{"_id":"620b39537a2b2227b80b8687","slug":"foxconn-to-make-chips-in-india-with-vedanta-amid-global-shortage","type":"story","status":"publish","title_hn":"आईफोन निर्माता Foxconn भारत में बनाएगी चिप, Vedanta के साथ हुई साझेदारी","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
आईफोन निर्माता Foxconn भारत में बनाएगी चिप, Vedanta के साथ हुई साझेदारी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 15 Feb 2022 10:55 AM IST
सार
Foxconn इस ज्वाइंट वेंचर को स्थापित करने के लिए 118.7 मिलियन डॉलर यानी करीब 900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस साझेदारी के तहत Foxconn के पास 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
विज्ञापन
foxconn iPhone
- फोटो : amarujala
विज्ञापन
विस्तार
वैश्विक स्तर पर चिप की कमी के बीच भारत में ताइवान की आईफोन मैन्युफैक्चरर Foxconn ने Vedanta के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां भारत में ही चिप का प्रोडक्शन करेंगी। बता दें कि Foxconn दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कॉन्ट्रैक्टर कंपनी है जो कि एपल की प्रमुख सप्लायर भी है। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हिकल (EVs) और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में अपना दायरा बढ़ाया है।
Trending Videos
फॉक्सकॉन ने अपने एक बयान में कहा है कि वेदांता ग्रुप के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, ताकि भारत में चिप बनाया जा सके। कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स के घरेलू निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। Foxconn इस ज्वाइंट वेंचर को स्थापित करने के लिए 118.7 मिलियन डॉलर यानी करीब 900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस साझेदारी के तहत Foxconn के पास 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपनी ने कहा कि दोनों कंपनियों के बीच यह अपनी तरह का यह पहला संयुक्त उद्यम है जो कि भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करेगा। इससे पहले फॉक्सकॉन ने Yageo के साथ भी ग्लोबल स्तर पर चिप बनाने के लिए साझेदारी की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में आईफोन 12 का प्रोडक्शन फॉक्सकॉन ही कर रही है। फॉक्सकॉन का प्लांट तमिलनाडु में है। आईफोन 12 के भारत में प्रोडक्शन की जानकारी कुछ दिन पहले ही सामने आई है। कुछ दिन पहले आई एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि Apple ने भारत में iPhone 13 सीरीज का ट्रायल प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है जो कि Foxconn के प्लांट में भी हो रहा है। पहले से iPhone 11 और iPhone 12 का प्रोडक्शन भारत में Foxconn के प्लांट में होता आ रहा है।