{"_id":"6954c0009e4ddb0848031256","slug":"google-new-year-2026-doodle-countdown-animation-2025-12-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"New Year 2026: Google ने खास Doodle के साथ शुरू किया नए साल का काउंटडाउन, क्लिक करते ही स्क्रीन पर मनेगा जश्न","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
New Year 2026: Google ने खास Doodle के साथ शुरू किया नए साल का काउंटडाउन, क्लिक करते ही स्क्रीन पर मनेगा जश्न
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 31 Dec 2025 11:47 AM IST
विज्ञापन
सार
Google Doodle 2026: साल 2025 को विदा करने और 2026 का स्वागत करने के लिए गूगल ने एक शानदार डूडल पेश किया है। रंग-बिरंगे गुब्बारों और शानदार एनिमेशन से सजा यह डूडल नए साल के उत्साह को दोगुना कर रहा है।
गूगल का न्यू ईयर डूडल
- फोटो : Google
विज्ञापन
विस्तार
नए साल के जश्न के बीच Google ने न्यू ईयर ईव 2025 के अवसर पर एक खास और आकर्षक डूडल पेश किया है। यह फेस्टिव डूडल दुनियाभर के कई देशों में Google के होमपेज पर दिखाई दे रहा है, जो पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत का खूबसूरत प्रतीक बनकर सामने आया है।
एनिमेशन में दिखा साल बदलने का पल
इस खास डूडल में रंग-बिरंगे गुब्बारे, सजावटी एलिमेंट्स और कंफेटी शामिल हैं, जो जश्न के माहौल को और भी खास बनाते हैं। डूडल के बीचों-बीच एक शानदार एनिमेशन है, जिसमें 2025 धीरे-धीरे बदलकर 2026 बन जाता है। यह दृश्य ठीक उसी पल को दर्शाता है, जब आधी रात को नया साल शुरू होता है।
यह भी पढ़ें: चैटजीपीटी रखता है आपकी हर बात पर नजर! अपनी प्राइवेसी बचाने के लिए तुरंत आजमाएं ये 4 सीक्रेट ट्रिक्स
डूडल के डिस्क्रिप्शन पेज पर Google ने बताया है कि यह एनुअल डूडल दुनियाभर में मनाए जाने वाले न्यू ईयर ईव के उत्सव को समर्पित है। इस दौरान लोग बीते साल को याद करते हैं और दोस्तों व परिवार के साथ नए साल का स्वागत करते हैं। कुछ ही पलों में घड़ी आधी रात का संकेत देती है और 2026 की शुरुआत होती है।
क्लिक करते ही बनेगा जश्न का माहौल
इस डूडल पर क्लिक करने पर यूजर्स एक खास New Year’s Eve पेज पर पहुंच जाते हैं। यहां नीचे की तरफ एक पार्टी पॉपर दिखाई देता है, जिस पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर कंफेटी फैल जाती है और जश्न का माहौल बन जाता है।
यह भी पढ़ें: बिना असली वीडियो डाले सालाना ₹38 करोड़ की कमाई! भारत का ये यूट्यूब चैनल बना सुपरहिट
क्यों खास होते हैं Google Doodles?
Google डूडल्स लंबे समय से खास मौकों, सांस्कृतिक आयोजनों और ऐतिहासिक घटनाओं को सेलिब्रेट करने के लिए बनाए जाते रहे हैं। न्यू ईयर ईव भी ऐसा ही एक मौका है, जिसे लेकर दुनियाभर के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है। गूगल का यह छोटा सा प्रयास लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने और डिजिटल दुनिया में उत्सव का रंग भरने का काम कर रहा है। तो देर किस बात की, आप भी गूगल पर जाएं, डूडल पर क्लिक करें और डिजिटल तरीके से साल 2026 का स्वागत करें।
Trending Videos
एनिमेशन में दिखा साल बदलने का पल
इस खास डूडल में रंग-बिरंगे गुब्बारे, सजावटी एलिमेंट्स और कंफेटी शामिल हैं, जो जश्न के माहौल को और भी खास बनाते हैं। डूडल के बीचों-बीच एक शानदार एनिमेशन है, जिसमें 2025 धीरे-धीरे बदलकर 2026 बन जाता है। यह दृश्य ठीक उसी पल को दर्शाता है, जब आधी रात को नया साल शुरू होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: चैटजीपीटी रखता है आपकी हर बात पर नजर! अपनी प्राइवेसी बचाने के लिए तुरंत आजमाएं ये 4 सीक्रेट ट्रिक्स
डूडल के डिस्क्रिप्शन पेज पर Google ने बताया है कि यह एनुअल डूडल दुनियाभर में मनाए जाने वाले न्यू ईयर ईव के उत्सव को समर्पित है। इस दौरान लोग बीते साल को याद करते हैं और दोस्तों व परिवार के साथ नए साल का स्वागत करते हैं। कुछ ही पलों में घड़ी आधी रात का संकेत देती है और 2026 की शुरुआत होती है।
क्लिक करते ही बनेगा जश्न का माहौल
इस डूडल पर क्लिक करने पर यूजर्स एक खास New Year’s Eve पेज पर पहुंच जाते हैं। यहां नीचे की तरफ एक पार्टी पॉपर दिखाई देता है, जिस पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर कंफेटी फैल जाती है और जश्न का माहौल बन जाता है।
यह भी पढ़ें: बिना असली वीडियो डाले सालाना ₹38 करोड़ की कमाई! भारत का ये यूट्यूब चैनल बना सुपरहिट
क्यों खास होते हैं Google Doodles?
Google डूडल्स लंबे समय से खास मौकों, सांस्कृतिक आयोजनों और ऐतिहासिक घटनाओं को सेलिब्रेट करने के लिए बनाए जाते रहे हैं। न्यू ईयर ईव भी ऐसा ही एक मौका है, जिसे लेकर दुनियाभर के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है। गूगल का यह छोटा सा प्रयास लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने और डिजिटल दुनिया में उत्सव का रंग भरने का काम कर रहा है। तो देर किस बात की, आप भी गूगल पर जाएं, डूडल पर क्लिक करें और डिजिटल तरीके से साल 2026 का स्वागत करें।