सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   GPT-4o Retiring What GPT-5.2 Integration Means Users

ChatGPT: ओपनएआई ने कौन-से पुराने मॉडल को हटाने का लिया फैसला? नए फीचर में यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Sat, 31 Jan 2026 12:21 PM IST
विज्ञापन
सार

GPT-4o Deprecation: एआई की दुनिया में एक बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है। दिग्गज टेक कंपनी OpenAI  ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह अगले महीने से अपने कई पुराने AI मॉडल्स तक पहुंच को बंद कर रही है। जानिए ऐसा कब होगा और इसके पीछे का क्या कारण है?

GPT-4o Retiring What GPT-5.2 Integration Means Users
चैट जीपीटी - फोटो : chat gpt
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओपनएआई के अनुसार, वर्तमान में 99.9% उपयोगकर्ता पहले ही GPT-5.2 पर शिफ्ट हो चुके हैं। जिसे देखते हुए कंपनी ने 13 फरवरी से चैटजीपीटी में GPT-4o, GPT-4.1, GPT-4.1 mini और OpenAI o4-mini मॉडल्स हटाने का फैसला लिया है। कंपनी का मानना है कि पुराने मॉडल्स को बनाए रखने के बजाय संसाधन को उन मॉडल्स पर खर्च करना बेहतर होगा, जिनका ज्यादातर लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है जब जीपीटी-4o को हटाने की कोशिश की गई है। इसके पहले भी ऐसा प्रयास हो चुका है, लेकिन उपयोगकर्ताओं के विरोध के कारण इसे फिर से लाना पड़ा, पर इस बार कंपनी ने इसे स्थायी रूप से बंद करने का मन बना लिया है। 

Trending Videos

कहां-कहां होंगे बदलाव?

ओपनएआई केवल मॉडल की क्षमता ही नहीं, बल्कि उसके व्यवहार को भी बदल रही है। ऐसे में नए जीपीटी-5.2 मॉडल में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। कंपनी के अनुसार पर्सनैलिटी और टोन में चेंजेस होंगे, इसमें चैटबॉट के जवाबों को अब यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
  • क्रिएटिव सपोर्ट: रचनात्मक लेखन और जटिल आइडियाज के लिए पहले से बेहतर एल्गोरिदम मिलेगा। जिसके बाद आउटपुट अधिक सटीक और बेहतरीन होगाद्ध 
  • अनावश्यक रिफ्यूजल्स में कमी: अक्सर एआई सुरक्षा के नाम पर उत्तर देने से मना कर देता था, जिसे अब ठीक किया जा रहा है। जिसके बाद संभावना है कि यूजर को इसका भी जवाब मिले। 
  • 18+ मोड: कंपनी जल्द ही वयस्कों को वयस्क मानने के सिद्धांत पर एक नया मोड लाएगी, जो उचित सुरक्षा मानकों के साथ अधिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान करेगा।

पुराने ChatGPT मॉडल्स पर आपकी चैट का क्या होगा?

13 फरवरी 2026 तक यूजर्स पुराने मॉडल्स के साथ बातचीत जारी रख सकते हैं। इसके बाद, पुरानी सभी चैट्स को ऑटोमैटिकली जीपीटी-5.2 पर रूट (Route) कर दिया जाएगा। इमेज जनरेशन के लिए भी अब GPT-5 फैमिली  के मॉडल्स का ही सहारा लिया जाएगा। आम यूजर्स के लिए भले ही ये मॉडल्स बंद हो रहे हों, लेकिन डेवलपर्स के लिए एपीआई (Application Programming Interface) के जरिए इनकी पहुंच फिलहाल बनी रहेगी। ओपनएआई ने स्पष्ट किया है कि एपीआई रिटायरमेंट से पहले पर्याप्त समय और नोटिस दिया जाएगा, जिससे डेवलपर्स अपने एप्लिकेशन्स को अपडेट कर सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed