सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Goodbye Skype 22 years of journey ends successor announced as teams

अलविदा Skype: 22 साल का सफर हुआ समाप्त, उत्तराधिकारी की हो गई घोषणा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 05 May 2025 04:10 PM IST
विज्ञापन
सार

माइक्रोसॉफ्ट ने 2011 में 8.5 बिलियन डॉलर में स्काइप को खरीदा था और अब इसे माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ एकीकृत करने का फैसला किया है। यह बदलाव न केवल तकनीकी प्रगति का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि डिजिटल संचार की दुनिया कितनी तेजी से बदल रही है।

Goodbye Skype 22 years of journey ends successor announced as teams
Goodbye Skype - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

अपने दौर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए मशहूर Skype अब बंद होने जा रहा है। दुनियाभर में ऑनलाइन कॉलिंग और वीडियो चैटिंग का पर्याय बन चुका Skype आज, 5 मई 2025 को आधिकारिक रूप से बंद हो रहा है। लगभग दो दशकों तक लोगों को जोड़े रखने वाला यह एप अब इतिहास का हिस्सा बन जाएगा। इसकी जगह Microsoft Teams को पूरी तरह से Skype का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने 2011 में 8.5 बिलियन डॉलर में स्काइप को खरीदा था और अब इसे माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ एकीकृत करने का फैसला किया है। यह बदलाव न केवल तकनीकी प्रगति का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि डिजिटल संचार की दुनिया कितनी तेजी से बदल रही है।

Trending Videos

एक युग का अंत

स्काइप 2003 में लॉन्च हुआ था, जब इसे निकलास जेनस्ट्रॉम और जेनस फ्रिस ने बनाया था। यह एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में शुरू हुआ और तेजी से लोकप्रिय हो गया। 2005 में, eBay ने स्काइप को 2.6 बिलियन डॉलर में खरीद लिया, लेकिन यह अधिग्रहण ज्यादा सफल नहीं रहा। 2009 में, eBay ने स्काइप के 70% हिस्से को सिल्वर लेक पार्टनर्स जैसे निवेशकों को बेच दिया। फिर, 2011 में माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप को 8.5 बिलियन डॉलर में पूरी तरह खरीद लिया। इस तरह, स्काइप 2003 में लॉन्च होने के बाद भी 2011 में माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व में आया, क्योंकि यह पहले अन्य कंपनियों के पास था।
विज्ञापन
विज्ञापन

Skype यूजर्स को Teams पर शिफ्ट किया जाएगा

Skype, 5 मई 2025 तक काम करता रहेगा ताकि यूजर्स को Teams पर शिफ्ट होने का समय मिल सके। माइक्रोसॉफ्ट ने इस संक्रमण को आसान बनाने के लिए मदद और संसाधन देने का वादा किया है। यह एक सुचारु माइग्रेशन प्रक्रिया होगी, जिसमें यूजर अपनी पुरानी जानकारी Teams में देख सकेंगे।

माइक्रोसॉफ्ट ने Skype के नए पेड सब्सक्रिप्शन को बंद कर दिया है, हालांकि मौजूदा पेड यूजर्स अपनी सेवाएं तब तक इस्तेमाल कर सकेंगे जब तक उनका अगला रिन्युअल साइकिल पूरा नहीं हो जाता। यूजर्स की बची हुई Skype Credit भी Teams या वेब पोर्टल के माध्यम से उपयोग की जा सकेगी, लेकिन बाद में पूरी तरह से सेवा समाप्त हो जाएगी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed