{"_id":"696a358e085e6de5f807cb1b","slug":"india-blocks-242-illegal-betting-gambling-websites-online-gaming-act-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"सट्टेबाजी के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 वेबसाइट्स ब्लॉक, अब तक 7,800 से ज्यादा पर गिरी गाज","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
सट्टेबाजी के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 वेबसाइट्स ब्लॉक, अब तक 7,800 से ज्यादा पर गिरी गाज
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 16 Jan 2026 06:28 PM IST
विज्ञापन
सार
Action On Online Gambling Websites: ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के खिलाफ सरकार ने सख्त रुख आपनाते हुए आज 242 अवैध वेबसाइट लिंक ब्लॉक कर दिया है। ऑनलाइन गेमिंग एक्ट लागू होने के बाद कार्रवाई तेज हुई है, जिसका मकसद नागरिकों को आर्थिक और सामाजिक नुकसान से बचाना है।
कई सट्टेबाजी वेबसाइट्स पर प्रतिबंध
- फोटो : एडोव
विज्ञापन
विस्तार
भारत सरकार ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आज 242 गैरकानूनी वेबसाइट लिंक ब्लॉक कर दिए हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह कदम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए फैल रहे गैरकानूनी बेटिंग (जुए) पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है।
सरकार का कहना है कि अब तक कुल 7,800 से ज्यादा अवैध सट्टेबाजी और जुए से जुड़ी वेबसाइट्स को बंद किया जा चुका है। खास बात यह है कि ऑनलाइन गेमिंग एक्ट लागू होने के बाद इन प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कार्रवाई की रफ्तार काफी तेज हुई है।
सरकारी सूत्रों ने साफ किया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम यूजर्स, खासकर युवाओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी, वित्तीय नुकसान और लत जैसी समस्याओं से बचाना है। अवैध प्लेटफॉर्म्स पर नियंत्रण के लिए टेक्नोलॉजी और कानून दोनों का सहारा लिया जा रहा है।
सरकार ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में भी ऐसे प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े किसी भी गैरकानूनी कंटेंट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Trending Videos
सरकार का कहना है कि अब तक कुल 7,800 से ज्यादा अवैध सट्टेबाजी और जुए से जुड़ी वेबसाइट्स को बंद किया जा चुका है। खास बात यह है कि ऑनलाइन गेमिंग एक्ट लागू होने के बाद इन प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कार्रवाई की रफ्तार काफी तेज हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकारी सूत्रों ने साफ किया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम यूजर्स, खासकर युवाओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी, वित्तीय नुकसान और लत जैसी समस्याओं से बचाना है। अवैध प्लेटफॉर्म्स पर नियंत्रण के लिए टेक्नोलॉजी और कानून दोनों का सहारा लिया जा रहा है।
सरकार ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में भी ऐसे प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े किसी भी गैरकानूनी कंटेंट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।