सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Google Doodle Welcomes New Year 2026 with a Message of Fresh Beginnings and Hope

Google Doodle: गूगल ने खास डूडल के साथ मनाया नए साल 2026 का जश्न, दीं नई शुरुआत की शुभकामनाएं

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 01 Jan 2026 12:44 PM IST
विज्ञापन
सार

गूगल ने एक खास और आकर्षक डूडल के जरिए नए साल 2026 का स्वागत किया है। यह डूडल नई शुरुआत, आत्म-चिंतन और भविष्य की उम्मीदों का प्रतीक है। गूगल के होमपेज पर दिखने वाले इस डूडल में एक खाली नोटबुक, पेन और कॉफी कप के साथ GIF एनिमेशन शामिल हैं।

Google Doodle Welcomes New Year 2026 with a Message of Fresh Beginnings and Hope
गूगल न्यू ईयर डूडल (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Google
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल ने एक नए और आकर्षक डूडल के साथ साल 2026 का स्वागत किया है। यह डूडल 'नई शुरुआत' और 'उम्मीद' का प्रतीक है। गूगल अक्सर दुनिया भर के महत्वपूर्ण अवसरों को अपने अनूठे अंदाज में जश्न मनाता है और इस बार का डूडल आत्म-चिंतन और नए संकल्पों पर केंद्रित है।

Trending Videos

नई शुरुआत और ताजगी का प्रतीक

इस साल के डूडल में जनवरी 1 को नई संभावनाओं के दिन के रूप में दिखाया गया है। गूगल के होमपेज पर नजर आने वाले इस डूडल में एक साफ-सुथरी नोटबुक दिखाई गई है जिस पर '2026' लिखा है। इसके साथ ही एक पेन और कॉफी का कप भी है जो योजना बनाने, विचार करने और नए उत्साह के साथ आगे बढ़ने का संकेत देते हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस डूडल में कुछ GIF एनिमेशन भी हैं जो अलग-अलग चित्रों में बदलते रहते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
  • शाक-सब्जी का कटोरा और कूदने की रस्सी: ये GIF बेहतर स्वास्थ्य और फिटनेस के संकल्प को दर्शाते हैं
  • सलाई और ऊन का गोला: ये GIF रचनात्मकता और नए शौक पालने के लिए प्रेरित करती है

जीवन का नया अध्याय लिखने का संदेश

गूगल का 2026 डूडल नए साल के दिन को एक 'बदलाव के क्षण' के रूप में दिखाता है। GIF में एक नोटबुक जिसके पन्नों पर कुछ लिखा नहीं है, यह संदेश देती है कि हमारे पास अपने जीवन का नया अध्याय लिखने और नए लक्ष्यों को प्राप्त करने का पूरा अवसर है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, 1 जनवरी दुनिया भर में उत्सव, संकल्प और एकजुटता के साथ मनाई जाती है।

दुनियाभर में कैसे मनाया जाता है नया साल?

दुनिया भर में नए साल का स्वागत आतिशबाजी, काउंटडाउन और पार्टियों के साथ किया जाता है। लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ भोजन बाहर घूमते और भोजन का आनंद लेते हैं और आने वाले साल के लिए संकल्प लेते हैं। भारत में 1 जनवरी को प्रतिबंधित अवकाश के रूप में मनाया जाता है। अधिकांश बैंक, सरकारी कार्यालय और डाक सेवाएं बंद रहती हैं। हालांकि रिटेल स्टोर, रेस्टॉरेंट्स और मॉल खुले रहते हैं।

नए साल की ऐतिहासिक परंपरा

गूगल के अनुसार, 1 जनवरी को नए साल के रूप में मनाने की परंपरा प्राचीन रोम से जुड़ी है। जब जूलियन कैलेंडर ने इसे औपचारिक रूप से वर्ष की शुरुआत माना था। समय के साथ यह प्रथा पूरी दुनिया में फैल गई और आज का आधुनिक कैलेंडर इसी पर आधारित है।

गूगल डूडल का इतिहास

गूगल डूडल का इतिहास 1998 में शुरू हुआ जब सर्च इंजन के सह-संस्थापकों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने बर्निंग मैन फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति बताने के लिए गूगल के लोगो में बदलाव किया। यह एक 'आउट ऑफ ऑफिस' संदेश के रूप में शुरू हुआ। जो अब प्रसिद्ध ऐतिहासिक घटनाओं, छुट्टियों और उल्लेखनीय हस्तियों को मनाने के लिए एक वैश्विक परंपरा बन गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed