सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Indian Government launched global AI contest for women with 25 lakh prize

AI: सरकार ने महिलाओं के लिए ग्लोबल एआई प्रतियोगिता शुरू की; इनाम 25 लाख, जानें कहां और कैसे कर सकते हैं आवेदन

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Sat, 08 Nov 2025 05:35 PM IST
सार

भारत सरकार ने महिलाओं के लिए 'एआई बाय हर ग्लोबल इंपैक्ट प्रतियोगिता' की शुरुआत की है, जिसमें महिला इनोवेटर्स को एआई समाधान डिजाइन करने होंगे। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाली महिला को 25 लाख रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा।

 

विज्ञापन
Indian Government launched global AI contest for women with 25 lakh prize
एआई - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत सरकार ने महिलाओं के लिए 'एआई बाय हर ग्लोबल इंपैक्ट प्रतियोगिता' की शुरुआत की है, जिसमें महिला इनोवेटर्स को ऐसे एआई सॉल्यूशंस डिजाइन करने होंगे जो समाज के लिए फायदेमंद हों और आसानी से लागू किए जा सकें।

Trending Videos

क्या है 'एआई बाय हर ग्लोबल इंपैक्ट प्रतियोगिता' प्रतियोगिता?

ये एक इंटरनेशनल प्रतियोगिता है जो महिलाओं के जरिए लीड किए गए एआई प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करेगी। इसका उद्देश्य लैंगिक समानता, समावेशी नवाचार और सामाजिक प्रभाव को बढ़ावा देना है। ये प्रतियोगिता इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 से जुड़ा है, जो 19 से 20 फरवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

कौन कर रहा है आयोजन?

इस पहल को MyGov India, MeitY (इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) और इंडियाएआई मिलकर आयोजित कर रहे हैं। इसमें दुनिया भर की इनोवेटर्स, शोधकर्ता और उद्यमी महिलाएं एआई आधारित समाधान प्रस्तुत कर सकती हैं। इसका उद्देश्य है कि वास्तविक दुनिया की समस्याओं का समाधान निकले और बड़े पैमाने पर उसे उपयोग में लाया जा सके।

प्रतियोगिता में अव्वल आने वाली महिला को मिलेंगे 25 लाख रुपए का नगद पुरस्कार

प्रतियोगिता में अव्वल आने वाली महिला को 25 लाख रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा। जो महिलाएं टॉप 10 में जगह बनाएंगी उन्हें सदस्यता, वैश्विक एक्सपोजर और इंडियाएआई समिट में प्रायोजित भागीदारी मिलेगी। प्रतियोगिता में टॉप 30 में जगह बनाने वाली महिलाएं अपने एआई समाधान नीति निर्माताओं, वैश्विक विशेषज्ञ और निवेशकों को प्रस्तुत करेंगी।

आवेदन के लिए क्या है पात्रता?

इस प्रतियोगिता का हिस्सा दुनिया की कोई भी महिला बन सकती है। बस शर्त इतनी सी है कि टीम में 3 लोग तक होने चाहिए, जिनमें कम से कम 2 महिलाएं होनी चाहिए। प्रतियोगिता के लिए टीम लीडर को संस्थापक, सह संस्थापक, सीईओ, सीटीओ या प्रोडक्ट/टर्मिनल लीड जैसी लीडरशिप रोल में होना चाहिए। स्टार्टअप्स, MSMEs, अनुसंधान संस्थान, गैर-लाभकारी संगठन और सार्वजनिक संगठन आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगिता में कॉन्सेप्ट-स्टेज आइडियाज नहीं, सिर्फ पायलट-रेडी या तैनाती योग्य एआई समाधान ही स्वीकार होंगे। कामकाजी पेशेवरों को अपने नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देना होगा।

प्रविष्टियां छह श्रेणियों में आमंत्रित हैं:

  • कृषि में प्रिसिजन फार्मिंग, कीट नियंत्रण, रिसोर्स ऑप्टिमाइजेशन के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं।

  • साइबर सुरक्षा और डिजिटल वेलबीइंग में गोपनीयता, विश्वास, ऑनलाइन सुरक्षा के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं।

  • शिक्षा में सुलभ और बहुभाषी शिक्षण मॉडल के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं।

  • हेल्थकेयर में निदान समर्थन, टेलीमेडिसिन, डाटा आधारित भविष्यवाणियों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं।

  • ऊर्जा और जलवायु में स्वच्छ ऊर्जा और उत्सर्जन की निगरानी के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं।

  • वाइल्डकार्ड/ओपन इनोवेशन में अंतःविषय या क्रॉस सेक्टर एआई समाधान के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं।

प्रतियोगिता के लिए जरूरी तारीखें

अक्तूबर 2025 से MyGov पोर्टल पर आवेदन शुरू होंगे। पहला राउंड अक्तूबर से नवंबर 2025 के बीच होगा। प्रतियोगिता की प्रस्तुति और बूटकैंप नवंबर से दिसंबर 2025 के बीच आयोजित होंगे। अंतिम प्रस्तुति और विजेताओं की घोषणा इंडियाएआई इंपैक्ट समिट 2026 में होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed