{"_id":"691db6be8e2ec4ebb50e09e7","slug":"india-new-e-passport-equipped-rfid-chip-arrived-how-long-old-passports-remain-valid-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"EPassport India: आ गया भारत का नया ई-पासपोर्ट, RFID चिप से लैस, जानिए पुराने पासपोर्ट कब तक रहेंगे मान्य","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
EPassport India: आ गया भारत का नया ई-पासपोर्ट, RFID चिप से लैस, जानिए पुराने पासपोर्ट कब तक रहेंगे मान्य
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Wed, 19 Nov 2025 06:20 PM IST
सार
ePassport India: भारत ने नया चिप-आधारित ई-पासपोर्ट जारी करना शुरू कर दिया है। इससे सुरक्षा बढ़ेगी और एयरपोर्ट पर वेरिफिकेशन तेज होगा। अच्छी बात यह है कि जिन लोगों के पास अभी पुराना पासपोर्ट है, वह उसकी एक्सपायरी तक पूरी तरह वैध रहेगा।
विज्ञापन
नए पासपोर्ट में मिलेगें हाइटेक फीचर।
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
भारत सरकार ने देश में नया ई-पासपोर्ट लॉन्च कर दिया है। यह पासपोर्ट पुराने पासपोर्ट की तरह ही दिखेगा, लेकिन इसके अंदर एक रेडियो-आवृत्ति पहचान (RFID) चिप लगी होगी। इस चिप में आपका फोटो, बायोमेट्रिक और अन्य जरूरी जानकारी सुरक्षित तरह से स्टोर रहेगी।
Trending Videos
सरकार ने बताया कि ई-पासपोर्ट से एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन चेक का समय कम होगा। चिप को स्कैन करते ही यात्री की पहचान तुरंत मिल जाएगी। इसके अलावा इस पासपोर्ट में कई नई सिक्योरिटी फीचर्स जोड़ी गई हैं, जिससे नकली पासपोर्ट बनाना मुश्किल होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े: Cloud Service: क्लाउड सर्विस क्या है, जिसके डाउन होने से लाखों वेबसाइट पड़ जाती हैं ठप?
फिलहाल देश के कुछ बड़े शहरों में ई-पासपोर्ट जारी होना शुरू हो गया है और आने वाले समय में यह पूरे भारत में लागू कर दिया जाएगा। मई 2025 से शुरू हुए पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम वर्जन 2.0 (PSP V2.0) के तहत मई 2035 से सभी नए पासपोर्ट सिर्फ और सिर्फ ई-पासपोर्ट ही जारी किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े: Massive Password Leak: 1.3 अरब पासवर्ड ऑनलाइन हुए लीक, जानें आपका पासवर्ड भी खतरे में है या नहीं?
पुराने पासपोर्ट का क्या होगा?
सरकार ने साफ कहा है कि जिन लोगों के पास अभी पुराना पासपोर्ट है, वह अपनी एक्सपायरी तक मान्य रहेगा। लोगों को इसे अभी बदलने की जरूरत नहीं है। जब पासपोर्ट की वैधता खत्म होगी और आप रिन्यू कराने जाएंगे, तब आपको नया ई-पासपोर्ट मिलेगा।सरकार पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम V2.0 के तहत पूरे सिस्टम को अपडेट कर रही है, जिसमें ऑनलाइन प्रक्रिया, डिजिटल वेरिफिकेशन और AI-आधारित सुविधाएं भी शामिल हैं।