सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   how to fix mobile network signal issues 5 quick tricks

Tech Tips: 5G फोन में भी रुक-रुक कर चल रहा इंटरनेट? बस ये 5 काम करें और झटपट पाएं फुल नेटवर्क

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Thu, 01 Jan 2026 10:38 AM IST
विज्ञापन
सार

How To Fix Network Issues In 5G Phone: आज के दौर में खराब मोबाइल नेटवर्क और कॉल ड्रॉप सबसे बड़ी सिरदर्द बन गए हैं। भले ही दुनिया 6G की तैयारी कर रही हो, लेकिन कई जगह 4G-5G भी ढंग से नहीं चलता। अगर आपका फोन भी सिग्नल के लिए तरस रहा है, तो ये 5 आसान घरेलू तरीके

how to fix mobile network signal issues 5 quick tricks
सिग्नल न आने पर ये 5 स्टेप्स अपनाएं - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भले ही हम 2026 में कदम रख चुके हैं और तकनीक आसमान छू रही है, लेकिन खराब मोबाइल सिग्नल आज भी हमें आदिम युग की याद दिला देते हैं। कभी कॉल बीच में कट जाती है, तो कभी जरूरी मेल भेजने के लिए इंटरनेट जवाब दे जाता है। अक्सर हम इसके लिए अपनी सिम कंपनी को कोसते हैं, लेकिन हर बार गलती उनकी नहीं होती। कभी-कभी आपके फोन की छोटी सी सेटिंग या सिम की धूल भी इसकी वजह हो सकती है। आइए जानते हैं वो 5 तरीके जिनसे आप अपने फोन का नेटवर्क पावरफुल बना सकते हैं।
Trending Videos


1. एयरप्लेन मोड से नेटवर्क करें रिसेट
यह सबसे पुराना और सबसे कारगर नुस्खा है। जब भी आपको लगे कि सिग्नल की डंडियाँ गायब हो रही हैं, तो फोन के 'एयरप्लेन मोड' को ऑन कर दें। करीब 15 सेकंड तक इसे ऐसे ही रहने दें और फिर ऑफ करें। ऐसा करने से आपका फोन नजदीकी नेटवर्क टावर के साथ एक नया कनेक्शन बनाता है, जिससे अक्सर सिग्नल की ताकत बढ़ जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


2. फोन को करें रिस्टार्ट
जैसे हमें थकान होने पर नींद की जरूरत होती है, वैसे ही फोन को भी रीस्टार्ट की जरूरत पड़ती है। अगर एयरप्लेन मोड काम न आए, तो फोन को रीस्टार्ट करें। यह हार्डवेयर को रिफ्रेश कर देता है और फोन सबसे मजबूत सिग्नल वाले टावर को खोजने में सक्षम हो जाता है।

3. ऑटो मोड छोड़कर सही नेटवर्क चुनें
आजकल हम सबने फोन को 5G या ऑटो मोड पर सेट किया हुआ है। लेकिन सच तो यह है कि कई इलाकों में 5G का कवरेज अब भी कमजोर है। ऐसे में फोन बार-बार सिग्नल बदलने की कोशिश में नेटवर्क खो देता है। अगर आपके यहां 5G कमजोर है, तो सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क मोड को मैन्सुअल रूप से 4G पर सेट कर दें। इससे आपकी कॉल और इंटरनेट की क्वालिटी काफी स्थिर हो जाएगी।

4. सिम कार्ड की सफाई भी है जरूरी
क्या आपने कभी सोचा है कि आपके सिम कार्ड पर जमी धूल भी नेटवर्क में बाधा डाल सकती है? जी हां, सिम ट्रे में गंदगी होने से सिम ठीक से काम नहीं कर पाती। एक बार फोन स्विच ऑफ करें, सिम कार्ड निकालें और उसे किसी मुलायम कपड़े से हल्के हाथ से साफ करके दोबारा लगाएं। यह छोटा सा काम नेटवर्क में सुधार कर सकता है।

5. मोटी दीवारें और बंद कमरे नेटवर्क की दुश्मन
सिग्नल को दीवारों और कंक्रीट के बीच से गुजरने में मुश्किल होती है। अगर आप बेसमेंट, लिफ्ट या मोटी दीवारों वाले कमरे में हैं, तो सिग्नल का कमजोर होना लाजमी है। बेहतर नेटवर्क के लिए कोशिश करें कि खिड़की के पास जाएं या किसी खुले कमरे में रहें। कभी-कभी कमरे का कोना बदलने मात्र से ही आपका इंटरनेट सुपरफास्ट चलने लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed