोजित समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर गुजरात सरकार के शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जीतूभाई वाघाणी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साझेदारी पर बधाई देते हुए कहा कि कहा कि यह एमओयू भारत की सेमीकंडक्टर विनिर्माण महत्वाकांक्षा को तेज करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कुल 1.54 लाख करोड़ रुपये का निवेश अर्थव्यवस्था और नौकरियों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण है। यह सहायक उद्योगों के लिए एक बड़ा पारिस्थितिकी तंत्र भी बनाएगा और हमारे उद्योगों की मदद भी करेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

भारत में होगी चिप निर्माण की शुरुआत 

गुजरात सरकार की ओर से एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाले विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के राज्य सचिव विजय नेहरा ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह अबतक का सबसे बड़ा कॉरपोरेट निवेश है। नेहरा ने से कहा कि दुनिया में इस्तेमाल होने वाले सभी चिप का आठ प्रतिशत ताइवान में बनता है। इसके बाद चीन और जापान का नंबर आता है। आगामी संयंत्र से भारत में सेमीकंडक्टर चिप निर्माण की शुरुआत होगी। यह भारत के लिए रणनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे अन्य देशों पर हमारी निर्भरता कम होगी।


 

जल्द होगी यूनिट की स्थापना

विजय नेहरा ने कहा कि फॉक्सकॉन इस समय संयंत्र की स्थापना के लिए गुजरात में विभिन्न स्थानों का मूल्यांकन कर रही है और अगले कुछ हफ्तों में स्थान का चयन कर लिया जाएगा। इसके बाद संयंत्र अगले दो वर्षों में उत्पादन शुरू कर देगा। अधिकारी ने कहा कि कुल 1,54,000 करोड़ रुपये के निवेश से 94,000 करोड़ रुपये डिस्प्ले विनिर्माण इकाई की स्थापना में खर्च होंगे, जबकि 60,000 करोड़ रुपये सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र के लिए निवेश किए जाएंगे। ये दो एमओयू एक साथ मिलकर 1.54 लाख करोड़ रूपये से अधिक का निवेश गुजरात में लाएंगे और राज्य में लगभग 1 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षरित एमओयू के अनुसार गुजरात सरकार निवेशकों को संबंधित विभागों से आवश्यक मंजूरी हासिल करने में सुविधा देगी।

 

एमओयू एक्सचेंज समारोह के दौरान फॉक्सकॉन कंपनी के ब्रेन हो ने कहा कि संभावित सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब युनिट्स के लिए गुजरात को चुनने का निर्णय क्षेत्रीय विशेषज्ञों द्वारा मल्टीपल फैक्टर्स का विश्लेषण एवं भारत और दुनिया भर में संभावित प्रोजेक्ट स्थलों के व्यापक विश्लेषण के बाद लिया गया है।
 

सेमीकंडक्टर फैब यूनिट अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगा

भारत को सप्लाई चेन में ग्लोबल पार्टनर बनाने के अलावा सेमीकंडक्टर फैब यूनिट अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगा। यह युवाओं के लिए रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर पैदा करेगा और राज्य के लिए राजस्व पैदा करेगा। प्रस्तावित सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग फैब यूनिट 28nm टेक्नोलॉजी नोड्स पर वेफर साइज 300mm के साथ काम करेगी और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट छोटे, मध्यम और बड़े ऐप्लीकेशन्स के लिए जनरेशन 8 डिस्प्ले का उत्पादन करेगी।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया स्वागत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में वेदांता और फॉक्सकॉन ग्रुप के इस बड़े निवेश का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के 1 साल पूरे होने के दिन आने वाला यह बड़ा निवेश गुजरात में सुशासन और उत्कृष्ट बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के साथ, गुजरात की नीतिगत स्थिरता और नीति समर्थन का प्रमाण है। मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से सभी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि गुजरात में वेदांता और फॉक्सकॉन ग्रुप का स्वागत रेड टेप से नहीं, परंतु रेड कार्पेट बिछाकर किया जायेगा।

सेमीकंडक्टर निर्माण के क्षेत्र में आएगी आत्मनिर्भरता

वहीं, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने संबोधन में सेमीकंडक्टर निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के रूप में इस निवेश के महत्व पर के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि गुजरात के लिए एक ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के निर्माण की दिशा में यह एक सही कदम है। 

गुजरात में है इन्वेस्टर-फ्रैन्डली माहौल

वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि गुजरात में इन्वेस्टर-फ्रैन्डली माहौल और मजबूत मैन्युफैक्चरिंग बेज का लंबा इतिहास रहा है। इसके अतिरिक्त पूंजी, ज़मीन, पानी और बिजली में उत्कृष्ट प्रोत्साहनों के साथ हाल ही में राज्य द्वारा घोषित की गई सेमीकंडक्टर पॉलिसी ने गुजरात को उनकी कंपनी के लिए एक बहुत ही आकर्षक विकल्प बना दिया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक सामानों के आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक, सेमीकंडक्टर उत्पादों और कोम्पोनैन्ट्स के घरेलू निर्माण को प्रोत्साहन देने के साथ कई महत्वपूर्ण पहल की हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed