सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Hackers stealing emails and private messages from dating apps websites report

Cyber Alert: डेटिंग वेबसाइट का करते हैं इस्तेमाल, तो रहें सावधान, हैकर्स पढ़ रहे आपकी प्राइवेट चैट!

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Sat, 29 Apr 2023 02:51 PM IST
सार

Dating apps Data breach:  हैकर्स डेटिंग वेबसाइटों से यूजर्स के ईमेल एड्रेस, डायरेक्ट मैसेज और अन्य व्यक्तिगत डाटा की जानकारी चुरा रहे हैं।

विज्ञापन
Hackers stealing emails and private messages from dating apps websites report
Dating apps Data breach - फोटो : iStock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Data breach: यदि आप भी डेटिंग (Dating) एप या वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है। साइबर चोर अब यूजर्स का डाटा चोरी करने के लिए डेटिंग वेबसाइटों का इस्तेमाल कर रहे हैं। डाटा उल्लंघन विशेषज्ञ ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हैकर्स डेटिंग वेबसाइटों से यूजर्स के ईमेल एड्रेस, डायरेक्ट मैसेज और अन्य व्यक्तिगत डाटा की जानकारी चुरा रहे हैं। बता दें कि हाल ही में देश का सबसे बड़ा डाटा लीक का भंडाफोड़ हुआ था।

Trending Videos

इन वेबसाइट का डाटा हुआ लीक

टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते की शुरुआत में ही डाटा ब्रीच अलर्टिंग वेबसाइट हैव आई बीन प्वॉड के संस्थापक और अनुरक्षक ट्रॉय हंट को सतर्क किया गया था कि हैकर्स ने दो डेटिंग वेबसाइटों, सिटीजर्क (CityJerks) और ट्रूकॉलर सकर (TruckerSucker) का डाटा लीक किया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

पासवर्ड तक पहुंच सकते हैं हैकर्स

हंट ने बताया कि उसने चुराए गए डाटा का विश्लेषण किया और उस डाटा में यूजर्स नेम, ईमेल एड्रेस, पासवर्ड, प्रोफाइल फोटो, लिंग, यूजर्स की जन्मतिथि, उनके शहर और राज्य, उनके आईपी पते और जीवनी तक शामिल थी। इसके अलावा ट्रॉय ने पाया कि चुराए गए पासवर्ड को एक कमजोर  एल्गोरिथ्म का उपयोग करके एन्क्रिप्ट किए गए थे, जो संभावित रूप से तोड़ा जा सकता है और हैकर्स वास्तविक पासवर्ड तक आसानी से पहुंच सकते हैं। 

हैकिंग फोरम पर बिक्री के लिए उपलब्ध था डाटा

एक अज्ञात स्रोत ने हंट को उल्लंघन के बारे में सचेत किया था और दावा किया था कि डाटा को हैकिंग फोरम पर विज्ञापित भी किया गया था। सिटीजर्क और ट्रूकॉलर सकर दोनों से चुराए गए डाटा को फोरम पर विज्ञापित किया जा रहा था। दावा है कि चोरी किए गए डाटा में ट्रूकॉलर डाटाबेस में 8,000 यूजर्स की जानकारी थी, जबकि सिटीजर्क डाटाबेस में 77,000 यूजर्स का डाटा था।
 

दोनों डेटिंग वेबसाइटें मुख्य रूप से LGBTQ+ समुदाय की जरूरतों को पूरा करती हैं। हंट के अनुसार, चुराए गए डाटा में यूजर्स की निजी चैट भी शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल संभावित ब्लैकमेल या पहचान की चोरी के प्रति संवेदनशील हो जाता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed