{"_id":"6954dc1e919bf38290051ebd","slug":"new-youtube-channel-growth-tips-guide-for-beginners-in-2026-hindi-2025-12-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tips: यूट्यूब पर नहीं आ रहे व्यूज तो निराश न हों, 2026 में ऐसे ग्रो करेगा चैनल, जानिए 5 गोल्डन रूल्स","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
Tips: यूट्यूब पर नहीं आ रहे व्यूज तो निराश न हों, 2026 में ऐसे ग्रो करेगा चैनल, जानिए 5 गोल्डन रूल्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 31 Dec 2025 01:54 PM IST
सार
YouTube Channel Growth Tips 2026: आज लाखों लोग YouTube पर करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, लेकिन नए क्रिएटर्स का चैनल अक्सर ग्रो नहीं कर पाता। अगर आपके वीडियो पर व्यूज और सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे हैं, तो साल 2026 से ये जरूरी टिप्स आपके चैनल की दिशा बदल सकते हैं।
विज्ञापन
इन टिप्स से यूट्यूब चैनल को मिलेगी रफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
आज के डिजिटल दौर में YouTube सिर्फ एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि कमाई और पहचान का बड़ा जरिया बन चुका है। हालांकि, ज्यादातर नए क्रिएटर्स यही शिकायत करते हैं कि उनका चैनल मेहनत के बावजूद ग्रो नहीं कर रहा। सब्सक्राइबर्स न बढ़ने के कारण कई बार तो नए क्रिएटर्स हार मान लेते हैं और चैनल बंद कर देते हैं। लेकिन आपको हार मानने के बजाए ये जानना चाहिए कि आखिर चैनल ग्रो न होने के पीछे क्या कमी हो सकती है। यूट्यूब पर एल्गोरिदम को समझने से लेकर थंबनेल की कला तक, हम आपको बताएंगे वो सीक्रेट्स जो 2026 में आपके चैनल (YouTube Channel Growth Tips For 2026) को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।
Trending Videos
यूट्यूब जल्द लाने वाला है नया एआई फीचर
- फोटो : AI
1. तय करें वीडियो कंटेंट और कैटेगरी
नए क्रिएटर्स अक्सर यह गलती करते हैं कि वे एक ही चैनल पर कुकिंग, ब्लॉगिंग और टेक सब कुछ एक साथ डालने लगते हैं। यूट्यूब का एल्गोरिदम भ्रमित हो जाता है कि आपका वीडियो किसे दिखाया जाए। अपने चैनल के लिए एक खास टॉपिक चुनें और सिर्फ उसी पर वीडियो बनाएं। अगर आप गेमिंग कर रहे हैं, तो सिर्फ गेमिंग पर ही वीडियो अपलेड करें। इससे आपकी एक टारगेट ऑडियंस बनेगी और यूट्यूब का एल्गोरिदम समझ पाएगा कि आपके वीडियो किन लोगों सजेस्ट करना है।
नए क्रिएटर्स अक्सर यह गलती करते हैं कि वे एक ही चैनल पर कुकिंग, ब्लॉगिंग और टेक सब कुछ एक साथ डालने लगते हैं। यूट्यूब का एल्गोरिदम भ्रमित हो जाता है कि आपका वीडियो किसे दिखाया जाए। अपने चैनल के लिए एक खास टॉपिक चुनें और सिर्फ उसी पर वीडियो बनाएं। अगर आप गेमिंग कर रहे हैं, तो सिर्फ गेमिंग पर ही वीडियो अपलेड करें। इससे आपकी एक टारगेट ऑडियंस बनेगी और यूट्यूब का एल्गोरिदम समझ पाएगा कि आपके वीडियो किन लोगों सजेस्ट करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थंबनेल और टाइटल पर करें काम
- फोटो : AI
2. थंबनेल और टाइटल में करें सुधार
यूट्यूब पर कोई भी वीडियो देखने से पहले यूजर उसका पोस्टर यानी थंबनेल देखता है। अगर आपका थंबनेल बोरिंग है या क्लीयर मैसेज नहीं दे रहा तो कोई क्लिक नहीं करेगा। अपने थंबनेल को आकर्षक और सस्पेंस वाला बनाएं। टाइटल में ऐसे शब्द इस्तेमाल करें जिन्हें लोग सर्च करते हैं। वीडियो के साथ थंबनेल को भी बेहतर बनाने पर काम करें।
YouTube
- फोटो : FREEPIK
3. वीडियो के इंट्रो को बनाएं बेहतर
यूट्यूब पर पहले 5–10 सेकंड बेहद अहम होते हैं। अगर दर्शक आपके वीडियो को शुरू में ही छोड़ देते हैं, तो यूट्यूब उसे प्रमोट करना बंद कर देता है। वीडियो की शुरुआत में लंबी बोरिंग इंट्रो के बजाय सीधे मुद्दे पर आएं। दर्शकों को एक कारण दें कि वे आपके वीडियो के अंत तक क्यों रुकें। आप वीडियो के इंट्रो में हिंट देकर सस्पेंस बना सकते हैं, जिससे व्यूअर्स अंत तक देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे। यह ट्रिक वीडियो को इंट्रस्टिंग बनाती है और व्यूअर्स को बांधे रखने का काम करती है। इससे आपके वीडियो का वॉच टाइम भी बढ़ेगा।
यूट्यूब पर पहले 5–10 सेकंड बेहद अहम होते हैं। अगर दर्शक आपके वीडियो को शुरू में ही छोड़ देते हैं, तो यूट्यूब उसे प्रमोट करना बंद कर देता है। वीडियो की शुरुआत में लंबी बोरिंग इंट्रो के बजाय सीधे मुद्दे पर आएं। दर्शकों को एक कारण दें कि वे आपके वीडियो के अंत तक क्यों रुकें। आप वीडियो के इंट्रो में हिंट देकर सस्पेंस बना सकते हैं, जिससे व्यूअर्स अंत तक देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे। यह ट्रिक वीडियो को इंट्रस्टिंग बनाती है और व्यूअर्स को बांधे रखने का काम करती है। इससे आपके वीडियो का वॉच टाइम भी बढ़ेगा।
विज्ञापन
रेगुलर करें वीडियो अपलोड
- फोटो : AI जनरेटेड
4. रेगुलर अपलोड से बनेगी पहचान
यूट्यूब पर सफलता रातों-रात नहीं मिलती। कई बार क्रिएटर्स 2-3 वीडियो डालकर थक जाते हैं। आपको एक फिक्स शेड्यूल बनाना होगा, जैसे हफ्ते में 2 वीडियो डालने का नियम बना लें। लगातार वीडियो डालने से यूट्यूब को संकेत मिलता है कि आप एक एक्टिव क्रिएटर हैं। इससे धीरे-धीरे आपके पुराने वीडियो भी लोगों के सजेशन में आने लगते हैं।
यूट्यूब पर सफलता रातों-रात नहीं मिलती। कई बार क्रिएटर्स 2-3 वीडियो डालकर थक जाते हैं। आपको एक फिक्स शेड्यूल बनाना होगा, जैसे हफ्ते में 2 वीडियो डालने का नियम बना लें। लगातार वीडियो डालने से यूट्यूब को संकेत मिलता है कि आप एक एक्टिव क्रिएटर हैं। इससे धीरे-धीरे आपके पुराने वीडियो भी लोगों के सजेशन में आने लगते हैं।