{"_id":"650d32b42e4fb47a2e000905","slug":"i-think-it-is-a-tremendous-day-it-is-a-big-milestone-says-r-chandrashekar-over-micron-first-plant-2023-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Micron Plant: सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से होगी नई क्रांति, यह एक जबरदस्त दिन, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Micron Plant: सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से होगी नई क्रांति, यह एक जबरदस्त दिन, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Fri, 22 Sep 2023 11:53 AM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जनवरी 2022 में पीएम मोदी ने ग्लोबल सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम में भारत के लिए अपना दृष्टिकोण रखा।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में भारत नया इतिहास लिखने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक जबरदस्त दिन है, यह एक बड़ा मील का पत्थर है। दरअसल, अमेरिका का माइक्रोन टेक्नोलॉजी गुजरात में अपना पहला प्लांट स्थापित कर रहा है। कल यानी शनिवार को इसका भूमि पूजन हो रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
पीएम मोदी की तारीफ की
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जनवरी 2022 में पीएम मोदी ने ग्लोबल सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम में भारत के लिए अपना दृष्टिकोण रखा। उन्होंने कहा, "वह चाहते थे कि दशकों से हमारे देश द्वारा अवसरों को गंवाने और सेमीकंडक्टर में अपनी पहचान बनाने में असफल रहने के बाद भारत तेजी से आगे बढ़े। 15 महीने का समय, आज हम सेमीकंडक्टर की दुनिया में सबसे बड़े नामों में से एक को देख रहे हैं - यूएस का माइक्रोन गुजरात में अपना पहला प्लांट स्थापित कर रहा है। मुझे लगता है कि यह एक जबरदस्त दिन है, यह एक बड़ा मील का पत्थर है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि कि सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को लेकर माइक्रोन द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि भारत आज ग्लोबल सप्लाई चैन में एक बहुत भरोसेमंद केंद्र का प्रतिनिधित्व करता है। भारत उनके प्रोडक्ट के लिए एक बड़ा बाजार है और जी20 शिखर सम्मेलन के बाद चिप निर्माताओं को पता है कि देश में सेमीकंडक्टर प्लांट विश्वसनीय, निर्बाध तरीके से दुनिया की मांगों को पूरा करेगा। माइक्रोन टेक्नोलॉजी द्वारा भारत में सरकार की मदद से एक नई सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग सुविधा के निर्माण के लिए 825 मिलियन डॉलर तक निवेश करने की संभावना है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2.75 अरब डॉलर के संयुक्त निवेश से अगले पांच वर्षों में लगभग 5,000 प्रत्यक्ष नौकरियां पैदा करने और 15,000 सामुदायिक नौकरी के अवसर प्रदान करने का अनुमान है। इससे पहले गांधीनगर में सेमीकॉनइंडिया 2023 में उन्होंने कहा था कि हम देश के सेमीकंडक्टर क्षेत्र की वृद्धि में तेजी लाने के लिए लगातार नीतिगत सुधार कर रहे हैं।