Job Risk: AI से खतरे में 40 नौकरियां! 2026 के लिए माइक्रोसॉफ्ट की चेतावनी, जानिए किन प्रोफेशन पर लटक रही तलवार
Artificial Intelligence Jobs: एआई के विकास को लेकर माइक्रोसॉफ्ट ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 2026 में करीब 40 नौकरियों पर खतरा बताया है। इसके बाद एक बार फिर एआई के इंसानों की नौकरियां पूरी तरह खत्म करने को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट विस्तार से....
विस्तार
बीते कुछ महीनों में कई कंपनियों ने लागत घटाने और कामकाज को तेज करने के लिए एआई को अपनाया है। जिसके चलते कंपनियों में मानव कर्मचारियों की छंटनी भी देखने को मिली। अब माइक्रोसॉफ्ट की ओर से जारी रिपोर्ट के बाद लोगों की नौकरियों पर फिर बहस छिड़ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, भाषा, डेटा प्रोसेसिंग, एनालिसिस और कम्युनिकेशन पर आधारित 40 नौकरियों पर एआई से सबसे बड़ा खतरा है। ट्रांसलेटर, पत्रकार, कस्टमर सर्विस और डेटा साइंस जैसी प्रोफेशन इससे सबसे अधिक प्रभावित हो सकती हैं।
विशेषज्ञों का अनुमान?
कंप्यूटर साइंटिस्ट जेफ्री हिंटन समेत कई एआई विशेषज्ञ पहले ही चेतावनी दे चुके हैं। इनका मानना है कि अत्यधिक ऑटोमेशन मानव श्रम की जरूरत को कम कर सकता है। एक स्टडी के मुताबिक, जिन नौकरियों में भाषा, सूचना विश्लेषण, डेटा प्रोसेसिंग जैसे काम शामिल है, उन पर आर्टिफिसिशल इंटेलिजेंस का सबसे अधिक असर होगा।
ये भी पढ़े: ChatGPT: चैटजीपीटी रखता है आपकी हर बात पर नजर! अपनी प्राइवेसी बचाने के लिए तुरंत आजमाएं ये 4 सीक्रेट ट्रिक्स
ये पद हो सकते हैं प्रभावित
माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी सूची में इंटरप्रेटर और ट्रांसलेटर, इतिहासकार, पैसेंजर अटेंडेंट, सर्विस सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, लेखक और साहित्यकार, कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव, टेलीमार्केटर और टेलीफोन ऑपरेटर, टिकट एजेंट और ट्रैवल क्लर्क, ब्रॉडकास्ट अनाउंसर और रेडियो डीजे, न्यूज एनालिस्ट, रिपोर्टर और पत्रकार, टेक्निकल राइटर, प्रूफरीडर, एडिटर, अकाउंट क्लर्क और डेटा साइंटिस्ट, मार्केट रिसर्च और मैनेजमेंट एनालिस्ट, वेब डेवलपर, फाइनेंशियल एडवाइजर, पब्लिक रिलेशन एक्सपर्ट, लाइब्रेरी साइंस और इकोनॉमिक्स टीचर जैसे प्रोफेशन पर खतरा बताया है।
विशेषज्ञों के अनुसार एआई सभी नौकरियां खत्म नहीं करेगा, लेकिन स्किल अपग्रेड न करने वालों के लिए खतरा जरूर बढ़ेगा। आने वाले समय में क्रिएटिव थिंकिंग, ह्यूमन जजमेंट, इमोशनल इंटेलिजेंस, टेक्नोलॉजी के साथ काम करने की क्षमता महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।