{"_id":"6954249ada28be9ffb07b477","slug":"how-to-secure-your-privacy-on-chatgpt-simple-tips-follow-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"ChatGPT: चैटजीपीटी रखता है आपकी हर बात पर नजर! अपनी प्राइवेसी बचाने के लिए तुरंत आजमाएं ये 4 सीक्रेट ट्रिक्स","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
ChatGPT: चैटजीपीटी रखता है आपकी हर बात पर नजर! अपनी प्राइवेसी बचाने के लिए तुरंत आजमाएं ये 4 सीक्रेट ट्रिक्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 31 Dec 2025 08:01 AM IST
विज्ञापन
सार
ChatGPT Privacy Tips: चैटजीपीटी का इस्तेमाल हम सभी अपनी मदद के लिए करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि यह आपकी हर बात याद रखता है? आपके डेटा का इस्तेमाल एआई को ट्रेन करने में होता है। अपनी निजी जानकारी सुरक्षित रखने के लिए ये 4 आसान ट्रिक्स जरूर आजमाएं।
ChatGPT
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
ChatGPT दुनिया का सबसे लोकप्रिय एआई चैटबॉट है, लेकिन इसकी एक आदत है कि यह आपका डेटा बटोरता है। यह ऐसा इसलिए करता है ताकि भविष्य में आपको बेहतर और सटीक जवाब दे सके। हालांकि, चिंता की बात यह है कि आपकी बातचीत का इस्तेमाल एआई मॉडल को और ज्यादा स्मार्ट बनाने की ट्रेनिंग में भी किया जा सकता है। अगर आप नहीं चाहते कि आपकी निजी बातें किसी कंपनी के सर्वर पर हमेशा के लिए दर्ज हो जाएं, तो ये उपाय आपके लिए ही हैं।
1. बिना अकाउंट के करें इस्तेमाल
क्या आप जानते हैं कि ChatGPT को इस्तेमाल करने के लिए हमेशा लॉगिन करना जरूरी नहीं है? अगर आपको कोई बेसिक सवाल पूछना है या कोई छोटा सा काम है, तो बिना अकाउंट बनाए भी आप इसे यूज कर सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि आपकी सर्च हिस्ट्री आपके नाम या ईमेल से लिंक नहीं होगी। हालांकि इसमें कुछ एडवांस फीचर्स नहीं मिलेंगे, लेकिन आपकी प्राइवेसी बरकरार रहेगी।
2. टेंपरेरी चैट का जादू
अगर आपने लॉगिन कर रखा है, तो ChatGPT आपकी सारी हिस्ट्री संभालकर रखता है। लेकिन इसमें एक Temporary Chat का शानदार ऑप्शन मिलता है। जैसे ही आप इसे ऑन करते हैं, चैटबॉट आपकी बातों को रिकॉर्ड करना बंद कर देता है। जैसे ही आप चैट बंद करेंगे, वह बातचीत गायब हो जाएगी। यह ठीक वैसा ही है जैसे ब्राउजजर में इन्कॉग्निटो मोड काम करता है।
3. एआई ट्रेनिंग पर लगाएं लगाम
ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता कि उनकी बातचीत का इस्तेमाल एआई मॉडल को बेहतर बनाने में हो रहा है। इसे रोकने के लिए अपने अकाउंट की Settings में जाएं, फिर Data Controls पर टैप करें। यहां आपको Improve the model for everyone नाम का एक बटन दिखेगा, उसे बस डिसेबल (बंद) कर दें। इसके बाद आपकी जानकारी का इस्तेमाल ट्रेनिंग के लिए नहीं किया जाएगा।
4. इसकी याददाश्त को करें बंद
ChatGPT में एक मेमोरी फीचर होता है, जो आपकी पसंद-नापसंद और पुरानी बातों को याद रखता है। इसे बंद करने के लिए Settings > Personalization में जाएं और फिर Memory सेक्शन को ऑफ कर दें। इससे चैटबॉट हर बार आपसे एक अजनबी की तरह बात करेगा और आपकी पुरानी कोई भी बात उसे याद नहीं रहेगी।
Trending Videos
1. बिना अकाउंट के करें इस्तेमाल
क्या आप जानते हैं कि ChatGPT को इस्तेमाल करने के लिए हमेशा लॉगिन करना जरूरी नहीं है? अगर आपको कोई बेसिक सवाल पूछना है या कोई छोटा सा काम है, तो बिना अकाउंट बनाए भी आप इसे यूज कर सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि आपकी सर्च हिस्ट्री आपके नाम या ईमेल से लिंक नहीं होगी। हालांकि इसमें कुछ एडवांस फीचर्स नहीं मिलेंगे, लेकिन आपकी प्राइवेसी बरकरार रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
2. टेंपरेरी चैट का जादू
अगर आपने लॉगिन कर रखा है, तो ChatGPT आपकी सारी हिस्ट्री संभालकर रखता है। लेकिन इसमें एक Temporary Chat का शानदार ऑप्शन मिलता है। जैसे ही आप इसे ऑन करते हैं, चैटबॉट आपकी बातों को रिकॉर्ड करना बंद कर देता है। जैसे ही आप चैट बंद करेंगे, वह बातचीत गायब हो जाएगी। यह ठीक वैसा ही है जैसे ब्राउजजर में इन्कॉग्निटो मोड काम करता है।
3. एआई ट्रेनिंग पर लगाएं लगाम
ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता कि उनकी बातचीत का इस्तेमाल एआई मॉडल को बेहतर बनाने में हो रहा है। इसे रोकने के लिए अपने अकाउंट की Settings में जाएं, फिर Data Controls पर टैप करें। यहां आपको Improve the model for everyone नाम का एक बटन दिखेगा, उसे बस डिसेबल (बंद) कर दें। इसके बाद आपकी जानकारी का इस्तेमाल ट्रेनिंग के लिए नहीं किया जाएगा।
4. इसकी याददाश्त को करें बंद
ChatGPT में एक मेमोरी फीचर होता है, जो आपकी पसंद-नापसंद और पुरानी बातों को याद रखता है। इसे बंद करने के लिए Settings > Personalization में जाएं और फिर Memory सेक्शन को ऑफ कर दें। इससे चैटबॉट हर बार आपसे एक अजनबी की तरह बात करेगा और आपकी पुरानी कोई भी बात उसे याद नहीं रहेगी।