{"_id":"6888745fbc1289666b0d5856","slug":"grok-to-get-text-to-video-generation-feature-in-october-2025-07-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Grok: ग्रोक से भी बना सकेंगे एआई वीडियो, दीवाली में एलन मस्क देंगे तोहफा","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Grok: ग्रोक से भी बना सकेंगे एआई वीडियो, दीवाली में एलन मस्क देंगे तोहफा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 29 Jul 2025 12:58 PM IST
सार
Imagine फीचर को Aurora इंजन पर तैयार किया गया है, जो तेज और प्रभावी वीडियो जनरेशन की सुविधा देगा। उपयोगकर्ता केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट (कमांड) के जरिए वीडियो और ऑडियो तैयार कर सकेंगे, वो भी इंस्टेंट।
विज्ञापन
Grok 4
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एलन मस्क के स्वामित्व वाले Grok प्लेटफॉर्म पर अब जल्द ही टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेशन फीचर लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह नई सुविधा अक्टूबर 2025 में रोलआउट की जाएगी। एलन मस्क ने खुद इस घोषणा को X (पूर्व में ट्विटर) पर रीपोस्ट करते हुए लिखा, "अब आप Grok पर वीडियो जेनरेट कर सकेंगे। @Grokapp को डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें।"
Imagine फीचर और Aurora इंजन से होगी ताकत
Grok के आधिकारिक अकाउंट ने इस नए फीचर की विस्तृत जानकारी साझा की है। यह टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेशन फीचर “Imagine” नामक टूल के जरिए काम करेगा। Imagine फीचर को Aurora इंजन पर तैयार किया गया है, जो तेज और प्रभावी वीडियो जनरेशन की सुविधा देगा। उपयोगकर्ता केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट (कमांड) के जरिए वीडियो और ऑडियो तैयार कर सकेंगे, वो भी इंस्टेंट।
विज्ञापन
विज्ञापन
Super Grok यूजर्स को पहले मिलेगा एक्सेस
कंपनी ने बताया है कि इस फीचर की अर्ली एक्सेस केवल Super Grok सब्सक्राइबर्स को दी जाएगी। यह एक पेड सब्सक्रिप्शन है जिसकी कीमत $30 प्रति माह है। इच्छुक यूजर्स को Grok की स्टैंडअलोन ऐप डाउनलोड करके, Super Grok के लिए सब्सक्राइब करना होगा और वेटलिस्ट में शामिल होना होगा। इस फीचर के आने के बाद ग्रोक का मुकाबला गूगल वीओ 3 और चैटजीपीटी सोरा से होगा।