सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   how to check if your pan card is being misused and steps to report it

PAN Card: कोई और तो इस्तेमाल नहीं कर रहा आपका PAN कार्ड? जानिए पता लगाने का तरीका

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Mon, 10 Nov 2025 04:24 PM IST
सार

पैन कार्ड हमारी पहचान और आर्थिक सुरक्षा से जुड़ा अहम दस्तावेज है, लेकिन साइबर अपराधी अब इसका दुरुपयोग कर फर्जी बैंक अकाउंट और लोन ले रहे हैं। अगर आपको शक है कि कोई आपका PAN कार्ड इस्तेमाल कर रहा है, तो ऐसे करें जांच और बचाव।

विज्ञापन
how to check if your pan card is being misused and steps to report it
पैन कार्ड स्कैम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में PAN कार्ड (Permanent Account Number) केवल एक पहचान पत्र नहीं, बल्कि आर्थिक लेनदेन से जुड़ा जरूरी दस्तावेज है। बैंक खाता खोलने से लेकर टैक्स फाइल करने, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन और लोन प्रक्रिया तक, हर वित्तीय काम में PAN कार्ड की जरूरत पड़ती है।
Trending Videos


हालांकि, जितनी इसकी अहमियत बढ़ी है, उतना ही इसका गलत इस्तेमाल भी बढ़ गया है। साइबर ठग अब PAN कार्ड की जानकारी चुराकर फर्जी बैंक खाते खोल रहे हैं, नकली लोन ले रहे हैं और टैक्स धोखाधड़ी जैसे मामलों में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


कैसे जानें कि आपका PAN कार्ड किसी और के पास तो नहीं?
अगर आपको शक है कि कोई आपका PAN कार्ड गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहा है, तो इसका पता लगाना बहुत आसान है। इसके लिए आप अपने नाम पर चल रहे लोन और क्रेडिट अकाउंट्स की जांच करें। सबसे आसान तरीका है कि आप अपना क्रेडिट स्कोर (Credit Score) चेक करें।

आजकल PhonePe, Google Pay या Paytm जैसे एप्स पर आप आसानी से यह जानकारी देख सकते हैं। बस एप में “Credit Score” टाइप करें, मांगी गई जानकारी भरें, और कुछ ही सेकंड में आपके PAN से जुड़े सभी रिकॉर्ड्स स्क्रीन पर दिखाई देंगे। अगर इनमें किसी अनजान लोन या खाते का नाम दिखे, तो समझ लीजिए कि आपका PAN कार्ड गलत हाथों में चला गया है।

अगर PAN कार्ड का दुरुपयोग हो गया हो तो क्या करें?
यदि जांच में कोई संदिग्ध जानकारी या ट्रांजैक्शन मिले, तो तुरंत अपने बैंक और क्रेडिट ब्यूरो (जैसे CIBIL) को इसकी सूचना दें। साथ ही, आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करें और PAN के दुरुपयोग की रिपोर्ट दर्ज कराएं।

यदि रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं मिलती, तो निश्चिंत रहें कि आपका PAN कार्ड फिलहाल सुरक्षित है। लेकिन यह भी याद रखें कि केवल PAN कार्ड को सुरक्षित रखना काफी नहीं है, बल्कि उसकी नियमित जांच करना भी जरूरी है ताकि किसी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed