{"_id":"69203f2e3a196f0a2301ee47","slug":"google-and-us-government-battle-over-future-of-internet-advertising-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Google: गूगल और अमेरिकी सरकार के बीच छिड़ी जंग, एकाधिकार वाले विज्ञापन तकनीकों पर कड़ा एक्शन लेने की मांग","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Google: गूगल और अमेरिकी सरकार के बीच छिड़ी जंग, एकाधिकार वाले विज्ञापन तकनीकों पर कड़ा एक्शन लेने की मांग
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Fri, 21 Nov 2025 04:30 PM IST
सार
गूगल और अमेरिका की सरकार के बीच इंटरनेट विज्ञापन के भविष्य को लेकर बड़ा टकराव चल रहा है। गूगल ने अपने डिजिटल विज्ञापन कारोबार में ऐसी रणनीतियां अपनाई हैं, जिनसे उसने बाजार में बहुत बड़ा नियंत्रण हासिल कर रखा है।
विज्ञापन
गूगल (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
विस्तार
गूगल और अमेरिका की सरकार के बीच इंटरनेट विज्ञापन के भविष्य को लेकर बड़ा टकराव चल रहा है। शुक्रवार को गूगल को संघीय अदालत में पेश होना है, जहां सरकार उस पर कड़ा एक्शन लेने की मांग कर रही है।
Trending Videos
क्या है मामला?
मामला यह है कि गूगल ने अपने डिजिटल विज्ञापन कारोबार में ऐसी रणनीतियां अपनाई हैं, जिनसे उसने बाजार में बहुत बड़ा नियंत्रण हासिल कर रखा है। इसी वजह से अदालत ने गूगल की कुछ एड-टेक सेवाओं को 'गैरकानूनी एकाधिकार' कहा था। यह सुनवाई एलेक्जेंड्रिया (वर्जीनिया) की अदालत में हो रही है, जहां गूगल और अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) के वकील आखिरी दलीलें देंगे। दोनों पक्ष बताएंगे कि अरबों डिजिटल विज्ञापनों को दिखाने वाली इस तकनीक को कैसे चलाया जाता है और इसमें समस्या कहां है।
विज्ञापन
विज्ञापन