सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   Beware: A ‘Happy New Year’ Message Could Empty Your Bank Account

APK Scam: सावधान! 'हैप्पी न्यू ईयर' का मैसेज खाली न कर दे आपका बैंक खाता, जानिए कैसे लोग बन रहे ठगी का शिकार?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 01 Jan 2026 10:45 AM IST
विज्ञापन
सार

नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही साइबर ठगों ने एक नया स्कैम शुरू कर दिया है। वाट्सएप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भेजे जा रहे 'हैप्पी न्यू ईयर' मैसेज के साथ एक खतरनाक APK फाइल या लिंक जुड़ा होता है। 

Beware: A ‘Happy New Year’ Message Could Empty Your Bank Account
नए साल में ऐसे मैसेजेस से बचकर रहें जिनमें APK फाइल हों। ऐसे मैसेज आपके खाते और आवश्यक जानकारी चुरा सकते हैं। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Adobe stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नए साल यानी 2026 ने दस्तक दे दी है। ये वही समय है जब वाट्सएप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ जाती है। लेकिन इस बार एक साधारण सा दिखने वाला 'Happy New Year' मैसेज आपके लिए भारी मुसीबत बन सकता है। पुलिस ने नागरिकों को इन दिनों चल रहे एक नए स्कैम को लेकर आगाह किया है। इस स्कैम में एक शुभकामना संदेश के साथ एक लिंक या फाइल जुड़ी होती है, जिस पर क्लिक करते ही आपका फोन हैक हो सकता है और आपके बैंक खाते से पैसे चोरी हो सकते हैं।

Trending Videos

कैसे काम करता है यह 'APK स्कैम'?

यह स्कैम मुख्य रूप से APK (एंड्रॉयड पैकेज किट) फाइल के जरिए की जाती है। APK फाइल एक पैकेज फॉर्मेट है जिसमें एंड्रॉयड एप्स को इंस्टॉल करने के लिए सभी जरूरी कोड, रिसोर्सेज और डाटा होता है। जब आप एप स्टोर से कोई एप डाउनलोड करते हैं, तो वो भी इसी APK फाइल के जरिए इंस्टॉल होती है। स्कैमर्स वाट्सएप पर एक फाइल भेजते हैं जिसके साथ आकर्षक टेक्स्ट या इमेज होती है, ताकि आपको लगे कि यह कोई डिजिटल ग्रीटिंग कार्ड या गिफ्ट है। फाइल के साथ 'Happy New Year' जैसा संदेश लिखा होता है। जैसे ही आप उस फाइल पर क्लिक करते हैं वो APK फाइल आपके फोन में इंस्टॉल हो जाती है। एक बार फाइल इंस्टॉल होने के बाद हैकर को आपके फोन का पूरा एक्सेस मिल जाता है। इसके बाद आपकी निजी जानकारी और बैंकिंग डिटेल्स उनके पास पहुंच जाती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

बचाव के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान

इस स्कैम से बचने के लिए आपको कुछ सावधानियों को अपनाना पड़ेगा। यह मैसेज आपके किसी करीबी (भाई, बहन, दोस्त या माता-पिता) के नंबर से भी आ सकता है। संभव है कि उनका अकाउंट पहले ही हैक हो चुका हो और स्कैमर उनके जरिए आपको निशाना बना रहा हो। इसीलिए किसी पर भी भरोसा न करें। अगर आपको किसी मैसेज में फाइल के पीछे .apk लिखा दिखे तो उसे भूलकर भी न खोलें।

अगर आईफोन है तो भी आप पूरी तरह सुरक्षित नहीं

इस तरह के स्कैम से बचने के लिए अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाकर 'इंस्टॉल फ्रॉम अननोन सोर्सेज' या 'साइडलोडिंग' के विकल्प को हमेशा बंद रखें। यह गूगल प्ले स्टोर के बाहर से एप इंस्टॉल होने से रोकता है। ज्यादातर मामलों में ऐसे APK एप्स किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट या ऑफिशियल एप स्टोर के बाहर से डाउनलोड किए जाते हैं जो फोन को हैक कर सकते हैं। हालांकि आईफोन में APK फाइल इंस्टॉल नहीं होती लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप पूरी तरह सुरक्षित हैं। संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें क्योंकि वे आपको फिशिंग वेबसाइटों पर ले जा सकते हैं। फिशिंग वेबसाइटें असली वेबसाइटों (जैसे बैंक, सोशल मीडिया) की हूबहू नकल करके बनाई गई नकली साइटें होती हैं। इनका उद्देश्य यूजरनेम, पासवर्ड, और क्रेडिट कार्ड डिटेल्स जैसी संवेदनशील जानकारी चुराना है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed