Cyber Alert: डेटिंग वेबसाइट का करते हैं इस्तेमाल, तो रहें सावधान, हैकर्स पढ़ रहे आपकी प्राइवेट चैट!
Dating apps Data breach: हैकर्स डेटिंग वेबसाइटों से यूजर्स के ईमेल एड्रेस, डायरेक्ट मैसेज और अन्य व्यक्तिगत डाटा की जानकारी चुरा रहे हैं।
विस्तार
Data breach: यदि आप भी डेटिंग (Dating) एप या वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है। साइबर चोर अब यूजर्स का डाटा चोरी करने के लिए डेटिंग वेबसाइटों का इस्तेमाल कर रहे हैं। डाटा उल्लंघन विशेषज्ञ ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हैकर्स डेटिंग वेबसाइटों से यूजर्स के ईमेल एड्रेस, डायरेक्ट मैसेज और अन्य व्यक्तिगत डाटा की जानकारी चुरा रहे हैं। बता दें कि हाल ही में देश का सबसे बड़ा डाटा लीक का भंडाफोड़ हुआ था।
इन वेबसाइट का डाटा हुआ लीक
टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते की शुरुआत में ही डाटा ब्रीच अलर्टिंग वेबसाइट हैव आई बीन प्वॉड के संस्थापक और अनुरक्षक ट्रॉय हंट को सतर्क किया गया था कि हैकर्स ने दो डेटिंग वेबसाइटों, सिटीजर्क (CityJerks) और ट्रूकॉलर सकर (TruckerSucker) का डाटा लीक किया था।
पासवर्ड तक पहुंच सकते हैं हैकर्स
हंट ने बताया कि उसने चुराए गए डाटा का विश्लेषण किया और उस डाटा में यूजर्स नेम, ईमेल एड्रेस, पासवर्ड, प्रोफाइल फोटो, लिंग, यूजर्स की जन्मतिथि, उनके शहर और राज्य, उनके आईपी पते और जीवनी तक शामिल थी। इसके अलावा ट्रॉय ने पाया कि चुराए गए पासवर्ड को एक कमजोर एल्गोरिथ्म का उपयोग करके एन्क्रिप्ट किए गए थे, जो संभावित रूप से तोड़ा जा सकता है और हैकर्स वास्तविक पासवर्ड तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
हैकिंग फोरम पर बिक्री के लिए उपलब्ध था डाटा
एक अज्ञात स्रोत ने हंट को उल्लंघन के बारे में सचेत किया था और दावा किया था कि डाटा को हैकिंग फोरम पर विज्ञापित भी किया गया था। सिटीजर्क और ट्रूकॉलर सकर दोनों से चुराए गए डाटा को फोरम पर विज्ञापित किया जा रहा था। दावा है कि चोरी किए गए डाटा में ट्रूकॉलर डाटाबेस में 8,000 यूजर्स की जानकारी थी, जबकि सिटीजर्क डाटाबेस में 77,000 यूजर्स का डाटा था।
दोनों डेटिंग वेबसाइटें मुख्य रूप से LGBTQ+ समुदाय की जरूरतों को पूरा करती हैं। हंट के अनुसार, चुराए गए डाटा में यूजर्स की निजी चैट भी शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल संभावित ब्लैकमेल या पहचान की चोरी के प्रति संवेदनशील हो जाता है।